e-Challan Status Online Kaise Check Karen अब ऐसे चेक करें गाड़ी का चालान हुआ है या नहीं

//

e-Challan Status Online Kaise Check Karen

e-Challan Status Online Kaise Check Karen: दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है! कि पहले ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के traffic Police के द्वारा चालान देने पर चालान का भुगतान करने के लिए RTO Office या कोर्ट में जाना पड़ता था! लेकिन अब आप किसी भी वाहन का Traffic Police के द्वारा चालान काट देने पर आप घर बैठे चालान की राशि चेक कर सकते है! और Challan का Online भुगतान भी कर सकते है!

e-Challan Status Online Check

e-Challan

e-Challan मूल रूप से एक Software Application है! ई-चालान को traffic enforcement officer और traffic police के द्वारा जारी किया जाता है! e-Challan App और Sarthi Application के साथ जोड़ा गया है! 

Benefits Of e-Challan

  • e-Challan का Status आप Online चेक कर सकते है! आपका कितना रुपये का चालान हुआ है!
  • ई-चालान बनने के कारण कोई भी ट्रैफिक पुलिस कर्मी आपको नकली चालान बनाकर नहीं दे सकता है!
  • आप घर बैठे ऑनलाइन अपने फोन से चालान का भुगतान कर सकते है! 
  • इससे आपको सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे! जिससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी!

How to Check e-Challan Status Online

  • सबसे पहले आपको इस Official Website https://echallan.parivahan.gov.in पर जाना होगा!
  • Official Website open करने के बाद सबसे पहले Check Online Services के Option के ऊपर क्लिक करने के बाद आपको Check Challan Status के ऊपर क्लिक करना होगा!

e-Challan Online Status Check

  • गाड़ी के नंबर से e-Challan Check करने के लिए आपको Vehicle Number को Select करने के बाद Vehicle Number, Chassis Number और Engine Number Fill करने के बाद कैप्चा कोड को भरने के बाद Get Details के ऊपर क्लिक करें!
  • जैसे ही आप वाहन की सभी जानकारी भरने के बाद Get Details के ऊपर क्लिक करेंगे! आपके सामने वाहन मालिक का नाम, चालान नंबर, चालान की राशि आदि की जानकारी आ जाएगी!
  • e-Challan की सभी जानकारी चेक करने के बाद अगर आप इसका Print निकालना चाहते है! तो आपको Challan Print के ऊपर क्लिक करके e-Challan को Print कर सकते है!

DL Number से e-Challan कैसे देखें

Driving License Number से ई-चालान चेक करने के लिए Challan Details के नीचे ही DL Number को सेलेक्ट करना होगा! आपको अपने DL Number डालने के बाद नीचे दिख रहे कैप्चा कोड को भरने के बाद Get Details के ऊपर Click करना है! इसके बाद आपके सामने e-Challan आ जाएगा!

यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/mera-ration-app

How to Fill e-Challan Online By Phone

अगर आप भी अपना e-Challan Payment Online अपने Phone से करना चाहते है! तो आप आसानी से e-Challan को अपने फोन से घर बैठे जमा करवा सकते है! हम आपको e-Challan का Payment Online करने की Process बता रहे है!

  • E-Challan का भुगतान Online करने के लिए आपको Payment के Option के नीचे ही Pay Now के बटन पर क्लिक करना है!

How to Fill e-Challan Online By Phone

  • इसके बाद Mobile Verification के नीचे आपको Mobile Number डालकर Send OTP के ऊपर Click करना होगा!
  • जैसे ही मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा! आपको OTP को Fill करना है!
  • अब आपके सामने e-Challan की Payment Details आ जाएगी! आपको Proceed with Net-Payment के ऊपर क्लिक करना है!
  • आपके सामने Payment Getway का Option आ जाएगा! यहाँ से 3 तरह से पेमेंट कर सकते है! Net Banking, Card Payment और Other Payment Method के द्वारा आप Online e-Challan का Payment कर सकते है!
  • आपको किसी भी एक Payment Option को Select कर लेना है! Payment Option को Select करने के बाद आपके सामने E-Challan की सभी Details आ जाएगी! आपको Confirm के बटन पर Click करना है!
  • अब आपको अपने Debit Card की सभी Details भर देनी है! और Pay के ऊपर Click करें!
  • आपको Bank Account के साथ Registered मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा! आपको OTP को Submit कर देना है!
  • अब आपका E-Challan का Online Payment हो जाएगा!
  • इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से अपने फोन से घर बैठे Online e-Challan का भुगतान कर सकते है! आपको किसी भी SP/SO ट्रैफिक पुलिस कार्यलय में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी!

 

Leave a Comment