e-challan Kaise Check Kare गाड़ी का चालान चेक करें अब इस तरीके से

//

e-challan Kaise Check Kare

e-challan Kaise Check Kare: दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है! कि देश में आज के समय में यातायात से जुड़े नियम इतने सख्त हो गए है! कि अगर कोई भी इन नियमों का उल्लंघन करता है! तो उसको यह भारी पड़ सकता है! ट्रैफिक पुलिस आपका चालान काट देती है! और अब तो ट्रैफिक सिग्नल पर लगे कैमरे के द्वारा गाड़ी का चालान Online काट दिया जाता है!

e-challan Kaise Check Kare गाड़ी का चालान चेक करें अब इस तरीके से

Useful Devices for CSC Center

कई बार हम लोगों के साथ ऐसा होता है! कि हमारा चालान कट जाता है! लेकिन हमे पता नहीं होता है! या किसी कारणवश हमारा चालान कहीं गलत तो नहीं कट गया है! तो आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप किस प्रकार से चालान का स्टेटस चेक कर सकते है! परिवहन मंत्रालय के पोर्टल की Website echallan.parivahan.gov.in पर जाकर आसानी से अब यह पता लगाया जा सकता है! साथ ही गाड़ी का चालान Online भी भुगतान किया जा सकता है!

e-Challan

e-Challan एक डिजिटल डॉक्यूमेंट है! जो किसी व्यक्ति द्वारा किये गए यातायात उल्लंघन के साथ-साथ भुगतान की जाने वाली जुर्माना राशि का विवरण देता है! Traffic Police को एक विशिष्ट स्वाइपिंग मशीन दी गई है! जो उन्हें ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर मौके पर ही चालान बनाने की अनुमति देती है! साथ ही यह चालान मशीन जुर्माने के डेटा को पुलिस सर्वर पर भी स्टोर करती है! जिसके कारण नागरिक अधिकारियों को चालान फाड़ने के बदले रिश्वत नहीं दे सकते है!

E-Challan Status Online

  • सबसे पहले आपको ई-चालान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा!
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा!
  • Home Pge पर जाने के बाद आपको Menu Bar में Click Challan का Option मिलेगा! जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आपके सामने आ जाएगा!
  • यहाँ पर आपको ”चालान नंबर” या ”वाहन संख्या” या ”डीएल नंबर” चुनने की आवश्यकता होगी!
  • इसके बाद चुनी गई जानकारी दर्ज करें! और फिर स्क्रीन पर कैप्चा कोड शो दर्ज करें!
  • Get Details ऑप्शन पर क्लिक करना होगा!
  • अब इसके बाद आपके सामने आपकी चालान संबंधी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी!

Traffic E-Challan Online Pay Kaise Kare

  • आपको सबसे पहले Digital Traffic/Transport की Official Website पर जाना होगा!
  • आपको अब इस Link पर क्लिक करना होगा! https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan
  • आप जैसे ही इस Link पर क्लिक करेंगे! आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा!
  • इस Page पर आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी! जिसे आपको सही-सही भरना होगा!
  • पूछे गयी जानकारी में आपसे लाइसेंस नंबर, व्हीकल नंबर और चालान नंबर पूछा जाएगा!

Pay Traffic E-Challan Online

  • फिर इसके बाद आपके सामने एक कैप्चा कोड दिखाई देगा! जिसे देखकर आपको सही-सही लिखना होगा!
  • इन सभी जानकारी को भरने के बाद आपके सामने आपको वाहन का चालान डिटेल्स ऑनलाइन दिखने लगेगा!
  • Challan Details के नीचे आपको एक Pay Now का बटन दिखाई दे रहा होगा! आपको उस पर Click करना है!
  • Pay Now बटन पर क्लिक करने के बाद आपसे आपका Mobile Number पूछा जाएगा! आपको यहाँ अपना मोबाइल नंबर भरना होगा!
  • अब आपके Mobile Number पर एक OTP आएगा! अब आपको आये हुए OTP को भरना होगा!
  • उसके बाद Pay के बटन पर क्लिक करना होगा!
  • Payment होने पर आपको Payment Confirmation का मैसेज दिखाई देगा!
  • यहाँ पर आप Net Banking, Debit Card Payment और दूसरे Payment के उपलब्ध माध्यमों से भी Payment कर सकते है!

यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/csc-digipay-cash-transaction-register

E-Challan Online Payment Kaise Kare

  • सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश ई-चालान की Official Website पर जाना होगा!
  • Official Website पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा!
  • आपको होम पेज पर आने के बाद आपको Traffic Police Services पर Click करना होगा!
  • इसके बाद आपको My Driving Challan पर Click करना है!
  • यहाँ पर आप Challan Number, Vehicle Number, DL Number से ई-चालान भर सकते है!
  • यहाँ पर आप अपना Challan Number तथा नीचे Captcha Code भर कर Get Details पर Click करें!
  • इसके बाद आपके सामने एक New Page खुलेगा! जहाँ पर आपके चालान की पूरी जानकारी दी गयी है!
  • यहाँ पर आप अपना चालान नंबर को सेलेक्ट करें! और भुगतान प्रणाली पर क्लिक करके Internet Banking, Credit Card, Debit Card, UPI Payment आदि के माध्यम से Online E-Challan भुगतान कर सकते है!
  • जब आपका Online भुगतान सही तरीके से हो जाएगा! तब आपको एक Payment Slip मिल जाएगा! जिसे आपको Download करके रख लेना है!

Leave a Comment