Family Id Kaise Banaye Online फैमिली आईडी अब ऐसे बनायें खुद से

//

Family Id Kaise Banaye Online

Family Id Kaise Banaye Online,family id,family id haryana,haryana family id income verification,family id income verification,family id kaise banaye haryana,family id income verification kaise kare,family id income verification status,family id update kaise karen,family id new update,family id me income change kaise kare,family id me income verification kaise kare,family id kaise banaye,income verification in family id,family id download haryana,family id me income kam kaise kare: जैसा कि दोस्तों आप सभी को बता दें! कि अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी है! तो आप सभी को बता दें! कि उत्तर प्रदेश सरकार के तरफ से राज्य के सभी नागरिकों के लिए एक बहुत ही जरूरी जानकारी आई है! इस जानकारी के अनुसार अब राज्य सरकार के तरफ से राज्य के नागरिकों को फैमिली आईडी प्रदान किया जा रहा है!

Family Id Kaise Banaye Online फैमिली आईडी अब ऐसे बनायें खुद से

Useful Devices for CSC Center

इस Family Id के माध्यम से सरकार के तरफ से राज्य के नागरिक अलग-अलग प्रकार के बहुत सारे लाभ दिया जाएगा! इसलिए अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते है! तो जल्द से जल्द जाकर Family Id के लिए Online के माध्यम से आवेदन कर सकते है! इसके लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करने सकते है! और ऑनलाइन माध्यम से ही अपना फैमिली आइडे कार्ड बना सकते है! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप किस प्रकार से खुद से फैमिली आईडी बना सकते है!

Family Id Kaise Banaye

उत्तर प्रदेश सरकार के तरफ से सभी परिवार को फैमिली आईडी प्रदान किया जा रहा है! इस Family Id के माध्यम से नागरिकों को अलग-अलग प्रकार के लाभ दिए जाएंगे! तो अगर आपका भी अपना फैमिली आईडी नहीं मिला है! तो आप को परेशान होने की जरूरत बिल्कुल नहीं है! हम आपको यहाँ पर बताने वाले है! कि आप किस प्रकार से अपना फैमिली आईडी प्राप्त कर सकते है! यूपी सरकार राज्य में सभी परिवारों को नौकरी के अवसर प्रदान करने के लक्ष्य को सक्षम करने के लिए Parivaar Id Yojana लागू कर रही है!

Family Id के तहत सरकार राज्य में प्रत्येक परिवार को एक विशिष्ट पहचान जारी करेगी! राज्य की परिवार इकाइयों का एक लाइव व्यापक डेटाबेस स्थापित करेगी! जिसका उपयोग राज्य में प्रत्येक पात्र घर को लाभ के सक्रिय वितरण को सुनिश्चित करने के लिए किया जा सकता है!

Family Id Kya Hai

वर्तमान में राज्य में लगभग 3.6 करोड़ परिवार और 15 करोड़ आधार प्रमाणित राशन कार्ड धारक उपलब्ध है! उनका Ration Card Number उनका परिवार आईडी होगा! और रजिस्ट्रेशन पोर्टल का उपयोग करके इसकी जाँच कर सकते है! यह Portal उन परिवारों को 12 अंकों की विशिष्ट परिवार आईडी प्रदान करने के लिए विकसित किया गया है! जो राशन कार्ड धारक नहीं है! यहाँ से वह स्वयं को और अपने परिवार के सदस्यों को पोर्टल पर जोड़कर आवेदन कर सकते है!

Family Id

Family Id लाभार्थी पहचान के माध्यम से योजनाओं और सेवाओं के सक्रिय वितरण को सक्षम करेगा! और नागरिकों की सरकारी प्रणालियों तक पहुँच में सुधार करेगा! Family Id Yojana में सभी परिवारों की एक व्यापक द्रश्यता प्रदान करेगी! जो बदले में उन व्यक्तियों को योजनाएं/सेवाएं प्रदान करने में मदद करेगी! जो पात्र है लेकिन लाभ से बाहर है! इन सभी को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा! आप सभी UP Family Id के तहत अब आसानी से राज्य के नागरिक सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे!

इस Portal के माध्यम से मुफ्त और सस्ता राशन भी प्राप्त किया जा सकता है! जिन परिवारों के पास राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है! वह परिवार इस Portal की मदद से अपनी आईडी बनवा सकते है!

फैमिली आईडी ऑनलाइन निर्देश

  • Parivar Registration हेतु परिवार के सभी सदस्यों का Aadhar Card होना अनिवार्य है!
  • परिवार रजिस्ट्रेशन हेतु सभी सदस्यों का मोबाइल नंबर OTP के माध्यम से ekyc किया जाना अनिवार्य है!
  • जिसके लिए सभी सदस्यों का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए!
  • ऐसे परिवार जिनके पास राशन कार्ड उपलब्ध है! उनकी राशन कार्ड संख्या ही Family Id होगी!
  • उन सभी को फैमिली आईडी बनवाने की आवश्यकता नहीं है! उनके द्वारा रजिस्ट्रेशन के उपरांत आधार संख्या डालकर फैमिली आईडी डाउनलोड /प्रिंट की जा सकती है!
  • ऐसे व्यक्ति जो पहले से ही किसी परिवार में जुड़े हुए है! उन्हें किसी अन्य परिवार में नहीं जोड़ा जा सकता है!
  • Registration की प्रक्रिया में समस्त आवश्यक जानकारी पूर्णतः सही भरें! जिससे कि सत्यापन आसानी से किया जा सकें!
  • Family Id की अद्यतन स्थिति को 15 अंकों के Application Number को Track Application Status में डालकर देखा जा सकता है!

यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/up-labour-card-download-kaise-kare

Family Id Online Kaise Banaye

राज्य सरकार के तरफ से सभी परिवार को यह Family Id दिया जाएगा! जिसके माध्यम से सरकार के तरफ से राज्य के सभी नागरिकों का नागरिक डेटा उपलब्ध होगा! यह Family Id राज्य के परिवार की एक विशिष्ट पहचान करेगा! जिससे सरकार को उनके लिए योजना बनाने और उन तक पहुँचाने में सुविधा होगी! साथ ही आम नागरिक भी इस Family Id के माध्यम से उन्हें मिलने वाली योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है!

और इसके साथ ही इस Family Id के माध्यम से सरकार को राज्य के नागरिकों को नौकरी देने में भी सुविधा होगी! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा राज्य के नागरिकों को खाने के सामान के साथ सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए राज्य के हर परिवार के लिए एक Id बनवाने के लिए Online Portal लॉन्च किया गया है! UP सरकार द्वारा एक परिवार एक पहचान योजना के तहत हर परिवार को एक विशिष्ट UP Family Id जारी की जाएगी!

Family Id Kaise Banaye Online 2023

  • सबसे पहले आप सभी को इस Official Website पर जाना होगा!
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा! जो कुछ इस प्रकार से होगा!

Family Id Online Kaise Banaye

  • Home Page पर आपको Registration का Option मिलेगा! जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा!
  • जहाँ आपको अपना Mobile Number डालकर OTP वेरीफाई करना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने इसका Registration Page खुलकर आ जाएगा!
  • जिसे आपको सही प्रकार से भरकर जमा करना होगा!
  • इसके बाद आपको इसका Login Id और Password मिलेगा!
  • जिसके माध्यम से आपको इस Portal में Login करना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा!
  • जिसे आपको सभी प्रकार से भरकर सभी मांगे गए दस्तावेजों को स्कैन करके Upload करना होगा!
  • इसके बाद आपको अपना आवेदन Submit कर देना है!
  • जिसके बाद आपको आपका Family Id मिल जाएगा! जिससे आप Download भी कर सकते है!

Leave a Comment