EWS Certificate Online Apply Kaise Kare
EWS Certificate Online Apply Kaise Kare: दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे! कि आप EWS Certificate कैसे बनवा सकते है! और यह सर्टिफिकेट क्या है! सरकार के तरफ से एक सर्टिफिकेट जारी किया गया है! जिसे EWS Certificate कहते है! यह सर्टिफिकेट उन लोगों को दिया जाता है! जो जाति से सवर्ण है! लेकिन जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है! सरकार के तरफ से उन्हें इस सर्टिफिकेट के आधार पर 10% का आरक्षण दिया जाता है! इस आरक्षण का इस्तेमाल वह अलग-अलग जगहों पर कर सकते है! जिससे की उन्हें उनके कामों में सुविधा मिलें!
Useful Devices for CSC Center
EWS Certificate
EWS जिसका पूरा नाम (Economically Weaker Section) है! ऐसे वर्ग जो सवर्णो जाति का है! लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर है! सरकार द्वारा उसके लिए EWS का निर्माण किया गया है! ऐसे लोग जिनकी सालाना आय 8 लाख से कम है! सरकार द्वारा उन सवर्णों को आर्थिक रूप के ऊपर 10% आरक्षण देने जाने की घोषणा की! आपको इसका लाभ लेने के लिए जरूरी कागजात ( EWS Certificate) बनवाने होते है!
Benefits Of EWS Certificate
- EWS Certificate के बहुत सारे फायदे है!
- सरकार के तरफ से 10% का आरक्षण EWS Certificate धारक व्यक्ति को दिया जाता है!
- इस सर्टिफिकेट का उपयोग नौकरी में और भी बहुत सारे सरकारी कामों में कर सकते है!
- सवर्णों जाति के व्यक्ति के हिसाब से EWS Certificate धारक को आरक्षण दिया जाता है!
- इस सर्टिफिकेट से उन्हें बहुत सारी जगहों पर इसका इस्तेमाल कर सकते है!
EWS सर्टिफिकेट बनवाने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए
- वह व्यक्ति जो आर्थिक रूप से कमजोर है! और जिनकी वार्षिक आय 8 लाख रूपये से कम हो!
- 5 एकड़ खेती करने योग्य भूमि या इससे कम जमीन!
- किसी दूसरे जिले में किसी भी प्रकार का कोई संपत्ति नहीं होना चाहिए!
- 1 हजार वर्ग फीट से कम आवासीय फ्लैट या मकान!
- नगर पालिका में 100 गज से ज्यादा का आवासीय भूखंड या आवास नहीं होना चाहिए!
EWS Certificate Online Apply 2022 Bihar Important Document
- Voter Card
- Aadhar Card
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- फोटो
- ईमेल आईडी
इन माध्यमों से कर सकते है आवेदन EWS Certificate Online Apply
EWS जिसका पूरा नाम (Economically Weaker Section) सर्टिफिकेट के लिए आप Online और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है! इसके लिए आप Online और Offline के माध्यम से किस प्रकार से आवेदन कर सकते है!
EWS Certificate Online Apply
- सबसे पहले आपको इसके Official Website पर जाना होगा!
- Official Website पर जाने के बाद आपको अपना Registration करना होगा!
- इसके बाद आपको Login करना होगा!
- फिर इसके बाद आपको ऑनलाइन आवेदन करें के Option पर लोक सेवाएं पर जाना होगा!
- इसके बाद आपको सामान्य प्रशासन विभाग पर जाना होगा!
- इसके बाद आपको सबसे अंतिम में इसके लिए आवेदन करने का लिंक मिलेगा!
- जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
- इसके बाद आपको अंचल स्तर पर क्लिक करना होगा!
- जिसके बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलकर आ जायेगा!
- जिसे आपको भरकर जमा करना होगा!
- Submit करने के बाद आपको एक Receipt मिलेगी!
- जिसका आपको Printout निकालकर सुरक्षित रखना है!
- 15 दिन के बाद आपके Mobile पर एक Message और Email भेजा जाएगा!
- जिसमे लिखा होगा! कि आपका EWS Certificate सफलतापूर्वक बन गया है!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/e-challan-status-online-kaise-check-karen
ऐसे करें EWS Certificate के लिए ऑफलाइन आवेदन
- इसके लिए Offline आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसका आवेदन लेना होगा!
- इस Form को सही प्रकार से भरना होगा!
- Offline Form भरने के बाद आपको एक Affidavit बनवाना होगा!
- ऐसे में आपको आपके जिला कोर्ट में जाकर 125 रूपये का टिकट लगाकर एक घोषणा पत्र बनवाना होगा!
- इन सभी प्रक्रिया को करने के बाद आपको CI जो की आपके अंचल में होते है! उनसे सत्यापन करवाना होता है!
- ऐसे में आपको उनसे मिलकर उन्हें अपने कागजात दिखाने होते है! उनसे सत्यापन कर देते है!
- इसके बाद आपको RTPS Counter पर जाकर जमा करना होगा!
- फिर आपको फोन नंबर पर एक मैसेज भेजा जायेगा!
- अगर अपने ईमेल आईडी दिया होगा! तो आपको ईमेल पर PDF के रूप में आपको अपना EWS Certificate प्राप्त हो जायेगा!
- इसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते है!