Family Id Card Kaise Banega जानें फैमिली आईडी कार्ड बनवाने के लिए दिशा-निर्देश

//

Family Id Card Kaise Banega

Family Id Card Kaise Banega,family id kaise banaye,family id kaise banaye haryana,family id update kaise karen,family id,family id kaise banaen,up family id kaise banaye,family id kaise nikale,parivar card kaise banega,family id download haryana,online family id kaise banaye,family card update kaise kare,family id kaise banaye up,up family card yojana,family id download kaise karen,family id haryana,family card up,family id card kaise banaye,bpl ration card kaise banega: दोस्तों जैसा कि आप सभी को बता दें! कि अगर आप भी उत्तर प्रदेश के निवासी है! और आप अपना Family Id Card बनवाना चाहते है! लेकिन आपके पास राशन कार्ड नहीं है! तो आप सभी के लिए बहुत ही अच्छी जानकारी है!

Family Id Card Kaise Banega जानें फैमिली आईडी कार्ड बनवाने के लिए दिशा-निर्देश

Useful Devices for CSC Center

अब आप बिना राशन कार्ड के भी अपना Family Id Card बनवा सकते है! आपको बता दें! कि Family Id Card Apply करने के लिए आपको अपना व अपने परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड तैयार रखना होगा! जिससे आप आसानी से Family Id Card में परिवार के सभी सदस्यों का नाम जोड़ सकें! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप फैमिली आईडी कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कैसे कर सकते है!

Family Id Card Apply Kaise Kare

वर्तमान में राज्य में लगभग 3.6 करोड़ परिवार और 15 करोड़ आधार प्रमाणित राशन कार्ड धारक उपलब्ध है! उनका राशन कार्ड नंबर उनका परिवार आईडी होगा! और वह रजिस्ट्रेशन पोर्टल का उपयोग करके इसकी जाँच कर सकते है! यह Portal उन परिवारों को 12 अंकों का विशिष्ट परिवार आईडी प्रदान करने के लिए बनाया गया है! जो राशन कार्ड धारक नहीं है! यहाँ से वह स्वयं को और अपने परिवार के सदस्यों को Portal पर जोड़कर आवेदन कर सकते है!

फैमिली आईडी कार्ड बनवाने के लिए दिशा-निर्देश

  • Parivar Registration हेतु परिवार के सभी सदस्यों का Aadhar Card होना अनिवार्य है!
  • परिवार रजिस्ट्रेशन हेतु सभी सदस्यों का मोबाइल नंबर OTP के माध्यम से ekyc किया जाना अनिवार्य है!
  • जिसके लिए सभी सदस्यों का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए!
  • ऐसे परिवार जिनके पास राशन कार्ड उपलब्ध है! उनकी राशन कार्ड संख्या ही Family Id होगी!
  • उन सभी को फैमिली आईडी बनवाने की आवश्यकता नहीं है! उनके द्वारा रजिस्ट्रेशन के उपरांत आधार संख्या डालकर फैमिली आईडी डाउनलोड /प्रिंट की जा सकती है!
  • ऐसे व्यक्ति जो पहले से ही किसी परिवार में जुड़े हुए है! उन्हें किसी अन्य परिवार में नहीं जोड़ा जा सकता है!
  • Registration की प्रक्रिया में समस्त आवश्यक जानकारी पूर्णतः सही भरें! जिससे कि सत्यापन आसानी से किया जा सकें!
  • Family Id की अद्यतन स्थिति को 15 अंकों के Application Number को Track Application Status में डालकर देखा जा सकता है!

यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/atm-card-track-kaise-kare

Family Id Online

राज्य सरकार के तरफ से सभी परिवार को यह Family Id दिया जाएगा! जिसके माध्यम से सरकार के तरफ से राज्य के सभी नागरिकों का नागरिक डेटा उपलब्ध होगा! यह Family Id राज्य के परिवार की एक विशिष्ट पहचान करेगा! जिससे सरकार को उनके लिए योजना बनाने और उन तक पहुँचाने में सुविधा होगी! साथ ही आम नागरिक भी इस Family Id के माध्यम से उन्हें मिलने वाली योजना के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है! और इसके साथ ही इस Family Id के माध्यम से सरकार को राज्य के नागरिकों को नौकरी देने में भी सुविधा होगी!

How To Apply Family Id Card Without Ration Card

  • सबसे पहले आप सभी को इस Official Website पर जाना होगा!
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा! जो कुछ इस प्रकार से होगा!

फैमिली आईडी कार्ड बनवाने के लिए दिशा-निर्देश

  • Home Page पर आने के बाद आपको Registration का Option मिलेगा! जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
  • Click करने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा!
  • अब इस पेज पर आपको अपना Mobile Number दर्ज करना होगा! और OTP सत्यापन करना होगा!
  • इसके बाद आपको Portal में Login करना होगा!
  • अब यहाँ पर आपको अपने 12 अंकों वाले आधार कार्ड नंबर को दर्ज करना होगा! और Submit के Option पर क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद आपको एक बार फिर से OTP Validation करना होगा! और Submit के Option पर क्लिक करना होगा!
  • Click करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलकर आ जाएगा!
  • अब इस पेज पर आपको Verify के Option पर Click करना होगा!

  • इसके बाद आपको परिवार के जिन-जिन सदस्यों का नाम इस Family Id में जोड़ना है! उनके आधार कार्ड अन्य जानकारियों को दर्ज करना होगा! और Verify करते जाना होगा!
  • इसके बाद आपको Submit के Option पर क्लिक करना होगा! जिसके बाद आपको आपका Login Id व Password प्राप्त हो जाएगा! जिसे आपको सुरक्षित रखना होगा!
  • Portal पर सफलतापूर्वक पंजीकरण एवं परिवार के सभी सदस्यों का नाम जोड़ने के बाद आपको Portal में Login करना होगा!
  • आपके सामने इसका Application Form खुल जाएगा! जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा!
  • फिर इसके बाद मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को Scan करके Upload करना होगा!
  • जिसके बाद आपको Preview देखने को मिलेगा!
  • अब आपको यहाँ पर Proceed के Option पर Click करना होगा! जिसके बाद आपको आपके आवेदन की रसीद मिल जाएगी!
  • और इसके बाद आपको Submit के Option पर Click करना होगा! जिसके बाद आपको आपका Family Id मिल जाएगा!
  • जिसे आप आसानी से Click Here to Download Your Family Id पर क्लिक करके Download कर सकते है!
  • इस प्रकार से आप सभी बड़ी ही आसानी से अपना-अपना Family Id प्राप्त कर सकते है!

Leave a Comment