E Shram Card NCS Registration 2022 अब सभी ई श्रम कार्ड धारकों को मिलेगी नौकरी

//

E Shram Card NCS Registration 2022

E Shram Card NCS Registration 2022: दोस्तों अगर आपका भी E Shram बना हुआ है! तो आप अब अपने e Shram Card के तहत नौकरी के लिए Online Apply कर सकते है! ई श्रम कार्ड के तहत नौकरी पाने के लिए E Shram Card आपका बना हो! तभी आप जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है! अभी पूरे देश के अलग-अलग राज्यों में 27 करोड़ से भी अधिक Registration E Shram Card Portal पर हो चुके है!

E Shram Card NCS Registration

E Shram Card NCS Registration 2022

असंगठित कामगारों के लाभ के लिए शुरू किए गए E Shram Portal पर पंजीकृत श्रमिकों को अब नौकरी की पेशकश होने लगी है! यह पेशकश ई श्रम कार्ड धारकों को NCS नेशनल करियर सर्विस एस के Portal पर जोड़ने से हो पाई है! वित्त वर्ष 2022-23 में पेश बजट में वित्त मंत्री ने E Shram Portal को NCS पोर्टल से जोड़ने की घोषणा की थी! जिससे इन सभी श्रमिकों को नौकरी भी मिल सकें!

यह भी देखें: https://https://cscdigitalseva.org/msme-kya-hai

NCS Portal par Registration Kaise Kare

अब 27 करोड़ से भी अधिक पंजीकृत श्रमिक Shram Portal पर हो चुके है! NCS Portal पर विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े अलग-अलग डिपार्टमेंट में 1.5 लाख वैकेंसी खाली है! अगर कोई भी श्रमिक इन पदों के लिए आवेदन करना चाहता है! तो वह एनसीएस पोर्टल के माध्यम से Online Apply कर सकता है! और इसके बाद जो भी रिक्त पद है! उन पर श्रमिक लोगों को नौकरी दी जाएगी!

E Shram Card Job Registration

  • सबसे पहले आपको NCS की Official Website पर जाना होगा!
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको यहाँ पर Jobseeker का एक Option मिलेगा! यहाँ पर Click करना है!
  • और इसके बाद आपको Registration वाले Option पर Click करना है!
  • आपको यहाँ पर UAN Number यानी E Shram सेलेक्ट करना है! फिर इसके बाद आपको UID Number Fill करना है!
  • और इसके बाद जन्मतिथि फिल करना है!
  • इसके बाद आपके इस सिम कार्ड में जो मोबाइल नंबर लिंक है! उस पर एक OTP आएगा!
  • OTP Verify करने के बाद आपके सामने पूरा फॉर्म खुल जाएगा!
  • इस Form को सही से भरकर Submit कर देना है!
  • अब आपका Registration सक्सेसफुल हो चूका है!
  • अब आपको एक Registration Number मिल जाएगा! जिससे कि आप अपना स्टेटस Check कर सकते है!

Leave a Comment