E Shram Card Family Id Link Online देखें किन लोगों को लिंक करना होगा श्रम कार्ड में Family Id

//

E Shram Card Family Id Link Online

E Shram Card Family Id Link Online: दोस्तों आपको बता दें! कि श्रम व रोजगार मंत्रालय के तरफ से कुछ दिनों पहले ही सभी असंगठित मजदूरों के लिए श्रम कार्ड योजना की शुरुआत की गयी है! इसके तहत उन्हें एक अलग प्रकार के कार्ड दिया जाता है! जिसे E Shram Card कहते है! इस Shram Card से असंगठित मजदूरों को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए बनवाया गया था! सरकार के तरफ से श्रम कार्ड धारकों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है! इस जानकारी के अनुसार अब सभी श्रम कार्ड धारकों को अपने श्रम कार्ड में अपना Family Id Link करना होगा! जिससे सरकार के पास उनके बारे में सही जानकारी हो! जिससे की उन्हें आगे चलकर सरकारी योजनाओं का लाभ देने में सुविधा हो सकें!

E Shram Card Family Id Link Online

Useful Devices for CSC Center

E Shram Card Family Id Online Link Kaise Karen

सभी श्रम कार्ड धारकों के लिए Family Id को अपने श्रम कार्ड में लिंक करवाना अनिवार्य कर दिया गया है! अगर ऐसे में आप एक श्रम कार्ड धारक है! तो किस प्रकार से आप अपने श्रम कार्ड में अपना Family Id Link कर सकते है! अपने श्रम कार्ड में Family Id को लिंक करने के लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं होगी! आप खुद से Online के माध्यम से अपने श्रम कार्ड में अपना Family Id लिंक कर सकते है!

Family Id Kya Hai

 आपको बता दें! कि Family Id क्या है! और किस तरफ से आप अपना Family Id प्राप्त कर सकते है! सरकार के तरफ से हर परिवार के लिए अलग तरह का Number Code दिया जाता है! जिसे Family Id कहते है! यह फैमिली आईडी दिया जाता है! यह Family Id आपको आपके राशन कार्ड और आपके आयुष्मान कार्ड पर दिया जाता है! इसमें जो भी दस्तावेज आपके पास है! आप उसका Family Id Number का इस्तेमाल कर सकते है!

यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/how-to-link-aadhar-card-with-ration-card-online

E Shram Card Family Id Link Online Kaise Karen

  • Shram Card में अपना Family Id Link करने के लिए आपको सबसे पहले इसके Official Website पर जाना होगा!
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको Register On eShram का Option मिलेगा!
  • जिस पर आपको क्लिक करना है! उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज Open होगा!
  • जहाँ आपको Already Registered का Option मिलेगा!
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
  • उस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो Option मिलेंगे!
  • जिसमे आपको Update Profile के Option पर Click करना होगा!
  • उस पर Click करने के बाद आपके सामने एक New Page ओपन होगा!
  • जहाँ आपको अपना आधार लिंक फोन Number डालना होगा!
  • इसके बाद कैप्चा कोड डालकर Send OTP पर क्लिक करें!
  • OTP Verify करने के बाद आपके सामने Update का Page ओपन होगा!
  • जहाँ आपको अपना Family Id डालकर Submit करना होगा!
  • इस प्रकार से आप अपने श्रम कार्ड में अपना Family Id Online के माध्यम से Link कर सकते है!

Leave a Comment