e Shram Card Kaise Download Kare अब ऐसे डाउनलोड करें ई-श्रम कार्ड

//

e Shram Card Kaise Download Kare

e Shram Card Kaise Download Kare: जैसा कि आप सभी जानते है! कि अभी जल्द में ही प्रधानमंत्री ई-श्रम योजना शुरू हुई है! इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर अपना श्रम कार्ड यानी UAN Card बना सकते है! इसके लिए 26 अगस्त 2021 को सरकार द्वारा Shram Portal शुरू किया गया! इस Portal के माध्यम से श्रमिक पंजीयन कर UAN Card प्राप्त कर सकते है! अगर आपने इसके लिए Apply कर दिया है! और आपका e Shram Card खो गया है! तो आप फिर से किस तरीके से e Shram Card Download कर सकते है!

e Shram Card Download

दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है! कि भारत सरकार द्वारा श्रमिक वर्गों के लिए कुछ दिनों पहले एक Portal लॉन्च किया था! इस Portal पर देश के सभी मजदूरों का Online Registration लिया गया था! Registration के बाद एक ख़ास प्रकार का कार्ड प्रदान किया गया है! इस कार्ड को e Shram Card कहा जाता है! आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है! कि आप e Shram Card को कैसे डाउनलोड कर सकते है!

How to download E Shram Card 2022

e Shram Card

ई-श्रम कार्ड के साथ 12 अंकों के यूनिक संख्या मिलती है! जिसे Universal Account Number के नाम से जाना जाता है! जिस प्रकार से आधार कार्ड पर 12 अंकों का Code लिखा होता है! उसी तरह UAN Card पर 12 अंको का Code होता है! जो श्रमिक का permanent होता है! यह कभी नहीं बदलता है! अगर आप e Shram Card में कोई भी Update करते है! तो आपका UAN Number कभी नहीं Change होगा!

e Shram Card Download Online

e Shram Card के माध्यम से मजदूर वर्गों को बहुत सारे सरकारी योजनाओं के लाभ दिए जाते है! अगर आपने अभी तक इस कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है! तो आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है! अगर आपने इस कार्ड के लिए Registration कर लिया है! और इस कार्ड को Download नहीं किया है! तो अब आप Online के माध्यम से ई श्रम कार्ड को  डाउनलोड भी कर सकते है! और इसके साथ ही Profile को Update भी कर सकते है!

Benefits of E Shram Card

  • असंगठित सभी रजिस्टर्ड श्रमिकों को एक वर्ष के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के माध्यम से आकस्मिक बीमा कवरेज प्रदान किया जाएगा!
  • अगर श्रम कार्ड धारक की मृत्यु हो जाती है! तो उनकी पत्नी को प्रतिमाह 1500/- रूपये पेंशन के रूप में दिए जाएंगे!
  • आकस्मिक मृत्यु और स्थायी विकलांगता के लिए 2 लाख रूपये और आंशिक विकलांगता के लिए 1 लाख रूपये!

कौन-कौन से लोग ई-श्रम कार्ड बनवा सकते है

ऐसे लोग जिनकी मासिक आय 15000 हजार रूपये से कम है! इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के रेहड़ी-पटरी, रिक्शा चालक, निर्माण कार्य करने वाले, मछुवारे, नौकर, सफाई कर्मी, दर्जी, चालक बुनकर और लघु किसान यह सभी लोग ई-श्रम कार्ड बनवा सकते है!

How to download E Shram Card 2022

  • e Shram Card डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको इस Official Website पर जाना होगा!
  • Official Website पर जाने के बाद Home Page पर आपके सामने Registered On Eshram का Option दिखाई देगा! जिस पर आपको Click करना होगा!
  • उस पर Click करने के बाद आपके सामने एक New Page खुल जाएगा!
  • जहाँ पर आपको Already Registered का Option मिलेगा! इस पर आपको जाना होगा!
  • वहां जाने के बाद आपके सामने Update Profile और Download UAN Card (श्रम कार्ड) का ऑप्शन मिलेगा!
  • जिसमे आपको Download UAN Card पर क्लिक करना होगा!
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Page खुल जाएगा!

e Shram Card

  • जिसमे आपको अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालना होगा!
  • इसके बाद आपको Send OTP पर क्लिक करना होगा!
  • OTP वेरिफाई करने के बाद Biomatric Verify करने के बाद आप इस कार्ड को डाउनलोड कर सकते है!

Leave a Comment