E Voter Card Download ekyc Process 2021

//

E Voter Card Download

E Voter Card Download ekyc Process: दोस्तों अगर आपने अपना या अपने परिवार में किसी सदस्य का वोटर आईडी कार्ड बनवा रखा है! और आपको अभी तक Voter Id Card प्राप्त नही हुआ है! तो आप सभी E Voter Card EPIC Download ekyc Process के माध्यम से! अपने आधार कार्ड की तरह Election Voter Card को भी डाउनलोड कर सकते है! इलेक्शन कमीशन ने बताया की यह कार्ड Physical Voter Card के बराबर ही मान्य होगा!

2021-01-27_10-31-08

Online EKYC Voter Card Download प्रक्रिया जानने की फुल प्रोसेस हेतु वीडियो को वाच करें 

How To Download Election E Voter Card Online

  • ऑनलाइन E Voter Card Download करने के लिए सबसे पहले https://www.nvsp.in/ पर जाएँ!
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Voter Portal Link पर क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद Create Account / Login पर क्लिक करें!
  • फिर Download E-Epic Card पर क्लिक करें!
  • Mobile No. Register न होने पर Voter Id Download EYKC Process को पूरा करें!
  • और अपना Online E Voter Id Card Download करके Print करें!

बिना PVC Printer के CSC Vle कर सकते है यह काम

दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है! तो आप जानते होंगे! कि CSC के माध्यम से Election Voter Id Card Download करके प्रिंट करने का काम करने के लिए! आप सभी को लगभग 50 हजार रूपये का Election Voter Id Card PVC प्रिंटर खरीदना पड़ता था! लेकिन अभी आप E Voter Card Download ekyc Process- EPIC Card Print प्रोसेस के जरिये बिना किसी इन्वेस्टमेंट ई-आधार की तरह अपना वोटर आईडी कार्ड प्रिंट कर सकते है!

E Voter Card Download ekyc Process 2021

Online Election Voter Id Card Download and Print Process

अगर आप Election Voter Id Card को ऑनलाइन डाउनलोड या प्रिंट करना चाहते है! तो उसके लिए आपको नीचे दिए Duplicate Voter Id Print Order के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को फालो करना होगा!

  • सबसे पहले  दिए गए लिंक https://nvsp.in/ पर क्लिक करें!
  • इसके बाद Voter Portal Link पर क्लिक करें!
  • फिर Create New Account पर क्लिक करें /अथवा Login करें!
  • Login करने के बाद आपको Welcome Message के बाद अपना Profile (Name, State, Link) भरकर Submit करें!
  • Replacement Of Voter Id Card पर क्लिक करें!
  • आपके पास Voter Id हो तो Yes करें! अन्यथा No पर क्लिक करें!
  • अब इसके बाद जरूरी जानकारी भरें! इसके बाद Proceed पर क्लिक करें!
  • और 30 रूपये का पेमेंट के लिए बोला जाएगा! और यह कार्ड आपके पते पर इंडिया के माध्यम से भेजा जाएगा!

अधिक जानकारी के लिए वीडियो को वाच करें 

UP Gram Panchayat Election Chunav Voter List Downlaod 2021

  • सबसे पहले आपको UP State Election की ऑफिसियल वेबसाइट http://sec.up.nic.in/site/index.aspx पर जाना होगा!
  • इसके बाद Home Page पर दिए Election के Option पर क्लिक करें!
  • अब Downlaod Panchayat Voter List के ऑप्शन पर क्लिक करें!
  • अपने जनपद, विकास खंड, ग्राम पंचायत आदि का नाम भरकर Submit करें!

यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/election-voter-id-verification-evp

How To Search Voter Name in Gram Panchayat Chunav 2021

  • सबसे पहले आपको दी गई लिंक http://sec.up.nic.in/site/index.aspx पर क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद Home Page से Election के विकल्प पर क्लिक करना है!
  • अब अपने डिस्ट्रिक्ट, ब्लाक, पंचायत आदि का नाम भरने के बाद Search पर क्लिक करें!

Leave a Comment