E-Shram Card Payment Status 2022
E-Shram Card Payment Status 2022: दोस्तों भारत सरकार उन सभी श्रमिकों को 1000 रूपये दिए जाएंगे! जिन्होंने E-Shram Portal पर अपना Registration किया हुआ है! ई-श्रम कार्ड पेमेंट स्टेटस अपना Bank Account Number डालकर आप एक मिनट में पता कर सकते है! कि सरकार द्वारा श्रमिकों को दिए जाने वाला 1000 रूपये आपको मिला या नहीं! केंद्र सरकार की तरफ से E-Shram Card Payment के तहत उनके खाते में एक हजार रूपये की दूसरी क़िस्त भेजी जा रही है! यह राशि दिसंबर से ही यूपी, पंजाब और बिहार के मजदूरों को भेजी जा रही है!
Useful Devices for CSC Center
E-Shram Card Payment Status
जिन भी श्रमिकों ने E-Shram Card के लिए 31 दिसंबर 2021 से पहले Registration कराया है! तो आपके खाते में भी आएंगे रु 2000 जाने किस तारीख को ट्रांसफर किया जायेगा पैसा! जनवरी 2022 में उत्तर प्रदेश सरकार ने कुल 2 करोड़ किसानों के खाते में रु 1000 की पहली क़िस्त ट्रांसफर की थी! और अब इसकी दूसरी क़िस्त भी भेजने की तैयारी की जा रही है!
यूपी श्रमिक भरण पोषण योजन (UPSBPY)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मजदूरों और नाविको, रिक्शा, ट्राली चालकों, ठेले, खोमचाओं, रेहड़ी-पटरी वालों, व्यापारियों, हलवाई और दिहाड़ी मजदूरों के लिए उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना (UPSBPY) शुरू की है!
किन-किन को मिलेगा 1000 रूपये का लाभ
- Registered श्रमिकों की दुर्घटना में मृत्यु होने या फिर पूर्ण विकलांगता की स्थिति में 2 लाख रूपये दिए जाएंगे!
- E-Shram Card के लाभार्थियों को भविष्य में पेंशन का लाभ मिल सकता है!
- गर्भवती महिलाओं को बच्चों के भरण-पोषण के लिए राशि दी जाएगी! लोगों को इलाज में भी आर्थिक सहायता दी जाएगी!
- बच्चों की पढ़ाई के लिए भी आर्थिक मदद दी जाएगी!
- मकान बनाने के लिए भी धनराशि दी जाएगी!
- आंशिक रूप से विकलांग होने पर बीमा योजना के तहत 1 लाख रूपये की धनराशि दी जाएगी!
Mobile se E-Shram Ka Paisa Kaise Check Kare
- सबसे पहले अपने Bank Account से Link Mobile Number की मैसेज जांच कर सकते है!
- जिस Bank में आपका खाता है, वहां जाकर जांच कर सकते है!
- पासबुक की Entry कराकर!
- Google Pay, Paytm, Wallet के माध्यम से भी आप अपने Balance की जाँच कर सकते है!
- Bank के Toll Free Number से आप अपने Account की जानकारी ले सकते है!
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/cash-deposit-service-on-digipay-is-live-now
Missed Call से E-Shram का पैसा कैसे Check करें
- State Bank Of India-09223766666
- Bank Of Baroda-8468001111
- Bank Of India-09215135135
- Dena Bank-09289356677
- Canara Bank-090115483483
- Punjab National Bank-180018055555
- Union Bank-09223008586
- Syndicate Bank-09664552255
- Central Bank Of India-09222250000
- India Post Payment Bank-8424026886
How to Check E-Shram Card Payment Status
- आपके बैंक खाते से जो Mobile Number Link है! उसका मैसेज चेक करें! इससे पता चल जाएगा! कि पैसा आया है या नहीं!
- मैसेज नहीं आए, तो अपने Bank या Post Office की ब्रांच में जाएँ! वहां से पता चल जाएगा! कि पैसा ट्रांसफर हुआ है या नहीं!
- अपने Passbook की Entry कराकर जान सकते है! Entry में दिख जाएगा! कि E-Shram का पैसा आया है या नहीं!
- आप बैंक के Toll Free Number पर कॉल करके भी इसकी जानकारी आसानी से ले सकते है!
- आपको Google Play Store से उमंग ऐप डाउनलोड करना होगा! आप यहाँ Click करके Direct भी उमंग ऐप Download कर सकते है!
- आपको सबसे पहले Create Account के Option पर Click करना होगा!
- यहाँ आपको सबसे पहले अपना Mobile Number डालकर उसे Verify करने के लिए Get OTP के Option पर Click करना होगा!
- एक OTP आएगा इसे आपको Enter OTP के स्थान पर Enter करना होगा! Captcha Box में Captcha Code डालना होगा!
- आपको Register के Option पर Click कर देना है!
- आपको Login Id एवं Password मिल जाएगा! अब आप Login कर सकेंगे!
- आपको Search Bar में PFMS लिखकर Search करना होगा!
- Know Your Payment के Option पर क्लिक कर अपने खाते से जुडी पूरी जानकारी जैसे-आपका नाम, बैंक खाता संख्या आदि की पूरी जानकारी देनी होगी!
- इसके बाद Submit के Option पर Click करना होगा! इसके बाद आपके सामने Payment की जानकारी आपके सामने आ जाएगी!