Table of Contents
Electricity bill submission through CSC
Electricity bill submission through CSC Digital Services Portal in Uttar Pradesh: दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है! और आप CSC डिजिटल सर्विस के माध्यम से बिल जमा करने का काम कर रहे है! तो आपको इस पोस्ट में हम Electricity Bill Submission through CSC से सम्बंधित जानकारी देंगे!
CSC Vle द्वारा सम्मानित उपभोक्ताओं का बिजली बिल जमा करने से सम्बंधित – “महत्वपूर्ण सूचना
प्रिय CSC Vle हम आपको बिजली बिल जमा करने से सम्बंधित महत्वपूर्ण सूचना देने जा रहे है! मार्च के महीने में बिजली बिल जमा करने वाले ऐसे सभी CSC Vle जो इस मई महीने में अभी तक बिलजी बिल जमा करने का कार्य नहीं किया है! उन्हें इस अनिवार्य Service में जुड़े रहने हेतु तत्काल Active होना अति महत्वपूर्ण है!
अतः अपने आस-पास के सभी सम्मानित विद्युत् उपभोक्ताओं से Contact करके उनका बिजली बिल जमा करते हेतु अपनी दैनिक आय जारी रखें!
UPI और Digipay के माध्यम से बिजली बिल जमा करने सहायता
बिजली बिल जमा करने वाले उपभोक्ता के पास अगर कैश नहीं है! तो इस स्थिति में इलेक्ट्रानिक भुगतान जैसे- Bank UPI आदि का भी प्रयोग करके! उपभोक्ता से उनके बिल के सापेक्ष भुगतान प्राप्त कर सकते है! अथवा Digipay के माध्यम से उनको Cash उपलब्ध करा कर! बिजली बिल जमा करने के साथ-साथ उनकी व्यक्तिगत सहायता भी कर सकते है!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/bijli-bill-check-online
और साथ ही कुछ नियमों का करें पालन
सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजेशन, मास्क तथा हैण्ड सेनेटाइजर सहित सरकर द्वारा निर्धारित सभी कोविड नियमों का पालन करना अनिवार्य है!
Thanks