Table of Contents
E-Shram Card Helpline Number
E-Shram Card Helpline Number: दोस्तों आपको बता दें! कि देश के सभी श्रमिकों के लिए भारत सरकार के तरफ से एक Helpline Number जारी किया है! अब जिससे श्रमिक को कोई समस्या होती है! तो आप इस Helpline Number पर बात करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है!
Shram Helpline Number
दोस्तों अगर आप भी एक श्रमिक है! तो इस Helpline Number के बारे में जानना बहुत ही जरूरी है! अभी कुछ दिनों पहले ही श्रम संसाधन मंत्री द्वारा दिल्ली में संयुक्त श्रमायुक्त कार्यालय का Helpline Number जारी कर दिया गया है! दोनों Helpline Number नीचे दिए गये है!
e Shram Card Helpline Number Toll Free Number
भारत के सभी श्रमिकों के लिए श्रम संसाधन विभाग के तरफ से श्रमिक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है! अगर किसी भी श्रमिक को किसी प्रकार की कोई भी समस्या होती है! तो वह कार्य दिवस के दिन सुबह 9:00 बजे से शाम के 6:00 तक इस Helpline Number पर Contact कर सकते है!
श्रमिक हेल्पलाइन नंबर: 1800 3456 138
संयुक्त श्रमायुक्त कार्यालय हेल्पलाइन नंबर: 011 1279 2319
यह भी देखें: https://https://cscdigitalseva.org/e-shram-card-benefits
Eligibility for making e-shram card
इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के रेहड़ी-पटरी, रिक्शा चालक, निर्माण कार्य करने वाले मछुवारे, नौकर, सफाई कर्मी, दर्जी, चालक बुनकर और लघु किसान आदि को मिलेगा! इसके आलावा जो किसी अन्य योजना का लाभ नहीं ले रहे है! उन सभी लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा!
E-Shram Card Correction
- सबसे पहले आपको इस Official Website पर जाना होगा!
- वहां जाने के बाद आपके सामने Registered On Eshram का Option मिलेगा!
- जिस पर आपको क्लिक करना होगा! उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज Open होगा!
- जहाँ आपको Already Registered का Option मिलेगा!
- वहां जाने के बाद आपके सामने Update Profile और Download UAN Card का Option मिलेगा!
- आपको जिसमे Update Profile के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा!
- उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज Open होगा!
- जिसमे आपको अपना Aadhar Number और Captcha Code डालना होगा!
- इसके बाद आपको Send OTP पर Click करना होगा!
- OTP वेरिफाई करने के बाद Biomatric Verify करने के बाद आप इस Card को Download कर सकते है!