Table of Contents
EVP, Electors Verification Programme क्या है क्यूँ हर Voter ID Card धारकों को यह करना अनिवार्य है?
दोस्तों अगर आपके पास Voter Id Card है तो सरकार ने आपके लिए नए दिशा निर्देश को जारी कर दिया है! अगर आप EVP( Electors Verification Programme) को नहीं करते है! तो आपके वोटर आईडी/ Voter Id Card को निष्क्रिय कर दिया जाएगा! यानी आप भविष्य में वोटर आईडी कार्ड का इस्तेमाल नहीं कर पाओगे!
EVP क्या है और क्यूँ जरूरी है
EVP ( Electors Verification Programme) जो हाल ही में Election Commission Of India के द्वारा शुरू किया गया है! इसके तहत हर एक वोटर आईडी धारक को अपना नाम और अपने परिवार का ब्यौरा Election Commission की ऑफिसियल वेबसाइट ”NVSP” पर अपलोड करनी होगी!
ELECTORS VERIFICATION PROGRAMME को कैसे कम्पलीट करना है
EVP ( Electors Verification Programme) को आप दो माध्यमो से कर सकते है! पहला नजदीकी जन सेवा केंद्र जाकर दूसरा NVSP सेवा पोर्टल पर खुद के माध्यम से!
1. जन सुविधा केंद्र के माध्यम से
दोस्तों सरकार के द्वारा इलेक्ट्राल वेरिफिकेशन प्रोग्राम को करने का अधिकार जन सेवा केंद्र संचालको को भी दिया है! और लोग जिनके पास वोटर आईडी कार्ड है! वह अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर जाकर अपने वोटर आईडी कार्ड का सत्यापन वोटर आईडी कार्ड में अपने पूरे फैमिली को ऐड कराना और उनके ब्यौरा को ऐड करना जैसे काम करवा सकते है!
जन सेवा केंद्र के माध्यम से EVP कराने के लिए खर्चा और दस्तावेज
Electors Verification Programme के तहत अगर आप अपना वेरिफिकेशन जन सुविधा केंद्र के माध्यम से करवाना चाहते है! तो इसके लिए आपको रु2 प्रति व्यक्ति जनसेवा केंद्र संचालको को देना होगा! और कुछ दस्तावेज भी लेकर जाने होंगे! परिवार में जितने भी सदस्य है! सभी के वोटर आईडी कार्ड और सत्यापन हेतु आधार कार्ड या अन्य दस्तावेज भी दिए जा सकते है! जैसे कि पैन कार्ड, बिजली का बिल, टेलीफ़ोन बिल, राशन कार्ड, इत्यादि साथ ही परिवार के मुखिया का Email Id और Mobile Number भी देना अनिवार्य है!
2. खुद से ऑनलाइन EVP ( ELECTORS VERIFICATION PROGRAMME) को कम्पलीट कैसे करें|
अगर आप बिना जन सेवा केंद्र जाएँ खुद से फ्री में Electors Verification Programme में अपनी सत्यापन अपना और अपने परिवार को ऐड करना चाहते है! तो यह आप ऑनलाइन भी कर सकते है!
NVSP सेवा पोर्टल से कैसे करें EVP
EVP को कम्पलीट करने के लिए सबसे पहले आपको NVPS/ National Voter Service Portal पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा! और अपनी एक यूजर आईडी और पासवर्ड बना लेनी होंगी!
यह भी देंखे: https://https://cscdigitalseva.org/download-aadhaar-card-using-face-authentication
NVSP USER REGISTRATION
- सबसे पहले आपको इसके अधिकारिक वेबसाइट nvsp.in पर जाना होगा! वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें!
- वेबसाइट पर जाने के बाद नीचे दिखाए गए अनुसार login/Register के बटन पर क्लिक करना होगा!
- जैसे ही आप Login/Register के बटन पर क्लिक करते है! आपके सामने User Name और Password डालने का ऑप्शन आ जाएगा! चुकी आप वेबसाइट पर नए है! और आपके पास User Name और Password मौजूद नहीं है! तो इस स्थिति में आपको Don’t Have Account, Register As a New User जो कि नीचे में लिखा है! उस पर क्लिक करना होगा!
- अब आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा! और दिए गए कैप्चा को दर्ज कर सेंड ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा! आपके द्वारा दिए गए नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा! उस ओटीपी को एंटर करना होगा!
- चुकी आप यहाँ पर आये है! वोटर आईडी कार्ड के सत्यापन की प्रक्रिया को पूरा करने और अपने परिवार को ऐड करने की स्थिति में आपके पास वोटर आईडी कार्ड पहले से मौजूद होगा! आपको I Have EPIC Number वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा!
- I Have EPIC Number पर टिक करते ही आपको अपना वोटर आईडी कार्ड नंबर दर्ज कर देना होगा!
- आपको अपनी कुछ बेसिक सी जानकारी भरनी होगी!
- सबसे पहले आपको अपना ईमेल आईडी डालना होगा! और एक पासवर्ड बना लेना होगा!
पासवर्ड किस प्रकार का रखना है
- पासवर्ड कम से कम 6 कैरेक्टर का होना चाहिए!
- Password में कम से कम आप को एक डिजिट का प्रयोग करना है!
- Password में आपको एक स्पेशल कैरेक्टर का भी प्रयोग करना है!
- पासवर्ड में आपो एक Upercase ”A” to ”Z’‘ के बीच का प्रयोग करना है!
आपक यूजर नाम मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी हो सकता है! और पासवर्ड जो आपने बनाया वह रहेगा! अब आप इस पासवर्ड और यूजर नाम की बदौलत NVSP लॉग इन करोगे! NVSP लॉग इन करते ही आपको EVP ( Electors Verification Programme) का लिंक दिख जाएगा!
EVP करने की प्रक्रिया
जैसे ही आप EVP के लिंक पर क्लिक करते है! आपको 4 स्टेप्स दिखाए जाते है!
- खुद से सत्यापित करना!
- Polling Buth का Feedback देना
- खुद को और परिवार के सदस्य को ऐड करना. और उनका सत्यापन करना!
- परिवार के ऐसे सदस्य को ऐड करना जिनका वोटर आईडी कार्ड अभी तक नहीं बना है!
सरकार ने EVP को क्यूँ किया अनिवार्य
EVP को लागू करने के पीछे सरकार का बहुत सारा मकसद हो सकता है जैसे कि
- एक परिवार में कितने सदस्य है!
- एक परिवार में कितने सदस्य का वोटर आईडी कार्ड बना हुआ है! और कितने ऐसे सदस्य है! जिनका वोटर आईडी कार्ड नहीं बना है!
- परिवार में कितने ऐसे वोटर आईडी कार्ड है! जिसमें कुछ सुधार की आवश्यकता है!
नोट: वोटर आईडी कार्ड धारको को अपना EVP ( Electors Verification Programme) कराना अनिवार्य है! ऐसा नहीं करने पर उनके वोटर आईडी कार्ड की मान्यता को रद्द कर दी जा सकती है!