EWS FULL FORM – KNOW WHAT IS EWS CERTIFICATE ONLINE APPLICATION
FULL FORM – जानिए क्या होता है EWS प्रमाण पत्र | EWS सर्टिफिकेट कैसे बनाये ?
आज हम जानेगे EWS FULL FORM क्या होता है हिंदी में इसके अलावा जानिए HOW TO APPLY FOR EWS ,और इसका AGE LIMIT क्या होता है स्कूल में Admisson लेने के लिए | इसे eccomically weaker section बोला जाता है | तो चलिए जानते है इस word से जुडी information पूरी detail के साथ ताकि आपका हर question /doubt clear हो जाये |
EWS प्रमाण पत्र क्या है ? ( What is EWS Certificate )
EWS Certificate जो लोग EWS SECTION या आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अधीन है और जिनकी वार्षिक आय 1 लाख रूपये से कम है ,वे EWS प्रवेश के लिए आवेदन करने के पात्र है सरकारी जनादेश के अनुसार ,सभी विद्यालयों को EWS श्रेणी के लिए अपनी सीटो का 25 % आरक्षित करना होगा | छात्रो का अंतिम चयन DIGITAL LOTTERY SYSTEM के माध्यम से किया जायेगा लेकिन पहला कदम स्वयं को इसके लिए पंजीकृत करना है |इसके लिए सबसे पहले EWS के लिए अधिकारिक शिक्षा निदेशालय वेबसाइट के लिंक edudel.nic.in पर जा कर अपना रजिस्ट्रेशन कराए !
What is EWS FULL FORM
EWS Full Form In English -” Economically Weaker Sections’‘
और EWS Full Form In Hindi :” आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ”
EWS CERTIFICATE बनवाने के लिए ELIGIBILITY CRITERIA क्या है
EWS CERTIFICATE कौन बनवा सकता है ? इस नई EWS Category के तहत आरक्षण ( Reservation ) को दावा करने में सक्षम उम्मीदवारो के लिए सरकार ने कुछ पात्रता शर्ते रखी है |
आपको नीचे बताई गयी सभी शर्तो को पूरा करना होगा :
- आपको एक सामान्य केटेगरी के उम्मीदवार होना चाहिए ( एससी ,एसटी या ओबीसी के लिए आरक्षण के अंतर्गत नहीं )!
- आपके परिवार की कुल वार्षिक आय 8 लाख रूपये से कम होनी चाहिए !
- इसमें आवेदन करने से पहले आपके लिए कृषि ,सेलरी ,व्यवसाय जैसे सभी तरीको की कमाई शामिल है !
EWS CERTIFICATE कौन नहीं बनवा सकता है ?
ऐसे बहुत सारे लोगो है जिनके मन में यह सवाल आता है कि कौन लोग नहीं बनवा सकते है | आपको नीचे बताई गई
- आपके परिवार के पास 5 एकड़ या उससे अधिक कृषि भूमि नहीं होनी चाहिए !
- आपके परिवार के पास 1000 स्कवायर फुट या उससे अधिक क्षेत्रफल का Residential plot नहीं होना चाहिए !
EWS Certificate कैसे प्राप्त करे
आप अपने स्थानीय सरकारी Authority से EWS प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते है ,जिसे 10 PERCENT RESERVATION CERTIFICATE भी कहा जाता है और यह वह प्रमाण है जो EWS Reservation के लिए आवश्यक है |EWS प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा कोई ऑनलाइन PROCESS नहीं है | आपको अपनी स्थानीय तहसील या किसी अन्य स्थानीय सरकारी ऑफिस में जाने की आवश्यकता है !आपको आधार कार्ड ,पैन कार्ड ,बैंक स्टेटमेंट ,पासपोर्ट साइज़ फोटो जैसे अन्य दस्तावेजो की आवश्यकता होगी !साथ ही साथ आपको INCOME AND ASSETS CERTIFICATE भी साथ रखना जरूरी है !
EWS CERTIFICATE के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- बी .पी . एल कार्ड
- बैंक स्टेटमेंट
यह भी देंखे: https://cscdigitalseva.org/rtps-online-bihar
EWS CERTIFICATE FORM DOWNLOAD करें
EWS CERTIFICATE बनवाने के लिए आपको EWS CERTIFICATE FORM की जरूरत होती है ! वैसे EWS CERTIFICATE का फॉर्म दुकानों से भी खरीद सकते है और साथ ही साथ ऑफिस से निशुल्क फॉर्म ले सकते है लेकिन हम आपको यहाँ पर DOWNLOAD EWS FORM PDF HINDI करने के लिए PDF की लिंक प्रदान करेगे जिससे आप बड़े आसानी से Download pdf of Ews Certificate form कर सकते है उसके बाद आप प्रिंट आउट निकलवा सकते है !