e-Challan Kaise Bhare
e-Challan Kaise Bhare: जैसा की आप सभी को पता है! कि देश के अंदर टैफिक नियमों के तहत ट्रैफिक नियमों का उलंघन करने पर दंडात्मक कार्यवाही के रूप में चालान काटे जाने का प्रावधान है! वर्तमान में चालान काटने और भरें जाने का प्रोसेस धीरे-धीरे Online हो गया है! जिससे कि अब आपको Online e-Challan स्टेटस कैसे चेक करना है! और किस प्रकार से अपने चालान का ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे! इसकी संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में हम आपको देंगे!
Useful Devices for CSC Center
e-Challan Status Check Kaise Karen
परिवहन मंत्रालय द्वारा Online चालान चेक करने के साथ-साथ चालान भुगतान करने की सुविधा को ऑनलाइन शुरू कर दिया गया है! अगर आपका भी Online चालान कट गया है! तो अब हम आपको Online e-Challan Status Check करने का प्रोसेस Step By Step बताने जा रहे है! जिससे की आप बड़ी ही आसानी से अपना e-Challan Status Check कर सकेंगे!
e-Challan Status Check Online
- सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की Official Website पर जाना होगा!
- Official Website पर जाने के बाद आपको कुछ इस प्रकार का इंटरफेस देखने को मिलेगा!
- यहाँ पर आपको अपना चालान स्टेटस देखने के लिए Check Challan Status के Option पर क्लिक करना है!
- जैसे ही आप Check Challan Status के Option पर क्लिक करेंगे! आपके सामने Check Challan Status पेज का कुछ ऐसा इंटरफेस देखने को मिलेगा!
- इस Page पर आपको Online Challan Status Check करने यानी कि अपना e-Challan Status देखने और चालान स्टेटस चेक करने के लिए 3 Option शो होंगे!
- Check Challan Status By Challan Number
- and Check Challan Status By Vehicle Number
- Check Challan Status By DL Number
- यहाँ शो हो रहे 3 Option में से आपको किसी भी एक Option का चयन करना है! जो भी आपके पास मौजूद हो! इसके बाद आपको Capcha Code फिल करके Get Details के Option पर क्लिक करना है!
- जैसे ही आप Get Details के Option पर क्लिक करेंगे! आपके सामने आपका चालान स्टेटस शो हो जाएगा!
- यहाँ से आप अपने चालान की पूरी जानकारी को Check कर सकेंगे! कि आपका चालान हुआ है या नहीं!
How To Pay e Challan Online
- सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की Official Website पर जाना होगा!
- Official Website पर जाने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफेस देखने को मिलेगा!
- दोबारा से आपो ऊपर बतायी गयी प्रक्रिया को दोहराना है! अब जब आप अपनी चालान की स्थिति यानी की e-Challan Status को चेक कर लेते है!
- तब आपको Pay Know के Option पर क्लिक करना है! और Payment Page पर जाकर चालान का Payment करना होगा!
- आप Debit Card/Credit Card/Internet Banking और UPI के माध्यम से चालान स्टेटस चेक कर सकते है!