Ekikrit Kisan Portal Kya Hai
Ekikrit Kisan Portal Kya Hai: दोस्तों किसानों का कल्याण करने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जाता है! योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किसानों को अलग-अलग वेबसाइट पर पंजीयन करना पड़ता है! जिससे किसानों को विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है! आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे! कि आप एकीकृत किसान पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते है!
Useful Devices for CSC Center
एकीकृत किसान पोर्टल क्या है
किसानों को सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा एकीकृत किसान पोर्टल बनाया गया है! जैसा की आप सभी जानते है! कि राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर किसानों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं शुरू की जाती है! इन योजना का लाभ लेने के लिए किसान भाइयों को पंजीकरण करने हेतु बार बार परेशानियों का सामना न करना पड़ें! इसी उद्देश्य से सरकार द्वारा एकीकृत किसान पोर्टल का निर्माण किया है! इस Portal पर सभी किसानों को केवल एक बार पंजीकरण करना होगा! पंजीकरण करने से पहले सभी कृषकों को पात्रता को पूरा करना होगा! उस पंजीकरण करने हेतु उम्मीदवार के पास जरूरी दस्तावेज भी होने आवश्यक है! उसके बाद ही आप पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा कर सकते है!
Ekikrit Kisan Portal
एकीकृत किसान पोर्टल का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेल बघेल जी के द्वारा किया गया है! अब प्रदेश के किसानों को विभिन्न प्रकार की योजनाओं के अंतर्गत अलग-अलग आवेदन करने की जरूरत नहीं है! वह सभी किसान जो इस पोर्टल पर पंजीकृत होंगे! उनको किसानों के कल्याण के लिए आरंभ की गई सभी योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा! इस Portal के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा सकेगा! कि प्रदेश के प्रत्येक किसान को विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है या नहीं!
- इसके आलावा इस Portal सरकार के पास किसानों का एक डेटाबेस उपलब्ध हो जाएगा! सरकार किसानों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं आरंभ कर सकेगी!
- Portal का लाभ उठाने के लिए किसान को इस Portal पर पंजीकरण करना होगा! पंजीकरण RAEO के माध्यम से किया जा सकता है!
Objective of Integrated Farmer Portal
किसानों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत एक ही Portal पर पंजीकरण करवाने की सुविधा उपलब्ध करवाना है! अब प्रदेश के किसानों को विभिन्न प्रकार की योजनाओं के अंतर्गत आवेदन करने के लिए अलग-अलग वेबसाइट पर आवेदन नहीं करना पड़ेगा! वह इस Portal पर आवेदन करके विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे! इस Portal के माध्यम से समय और पैसे दोनों की बचत होगी!
Eligibility to register on Integrated Farmer Portal
- कृषि समस्त श्रेणी के भूस्वामी एवं वन पट्टा धारी कृषक होना चाहिए!
- आवेदक छत्तीसगढ़ का स्थायी निवासी होना चाहिए!
- खरीफ में धान उपार्जन के कृषकों को उनकी फसल/रब्बे में परिवर्तन नहीं होने पर पंजीयन की आवश्यकता नहीं!
Documents for registration on Unified Kisan Portal
- Aadhar card
- Address proof
- income certificate
- proof of age
- caste certificate
- Ration card
- passport size photograph
- mobile number
Ekikrit Kisan Portal पर Registration करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले किसान को आवेदन पत्र को डाउनलोड करना होगा! आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
- इसके बाद आपको इस आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालना होगा!
- अब आपको आवेदन पत्र में पूछी गई निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी होगी!
- कृषक का नाम
- पिता का नाम
- संबंध
- वर्ग
- विशेष जनजाति
- मोबाइल नंबर
- निवास ग्राम का नाम
- विकासखंड
- जिला
- पता
- ग्राम का नाम
- पटवारी हल्का नंबर
- ऋण पुस्तिका क्रमांक
- कुल भारत रकबा
- बैंक खाते का विवरण आदि
- इसके बाद आपको इस आवेदन पत्र से सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अटैच करने होंगे!
- आपको अब यह आवेदन फॉर्म संबंधित RAEO के पास सत्यापन हेतु जमा करना होगा!
- RAEO से आपको ही प्रगति करनी होगी!
- RAEO संबंधित समिति में कृषकों का पंजीयन या संशोधन किया जाएगा!
- पंजीयन होने के बाद कृषकों को SMS के माध्यम से सूचना प्रदान की जाएगी!
Ekikrit Kisan Portal पर Login कैसे करें
- Ekikrit Kisan Portal पर Login करने के लिए उम्मीदवार Official Portal पर जाएँ!
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का Home Page खुल जायेगा!
- इसी पेज पर आपको Login के Option पर क्लिक करना होगा!
- Click करते ही अगले पेज में आपके सामने Login Form खुल जाता है!
- आपको Form में सबसे पहले Login का प्रकार चुनना होगा!
- उसके बाद आपको User Id और Password दर्ज करना होगा!
- इसके बाद Form में उपलब्ध कैप्चा कोड भरें! और Login करें के बटन पर क्लिक कर देना है!
- इस प्रकार आपकी Portal पर Login करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है!