e-Pan Card Download Kaise Kare मात्र 5 मिनट में डाउनलोड करें e Pan Card

//

e-Pan Card Download Kaise Kare

e-Pan Card Download Kaise Kare: दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है! कि आयकर विभाग द्वारा जारीकृत पैन कार्ड वर्तमान में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज माना गया है! सभी के पास आज के समय के पैन कार्ड होना बहुत जरूरी है! Pan Card का उपयोग बैंक सेवाओं से लेकर टैक्स भरने तक में किया जाता है! आधार की तरह इसको अपने पास रखना जरूरी माना गया है! Pan Card का उपयोग पहचान पत्र के रूप में प्रयोग किया जाता है!

अगर आपका पैन कार्ड कहीं खो गया है! या पैन कार्ड की रगड़ कर प्रिंट मिट गयी है! तो ऐसी स्थिति में आपको दूसरे पैन कार्ड की जरूरत होती है! जिसे e-Pan Card कहते है! तो अगर आपका Pan Card UTI के तहत बना है! तो आप आसानी से UTI e-pan Download कर सकते है! आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है! कि आप किस प्रकार से अपना ई-पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है!

Useful Devices for CSC Center

e-Pan Card

जैसा कि आप सभी को बता दें! कि Pan Card आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाने वाला दस्तावेज है! यह एक प्लास्टिक कार्ड होता है! अगर कभी आपका पैन कार्ड कहीं खो जाता है! या रगड़ खाकर प्रिंट मिट जाती है! तब ऐसी स्थिति में आप दूसरा पैन कार्ड आने में लगभग 10-15  दिन का समय लग जाता है! लेकिन आपको पैन की जरूरत है! तब आप इस स्थिति में अपने मोबाइल में e-Pan Download कर सकते है! यह बिल्कुल पैन कार्ड के तरीके से काम करेगा! क्योंकि Pan Card हार्ड कॉपी में होता है! जबकि e-Pan सॉफ्टकॉपी में होता है!

यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/infosys-springboard-courses-through-cscs

e-Pan Card Download Online

  • सबसे पहले आपको इस Official Website https://www.pan.utiitsl.com/ पर जाना होगा!
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा!

e-Pan Card Download Online

  • Home Page को थोडा सा नीचे स्क्रॉल करने पर Download e pan  का ऑप्शन मिलेगा! जिस पर आपको क्लिक कर देना है!
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुलकर आ जाएगा!
  • आपके सामने नया फॉर्म खुल जाएगा! जोकि Facility for Download e Pan Card के लिए होगा! जिसमे कुछ आवश्यक जानकारी पूछी जाएगी! जिसे आपको भरना होगा!
  • पहले बॉक्स में आपको 10 अंकों का अल्फान्यूमेरिक पैन नंबर भरना है! जोकि पिछले वाले Pan Card से मिल जाएगा!
  • इसके बाद आपको अपनी जन्मतिथि के महीना और साल भरना है! और अगले टैब की तरफ बढ़ जाना है!
  • अब आपको GSTIN Number भरने का बॉक्स मिलेगा! जोकि ऑप्शनल होता है! अगर आपके पास उपलब्ध है! तो भर दीजिये अन्यथा खाली छोड़ दीजिये!
  • इसके बाद फॉर्म में कैप्चा कोड दिया गया होगा! जिसे आपको कैप्चा बॉक्स में इंटर कर देना है!
  • अब आपको पूरे फॉर्म में चेक कर लेना है! कि भरी गयी जानकारी पूरी तरीके से सही है! अगर सही है! तो आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना है!
  • यह सभी जानकारी सबमिट करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तथा ई मेल आईडी (आवेदन के समय जो नंबर लगाया गया था) पर मैसेज जाएगा!
  • मैसेज में OTP दी गयी होगी! जिस OTP को आपको बॉक्स में  इंटर करना होगा!
  • इंटर करके प्रोसीड पर क्लिक कर देना है! क्लिक करते ही अगला पेज ओपन हो जाएगा!
  • अब इसके बाद जो New Page खुलकर आ जाएगा! वह फीस पेमेंट का होगा!
  • फीस पेमेंट आपको ऑनलाइन माध्यम से ही करना होगा!
  • फीस पेमेंट आप नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, QR Code आदि किसी से भी कर सकते है! जिसमे आपको 8.28 रूपये का पेमेंट करना होगा!
  • पेमेंट से सक्सेस होते ही आपको मैसेज मिल जाता है! और आपको Get Details पर क्लिक कर देना है!
  • Click करते ही आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुलकर आ जाएगा! जिसमे आपका पैन कार्ड दिया होगा!
  • अब आपको Download के बटन पर क्लिक कर देना है! और अपने e Pan Card को मोबाइल में Download कर लेना है!
  • इस प्रार से आप e Pan Card डाउनलोड कर सकते है!

Leave a Comment