E-Shram Card 3rd Kist Check श्रम कार्ड का पैसा नहीं मिला तो तुरंत करें यह काम

//

E-Shram Card 3rd Kist Check

E-Shram Card 3rd Kist Check: दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है! कि सरकार के तरफ से सभी ई-श्रम कार्ड धारकों के लिए E Shram Bhatta रु500 की राशि और रु1000 सहायता राशि दो किस्तों में सीधे बैंक खाते में भेजी जा रही है! अगर आपने अपना E-Shram Card बनाया है! और आप सरकार की सेवाओं का लाभ उठा रहे है! और आपके बैंक खाते में अभी तक इसकी सहायता राशि नहीं भेजी गई है! तो आपको अपना E Shram Card Update करना होगा!

E-Shram Card 3rd Kist Check

E-Shram Card Update Kya Hai

अगर आपका E Shram Card बना है! और आपने उसमे सही जानकारी नहीं भर पाए है! या फिर अपना एड्रेस सही नहीं डाला है!  या नॉमिनी की जानकारी सही नहीं भरी है! तो आपको E Shram Card Update करने का मौका दिया जा रहा है! आप आसानी से अपने ई-श्रम कार्ड को Update कर सकते है! इसलिए सभी Registered Mobile Number पर E-Shram Card Update करने के लिए Notification भेजा हुआ है! जिससे लोग आसानी से अपना E-Shram Card Update कर सकें!

सरकार का E Shram Card Address Update Message

आप सभी के Registered Mobile Number पर एक SMS भेजा गया होगा! अगर आपने इस मैसेज को नहीं देखा है! तो इसकी जानकारी आपको यहां पर दिखाई जा रही है! जहाँ पर बताया गया है! कि आपको अपने E Shram Card Address Update करना जरूरी है! तो आप जल्द से जल्द अपने E Shram Card को Update करा लें!

E Shram Card Kya Hai

आपको बता दें! कि E-Shram Card असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए शुरू किया गया है! सरकार असंगठित क्षेत्र के मजदूरों का एक Data तैयार कर रही है! इस डाटा के अंदर सभी असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को रखा जाएगा! जहाँ पर उनकी सभी जानकारी सुरक्षित रहेगी! सरकार अगर भविष्य में असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को किसी प्रकार की योजना का लाभ पहुँचाना होगा! या उनकी जानकारी का कहीं और उपयोग करना होगा! या उन्हें किसी भी प्रकार की कोई सहायता राशि पहुँचाना होगा!  तो यहाँ से सरकार उन सभी असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूर के लिए योजनाओं का लाभ पहुंचा सकती है! साथ ही E Shram Card धारकों को सरकार बैंक खाते में सहायता राशि भी भेज रही है!

E-Shram Card Update करना क्यों जरूरी है

अगर आपने अपना E-Shram Card बनवाया हुआ है! तो कई बार ऐसा होता है! कि उसमे आपको सही जानकारी नहीं चल पाती है! इसके साथ-साथ बहुत से लोगों ने ई-श्रम कार्ड बनवाते समय अपनी सही जानकारी नहीं दी है! अगर आपने किसी दूसरे व्यक्ति से अपना ई-श्रम कार्ड बनवाया हुआ है! तो बहुत से लोगों ने जल्दी-जल्दी में ई-श्रम कार्ड पर शार्ट इनफॉर्मेशन डालकर ई श्रम कार्ड बना दिए थे! इसलिए सरकार ने ई-श्रम कार्ड को Update करने का निर्देश जारी किया है! जिन लोगों के E Shram Card पर किसी भी प्रकार के बदलाव की आवश्यकता है! तो जल्द से जल्द जाकर अपने E-Shram Card को Update करा सकते है!

अपना ई-श्रम कार्ड अपडेट करेक्शन किसे करना होगा

आपको बता दें! कि अगर आपके E Shram Card पर सही जानकारी अंकित नहीं है! या फिर आपकी फोटो प्रिंट नहीं हुई है! और या फिर आपके ई-श्रम कार्ड पर नॉमिनी का नाम नहीं जुड़ा हुआ है! या फिर आपके कार्ड पर बैंक खाता Update नहीं है! तो इस स्थिति में आपको अपना E-Shram Card Update कराना जरूरी होगा! जिससे आपके E-Shram Card पर नई जानकारी आ सकें! और आपका E Shram Card Update होकर सरकार को सही आंकड़ा मिल सकें!

Online E Shram Card Update Document Required

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • ईमेल आईडी
  • नॉमिनी का विवरण
  • व्यवसाय की जानकारी
  • आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • हाई स्कूल इंटर की मार्कशीट (अगर व्यक्ति पढ़ा लिखा हो तो)

यह भी देखें: https://cscdigitalseva.in8.cdn-alpha.com/aadhaar-ucl-credential-created-uidai-operator-activation-email

Self E Shram Card Update Online

  • सबसे पहले आपको E Shram Card की वेबसाइट पर जाना होगा!
  • Official Website पर जाने के बाद आपको Home Page दिखाई देगा!

Self E Shram Card Update Online

  • Home Page पर Menu Bar में ”ऑलरेडी रजिस्टर्ड” का ऑप्शन दिखाई देगा!
  • अब आपको यहाँ ऑलरेडी रजिस्टर्ड ऑप्शन पर क्लिक कर देना है!
  • जैसे ही आप यहाँ पर क्लिक करेंगे! तो आपको Update Profile का Option दिखाई देगा!
  • Update Profile Option पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और Page खुल जाएगा!
  • यहाँ पर आपको अपना आधार लिंक एड मोबाइल नंबर डालना होगा! और नीचे कैप्चा कोड भर के सेंड ओटीपी पर क्लिक करना होगा!
  • अब आपके Registered Mobile Number पर OTP आएगा! उसे आपको Verify करना होगा!
  • सफलतापूर्वक OTP Verify होने के बाद आपका प्रोफाइल खुल जायेगा!
  • यहाँ पर अब आपको अपने E Shram Card Profile को Update करना होगा!
  • जैसे ही आपका ई श्रम कार्ड अपडेट हो जाएगा! आपको इसे Submit कर देना है!
  • अब आपका ई श्रम कार्ड अपडेट हो जायेगा!

Leave a Comment