Free Disabled Wheelchairs From CSC Govt पंजीकरण: दिव्यांगों के चेहरे पर खुशी लाने के लिए! भारतीय क्रतिम अंग निर्माण निगम व CSC ने मिलकर एक शुरुआत की है! अब CSC में होंगे दिव्यांगों के रजिस्ट्रेशन, CSC ALMICO Divyang Wheelchair Registration!
CSC से दिव्यांग जन करवा पायेंगे निःशुल्क रजिस्ट्रेशन
दूर गांवों में रहने वाले दिव्यांग जनों तक क्रतिम अंग एवं उपकरण पहुचाने के लिए CSC के साथ एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है! दिव्यांग जन Common Servise Center में जा के क्रतिम अंग व उपकरण के लिए Free Registration करवा सकते हैं! इसके बाद एलिम्को उन्हें क्रतिम उपकरण Free में उपलब्ध करवाएंगे!
सभी Vles को नोटिस किया जा रहा है! की भारत सरकार के उपक्रम ALIMCO बनाने वाली कंपनी के माध्यम से UP में दिव्यांग एवं वयोवृद्ध को क्रतिम अंग एवं सहायक उपकरणों का फ्री वितरण किया जायेगा!लाभार्थी का पंजीकरण CSC के माध्यम से किया जायेगा!
Elegibility
वयोवृद्ध की आयु 60 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए!
दिव्यांग 40 % से कम नहीं होना चाहिए!
लाभार्थी की आय 15000 Rs से ज्यादा नहीं होनी चाहिए!
Important Documents
वोटर कार्ड
बैंक पासबुक
आधार कार्ड
लाभार्थी का फोटो
लाभार्थी का पूरा पता पिन कोड के साथ
मोबाइल नंबर OTP के लिए
लाभार्थी का इनकम सर्टिफिकेट
Types of disability
Cerebral Palsy
Blindness
Low Vision
Hearing Impairment
Leprosy – Cured
Loco Motor Disability
Intellectual Disability
Conission Structer Of CSC Vle
हर सफल पंजीकरण पर 40 Rs का भुगतान आपके Digipay Wallet में किया जायेगा! संलग्न सहयोग के लिए निम्न डाक्यूमेंट्स संलग्न है-
आय प्रमाण पत्र बनने हेतु सैंपल
पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया
Registration link https://alimco.csc-services.in/
अन्य जानकरी और सहयोग के लिए District CSC Team से संपर्क करें!
जिला प्रबंधक ने बताया की कण की मशीन, व्हील चेयर, ट्राई साइकिल, व क्रतिम अंगों के लिए! एक CSC के द्वारा प्राप्त आवेदनों पर दिव्यांग जनों को ALISCO द्वारा उपकरण उपलब्ध कराये जायेंगे!