Farm Machinery Bank Yojana 2021
Farm Machinery Bank Yojana: दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते है! कि सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है! वर्तमान में बिना मशीन लिए खेती करना बहुत ही मुश्किल है! इसी को देखते हुए फार्म मशीनरी बैंक योजना का आरंभ किया गया है! इस योजना के अंतर्गत मशीनों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए गांवों में मशीनरी बैंक का गठन किया जाएगा!
Useful Devices for CSC Center
Farm Machinery Bank
गाँव का कोई भी व्यक्ति फार्म मशीनरी बैंक Open कर सकता है! जिससे वह किसानों को मशीनरी किराए पर प्रदान करेगा! और सरकार द्वारा फार्म मशीनरी बैंक खोलने के सब्सिडी प्रदान की जाएगी!
Farm Machinery Bank Yojana
आर्थिक रूप से सक्षम न होने की वजह से किसान अक्सर कृषि संबंधित यंत्र नहीं खरीद पाते है! इसका परिणाम यह होता है! कि किसान अपना उत्पादन स्तर नहीं बढ़ा पाते! ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से किसानों को सहायता प्रदान करने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है! जिसका लाभ उठा कर किसान अपनी स्थिति बेहतर कर सकते है! ऐसी ही एक योजना Farm Machinery Bank Yojana है!
सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी
Farm Machinery Bank खोलने के लिए सरकार द्वारा 80% सब्सिडी प्रदान की जा रही है! किसानों को लागत का 20 फीसदी ही पैसा लगाना होगा! इस योजना के अंतर्गत सब्सिडी 10 लाख रूपये से लेकर 1 करोड़ रूपये तक प्रदान की जाएगी! फार्म मशीनरी बैंक योजना के अंतर्गत एक मशीनरी पर 3 साल में केवल एक बार ही सब्सिडी प्रदान दी जाएगी! और 1 साल के अंतर्गत किसान 3 अलग तरह की मशीनों पर सब्सिडी ले सकता है!
Documents for Farm Machinery Bank Scheme
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मशीनरी के बिल की कॉपी
- भामाशाह कार्ड
- बैंक पासबुक
- निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
Eligibility of Farm Machinery Bank Scheme 2021
- आवेदक को भारत का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है!
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए!
Online Application for Farm Machinery Bank Scheme
- सबसे पहले आपको Direct Benefit Transfer in Agriculture Mechanization की ऑफिसियल वेबसाइट https://agrimachinery.nic.in/ पर जाना होगा!
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद Home Page खुल कर आएगा!
- Home Page पर आपको रजिस्ट्रेशन के टैब पर क्लिक करना होगा! Registration के Tab पर क्लिक करने के बाद आपके सामने 4 कैटेगरी खुलकर आएगी! जो कि कुछ इस प्रकार है!
- फार्मर
- मैन्युफैक्चरर
- एंटरप्रेन्योर
- सोसाइटी/ एसएचजी/ एफ पी ओ
- आपको अपनी कैटेगरी के अनुसार ऊपर दी गई लिंक पर Click करना होगा!
- इसके बाद आपके सामने Registration Form खुलकर आएगा! जिसमे पूछी गयी सभी जानकारी जैसे कि नाम, जीएसटी नंबर, पता, मोबाइल नंबर आदि भरना होगा!
- अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा!
- इसके बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक करना होगा!
- इस प्रकार आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी!
- Submit करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक रेफरेंस नंबर आएगा! जिसे आपको अपने पास संभाल कर रखना होगा!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/balika-anudan-yojana
Application Tracking Process
- सबसे पहले आपको Direct Benefit Transfer in Agriculture Mechanization की ऑफिसियल वेबसाइट https://agrimachinery.nic.in/ पर जाना होगा!
- Home Page पर आपको ट्रैकिंग के टैब पर क्लिक करना होगा!
- अब आपको Track Your Application के Link पर Click करना होगा!
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा! जिसमे आपको अपना Application Number दर्ज करना होगा!
- जैसे ही आप अपना Application Number दर्ज करेंगे! आपका एप्लीकेशन स्टेटस आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा!