Emitra SSO Rajasthan
Emitra SSO Rajasthan: दोस्तों Emitra राजस्थान सरकार का Online Portal है! जो अपने राज्य के नागरिकों को सरकारी काम कराने की ऑनलाइन व ऑफलाइन सुविधा प्राप्त करता है! Emitra Portal के जरिए कोई भी व्यक्ति घर बैठे 300 से भी अधिक सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकता है! जिनमे जाति प्रमाण पत्र, जन्म या मृत्यु प्रमाण पत्र, भामाशाह कार्ड, बिजनेस रजिस्ट्रेशन (BRN), बैंकिंग बिजली बिल भुगतान, पानी व गैस के बिल भुगतान, आधार कार्ड, विवाह प्रमाण पत्र और कई परीक्षाओं की फीस भुगतान जैसी सुविधाएँ उपलब्ध है!
ई मित्र emitragov फिलहाल राजस्थान के 33 जिलों में काम कर रही है! ई मित्र का इस्तेमाल केवल राजस्थान राज्य के अंतर्गत आने वाले नागरिक ही कर सकते है!
Useful Devices for CSC Center
Emitra Registration कैसे करें
- ई मित्र राजस्थान Emitra Rajasthan पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको https://sso.rajasthan.gov.in/register पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा!
- यहाँ पर आपक अपने आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, फेसबुक आई या फिर गूगल आईडी मदद से भी रजिस्ट्रेशन करा सकते है!
- रजिस्ट्रेशन Emitra New Registration Online कराते समय आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म Emitra Application Form भरकर अपनी एक User Id और Password भी बनाना होगा!
- जिसके जरिए आप बाद में ई मित्र पर अपनी Id Emitra Login कर सकते है!
Emitra Login कैसे करें
- Emitra Registration कराने के बाद आपकी ई मित्र पर आपकी एक SSO Id ssoemitra बन जाएगी!
- जिसके जरिए आप ई मित्र पर लॉग इन sso login emitra कर सभी सरकारी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है!
Emitra Mobile App Download | ई मित्र ऐप कैसे डाउनलोड करें
ई मित्र emitra की वेबसाइट emitra com खोलने के बाद होम पेज पर आपको सबसे ऊपर डाउनलोड ऐप का ऑप्शन दिखाई देगा! अगर आप एंड्राइड फोन इस्तेमाल करते है! तो ई मित्र एंड्राइड ऐप आपको डाउनलोड करना होगा! उसी तरह अगर आप आईफोन या फिर विंडोज यूजर है! तो आईफोन ई मित्र ऐप या विंडोज ई मित्र ऐप पर क्लिक करना होगा!
Emitra Form | ई मित्र
अगर आप ई मित्र राजस्थान की किसी भी सुविधा का लाभ उठाना चाहते है! तो उसके लिए लिए आपको ई मित्र से सम्बंधित Emitra Form भरना होगा! Form भरने के लिए आप http://emitra.rajasthan.gov.in/content/emitra/en/Guideline.html
अपने अनुसार फॉर्म Emitra Download Form का चयन कर उसे डाउनलोड कर सकते है! इसके अलावा emitra download section पर प्रत्येक सुविधा के लिए जरूरी दिशा निर्देश emitra guideline भी आपको मिल जाएंगे!
Emitra Status / ई मित्र पर स्टेटस कैसे चेक करें
ई मित्र पर आप अपने किसी भी काम का स्टेटस Emitra Application Status ऑनलाइन ही चेक कर सकते है! इसके लिए आपको ई मित्र की वेबसाइट खोलनी होगी! वहां होम पेज पर आपको Online Verification Section Track Transaction का ऑप्शन मिल जाएगा! इस पर क्लिक करने के बाद आप अपनी ट्रांजेक्शन आई या फिर रसीद नंबर के जरिए! अपने काम का स्टेटस Emitra Status चेक कर सकते है!
Emitra Transaction History
ई मित्र पर आप पूर्व में कराए अपने सभी कार्यों की सूची देख सकते है! इसके लिए ई मित्र पोर्टल के होम पेज पर आपको ट्रांजेक्शन हिस्ट्री पर क्लिक करना होगा! यहाँ पर आप डिपार्टमेंट का नाम, अपनी कंज्यूम की Consumer Key और तारीख डालकर पूर्व में किए सभी कार्यों की सूची जाँच सकते है!
How To Earn From Emitra
ई मित्र पर आप अपना एक MIS पोर्टल emitramis बनाकर कमाई शुरू कर सकते है! इस काम को Emitra Kiosk कहा जाता है! युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने यह सुविधा प्रदान की है! युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने यह सुविधा प्रदान की है! Emitra Center, Emitramis Portal खोलकर कोई भी व्यक्ति आसानी से 20 हजार से 30 हजार रूपये तक की कमाई कर सकता है! जो बढ़कर 50 हजार रूपये तक भी हो सकती है! फिलहाल राजस्थान के 33 जिलों में 55,000 से भी अधिक ई मित्र सेंटर खुले हुए है!
Emitra Registration के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- भामाशाह कार्ड
- बैंक अकाउंट / पासबुक
- पुलिस वेरिफिकेशन emitra verification
- दो 100-100 रूपये वाले स्टाम्प पेपर
- फोटो
SSO Id के द्वारा आम नागरिकों को प्रदान की जाने वाली सुविधाएं / SSSM Id Service List
जिन राजस्थान के व्यक्तियों के पास अपनी SSO Id रहती है! वह SSO Id Login कर बहुत सारे काम कर सकते है! जो कुछ इस प्रकार है!
- SSO Id For Arms Licence (शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन)
- Artisan Registration (कारीगर पंजीकरण)
- Attendance MIS (उपस्थिति एमआईएस)
- Bank Correspondence (बैंक पत्राचार)
- Bhamashah Card (भामाशाह कार्ड)
- BPAS (UDH)
- BRSY
- BSBY
- Business Registration (व्यवसाय पंजीकरण)
- Challenge For Change
- CHMS
- DCEAPP
- Digital Visitor Register (डिजिटल आगंतुक रजिस्टर)
- DMRD
- Drug Control
- Drug Control Organisation (DCO)
- EBazaar
- e-Devasthan
- EHR
- EID
- E-learning
- Employment (रोजगार)
- e-sakhi (ई सखी)
- Forest and Wildlife (वन्य और वन्य जीवन)
- GEMS
- GPS Consultancy
- GST Home Portal
- HSMS
- TAD
- HTE
- IFMS-RajSSP
- IHMS
- I start
- ITI
- APP
- E-Mitra (ई मित्र)
- E-Mitra Report (ईमित्र रिपोर्ट्स)
- JOB (नौकरी)
- JOB FAIR (नौकरी मेला)
- LDMS
- LSG (Change Of Land Use) एलएसजी (भूमि उपयोग का परिवर्तन)
नोट: और भी बहुत सारे काम है! जो SSO Portal Rajasthan की बदौलत SSO Id होने पर की जा सकती है!
SSO Id Registration / SSO Id Creation / राजस्थान एसएसओ पंजीकरण
दोस्तों जैसा कि आप सभी लोगों ने जान लिया है! कि rajsso Id होने से आप बहुत सारे काम कर सकते है! अब हम यह जानेंगे! कि अगर आपके पास एसएसओ आईडी (rajsso Id) नहीं है! तो आप एसएसओ रजिस्ट्रेशन (rajsso Id registration) किस प्रकार से कर सकते है!
SSO Id Registration Process
- SSO की सुविधा केवल राजस्थान के लोगों के लिए ही दी गई है! तो अगर आप एसएसओ आईडी (rajsso Id) प्राप्त करना चाहते है! ऐसा करने के लिए सबसे पहले आप एक राजस्थान के नागरिक होने चाहिए!
- rajsso Id Rajasthan Registration करने के लिए सबसे पहले आपको SSO rajasthan की ऑफिसियल वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/signin पर जाना होगा!
- SSO Rajasthan की वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने कुछ ऐसा पेज खुलकर आ जाएगा! जहाँ पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे! पहला लॉग इन दूसरा पंजीकरण
- SSO Id नहीं होने की स्थिति में पंजीकरण के बटन पर क्लिक करना होगा!
- rajsso Id Registration की प्रक्रिया काफी सरल है!
SSO Id Registration Process / Rajasthan Single Sign In के लिए रजिस्ट्रेशन/ Create SSO Id
SSO Id registration करने के लिए एक और प्रक्रिया है! जो हम आपको नीचे बता रहे है! जैसे ही आप SSO Rajasthan (Emitra SSO Rajasthan) की ऑफिसियल वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/signin पर जाते है! आपको पंजीकरण/ Registration वाले ऑप्शन का चयन करना होता है! जैसे ही आप इसका चयन करते है! आपके पास कुछ ऑप्शन खुलकर आ जाते है! जिसके बदौलत भी आप SSO Id के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है!
SSO Id Registration Option
- भामाशाह कार्ड का उपयोग करके एसएसओ आईडी (SSO Id) प्राप्त की जा सकती है!
- आधार कार्ड का उपयोग करके भी आप एसएसओ आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन (SSO Id Creation) कर सकते है!
- यहाँ तक कि फेसबुक का भी प्रयोग एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन (SSO Id Registration) के लिए किया जा सकता है!
- दोस्तों आप अपने गूगल अकाउंट का भी उपयोग कर एसएसओ आईडी (SSO Id Rajasthan) प्राप्त कर सकते है!
SSO Id Citizen Registration / नागरिकों के लिए एसएसओ आईडी के तहत रजिस्टर्ड करने के ऑप्शन
अगर आप राजस्थान के नागरिक है! तो सिटीजन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा! इस पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास पांच विकल्प मौजूद है!
- जन आधार कार्ड का प्रयोग करके
- भामाशाह कार्ड का प्रयोग करके
- आधार कार्ड का प्रयोग करके
- फेसबुक अकाउंट का प्रयोग करके
- गूगल अकाउंट का प्रयोग करके
SSO Id Registration Udyog
अगर आपके पास उद्योग आधार या बीएनआर मौजूद है! तो भी एसएसओ आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है! ऐसा करने के लिए आपको पंजीकरण के तहत उद्योग का चयन करना होगा!
SSO Id Registration For Government Employee
अगर आप एक एसईपीएफ के कर्मचारी हो! तो भी आप एसएसओ आईडी के तहत रजिस्ट्रेशन कर सकते है! ऐसा करने के लिए आपको एसएसओ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के अंतर्गत सरकारी कर्मचारी का चयन करना होगा!
यह भी देंखे: https://cscdigitalseva.org/apna-khata-rajasthan
Rajasthan Single Sign In (SSO Id) / राजस्थान एसएसओ आईडी का उपयोग
राजस्थान सिंगल साइन इन (SSO Id) का उपयोग आप निम्नलिखित सुविधाओं का लाभ लेने के लिए कर सकते है!
- Emitra SSO Rajasthan का उपयोग करके आप सभी मुख्य सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते है! साथ ही आप आवेदन की स्थिति को भी चेक कर सकते है!
- SSO Id के बदौलत आप ऑनलाइन कई प्रकार के भुगतान और इनके सत्यापन भी कर सकते है! जैसे-आप बिजली का बिल, लैंडलाइन बिल, मोबाइल बिल और पानी बिल इत्यादि का भुगतान एसएसओ पोर्टल (SSO Portal) की बदौलत कर सकते है!
- RAJSSO के द्वारा आप नौकरी मेला, रोजगार, भर्ती पोर्टल इत्यादि का प्रयोग कर सकते है!
- अगर आपके पास एसएसओ आईडी (SSO Id) होती है! तो आप सरकारी विभाग के बहुत सारे काम जैसे कि ईमंडी, सूचना का अधिकार, ई सखी इत्यादि में भी पंजीकरण कर सकते है!
- राजस्थान एसएसओ पोर्टल (Rajasthan SSO Portal) पर बहुत सारी सरकारी सेवाएं दी जाती है! जिसका भी लाभ आप एसएसओ आईडी (SSO Id) के बदौलत ले सकते है!