Fastag
Fastag: दोस्तों यह एक फ्रीक्वेंसी आईडेंटिफिकेशन टैग (RFID) गाड़ी के विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है! जो आपको बैंक अकाउंट या फिर आपके वॉलेट से जुड़ा रहता है! Fastag के द्वारा जब भी गाड़ी टोल प्लाजा क्रॉस करती है! तो एक स्कैनर के जरिए ही Fastag Account से भुगतान हो जाता है! वहां पर आपको रूककर या कैश के रूप में टोल टैक्स नहीं चुकाना पड़ता है!
Useful Devices for CSC Center
1 जनवरी से सरकार हाइवे पर टोल चुकाने के लिए Fastag को अनिवार्य करने जा रही है! सरकार 100% टोल टैक्स इलेक्ट्रानिक माध्यम से ही लेना चाहती है! और इसको ध्यान में रखते हुए देशभर में नेशनल हाइवे पर टोल प्लाजा अब Fastag के जरिये ही भुगतान राशि लेगा!
Fastag Kya hai
अगर आप सड़क मार्ग के जरिये नेशनल हाइवे या फिर दो प्रमुख शहरो के बीच यात्रा करते है! तो आपको यकीनन टोल प्लाजा पर फास्टैग के बोर्ड पिछले कुछ समय में देखे होंगे! सड़क परिवहन और हाइवे मंत्रालय ने 1 जनवरी से टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों के लिए Fastag अनिवार्य करने की पुष्टि कर दी है! हालाँकि मंत्रालय ने पिछले साल इसे अनिवार्य किए जाने के साथ ही यात्रियों को टोल पर कैश भुगतान की सुविधा भी दी गई थी!
कब से लागू होगा Fastag
दोस्तों मोदी सरकार ने सभी चार पहिया वाहनों के लिए 1 जनवरी 2021 से Fastag को अनिवार्य कर दिया है! भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है! जिसमे 1 जनवरी से सभी चार पहियों वाले वाहनों के लिए फास्टैग को अनिवार्य कर दिया गया है! यह पुराने वाहनों के साथ M और N कैटेगरी के मोटर वाहनों पर भी लागू होगा! जिनकी बिक्री 1 दिसम्बर 2017 से पहले हुई है!
कहाँ से ले सकते है Fastag
भारत में बहुत सारे सरकारी बैंक है! जिसके माध्यम से आप Fastag ले सकते है! या फिर Fastag आप टोल प्लाजा पर जाकर भी ले सकते है! यहाँ तक कि Fastag लेने के लिए आप Paytm और Amozon जैसे ऑनलाइन साइड का प्रयोग भी कर सकते है! सबसे आसान यह रहेगा! कि आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर के पास जाएँ! और वहां से एक फास्ट टैग स्टीकर के लिए आवेदन कर दें! Fastag Sticker बनकर आपके घर पर पहुँच जाएगा!
Fastag कैसे काम करता है / How Fastag For Electronic Toll Collection Works
फास्ट टैग स्टीकर Fastag Sticker आपके वाहन के विंडस्क्रीन पर लगा रहता है! क्योंकि यह एक रेडियो फ्रिकवेंसी आईडेंटिफिकेशन टैग (RFID Tag) होता है! जिस वजह से आपकी गाड़ी जब भी टोल प्लाजा के पास जाती है! तो वहां पर फास्ट टैग रीडर लगा होता है! और इस रीडर के द्वारा आपके Fastag के स्टीकर (Fastag Sticker) को स्कैन किया जाता है! और स्कैन करने के बाद आपके फास्टटैग सिस्टम से टोल टैक्स का भुगतान खुद ब खुद हो जाता है! यह प्रक्रिया काफी तेज होती है! जिसके कारण आपको अपनी गाड़ी टोल प्लाजा के पास केवल धीमी करनी होती है! बल्कि आपको रूकना भी नहीं पड़ता है! चुकी फास्टटैग से या तो आपका बैंक अकाउंट लिंक होता है! या फिर आपका वॉलेट से रकम काट ली जाती है! फास्ट टैग की वॉलेट में रकम खत्म होने के बाद आप इसे पुनः रिचार्ज भी कर सकते है!
Benefits Of Fastag / Fastag के फायदे
- फास्टटैग सिस्टम के आ जाने से कैशलेस ट्रांजैक्शन में काफी बढ़ोतरी होगी!
- साथ ही बहुत सारी टोल प्लाजा पर मनमानी चार्ज लिया जाता था! फास्ट टैग के आ जाने से यह समस्या भी दूर हो जाएगी!
- चुकी फास्टटैग की बदौलत टोल प्लाजा से काफी जल्दी गुजरा जा सकता है! तो ऐसे में इंतजार की समस्या भी दूर हो जाएगी! और पेट्रोल डीजल की भी बचत होगी!
- फास्टटैग के इस्तेमाल करने वाले वाहनों पर सरकार के द्वारा एक निश्चित छूट दी जाती है! अगर बचत की जाए साल 2016 से 2017 के बीच फास्ट टैग है! के इस्तेमाल से टोल के भुगतान पर सरकार ने 10% की छूट दी है!
- फास्ट टैग इस्तेमाल से अवैध वसूली की भी समस्या दूर हो जाएगी!
- टोल प्लाजा पर बहुत ज्यादा जाम की समस्या दूर हो जाएगी! चुकी वाहनों को कैश के रूप में ट्रांजैक्शन नहीं करना होगा! तो समय बहुत कम लगेगा!
- फास्टटैग वॉलेट में जमा रकम का प्रयोग 5 वर्षो तक किया जा सकता है!
Fastag का उद्देश्य
दोस्तों आपको बता दें! कि पूरे देश में सड़क पर टोल का इलेक्ट्रॉनिक तोर पर संग्रह तेज करने के लिए जल्द ही पेट्रोल पंप पर फास्टैग उपलब्ध कराये जाएंगे! जिसका उपयोग बाद में पेट्रोल खरीदने और पार्किंग शुल्क भरने में किया जाएगा! इस फास्टैग सिस्टम के जरिये टोल प्लाजा में टोल टैक्स देने के कारण गाड़ियों की लम्बी लाइन लगने और खुल्ले पैसे होने की परेशानियों को दूर किया जा सकेगा! इस Fastag की सहायता से सभी लोगों के समय की बचत होगी!
Fastag S.M.S. Facility
Fastag इस्तेमाल करने वालों के लिए एक बहुत बड़ी यह भी सुविधा दी जाएगी! कि आप जब भी टोल प्लाजा से गुजरते है! और आपका टोल टैक्स कटता है! तो इसका S.M.S. भी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर उसी समय भेज दिया जाएगा! साथ ही आपको यह भी बताया जाएगा! कि टोल प्लाजा पर आपके फास्टटैग से कितना पैसा काटा गया है! और आपके फास्टटैग के वॉलेट में अब कितना अमाउंट बचा हुआ है!
फास्टटैग की बेहतर निगरानी के लिए सरकार के द्वारा एप्लीकेशन भी बनाए गए है! जिसके द्वारा आप ट्रांजैक्शन की हिस्ट्री, रिचार्ज करना, कितना पैसा काटा गया है! आपके वॉलेट में कितना पैसा मौजूद है! इत्यादि जानकारी भी देख सकते है!
Fastag Recharge कैसे करें
दोस्तों Fastag की रिचार्ज आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते है! फास्ट टैग के खाते में कम से कम रु100 जमा किए जा सकते है! और Fastag के खाते में अगर आप अधिकतम जमा करना चाहते है! तो रु100000 तक जमा कर सकते है! फास्ट टैग का रिचार्ज आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी करवा सकते है!
पॉइंट ऑफ सेल के अंतर्गत आने वाली किसी भी टोल प्लाजा या एजेंसी में जाकर आप फास्टटैग के तहत अपना अकाउंट खुलवा सकते है! साथ ही आप इन टोल प्लाजा या एजेंसी के माध्यम से फास्ट टैग के लिए रिचार्ज भी कर सकते है! राष्ट्रीय हाइवे ऑथोरिटी ऑफ बैंक इंडिया की वेबसाइट में जाकर आप अपने आसपास के पॉइंट सेल की जगह का पता लगा सकते है!
Bank For Recharge Fastag For Electronic Toll Collection Account
अभी पीओएस के अंतर्गत आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक ही आते है! आने वाले समय में इसके अंतर्गत एचडीएफसी बैंक और एसबीआई बैंक भी शामिल कर दिए जाएंगे! वही आप एसबीआई बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ पंजाब, सिंडिकेट बैंक, पेटीम एचडीएफसी बैंक के जरिये भी फास्टटैग अकाउंट (Fastag Recharge) को रिचार्ज कर सकते है!
Fastag खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज / Required Document For Open Fastag Account
- वाहन के मालिक का पासपोर्ट साइज फोटो (Owner Passport Size Photo)
- और वाहन का पंजीकरण प्रमाण पत्र (Registration Of Vehicle Certificate, RC)
- वाहन मालिक का केवाईसी दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड (Owner’s E-KYC Document Like Pan Card, Aadhaar Card, Voter Id etc.)
Buy Fastag Online
देश के जो इच्छुक लाभार्थी फास्टैग को ऑनलाइन खरीदना चाहते है! तो Paytm में मुताबिक पुरानी गाड़ी के लिए पेटीएम ऐप पर फास्टैग को ऑनलाइन खरीदा जा सकता है! Paytm का उपयोग करने वाले लोगों को प्रत्येक टोल लेनदेन में 7.5% का कैशबैक मिलेगा! जिससे लोगो काफी फायदा होगा!