Duplicate Voter Id Kaise Banaye
Duplicate Voter Id Kaise Banaye: अगर आपका वोटर आईडी कार्ड बना है! लेकिन आपका वोटर आईडी कहीं खो गया है! नहीं मिल रहा है! जैसा कि आप सभी को पता ही होगा! कि वर्तमान समय में प्रत्येक व्यक्ति के पास अपना Voter Id Card होना बहुत ही जरूरी है! अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है! तो आप बहुत सारे जरूरी कामों को नहीं कर सकते है! और तो अगर आपका Voter Id Card कहीं खो गया है! तो अब आप सभी को परेशान होने की जरूरत नहीं है! क्योंकि अब आप अपना डुप्लीकेट वोटर आईडी कार्ड बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है! आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले है! कि आप किस प्रकार से अपना Duplicate Voter Id Card डाउनलोड कर सकते है!
Useful Devices for CSC Center
Voter Id Card
जैसा की आप सभी को पता ही है! कि Voter Card एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है! वोटर कार्ड का इस्तेमाल अलग-अलग प्रकार के बहुत सारे कामों के लिए किया जाता है! हमारे देश में 18 वर्ष या उससे अधिक की आयु के सभी नागरिक मतदान हेतु अपना नाम मतदान लिस्ट में दर्ज करवा सकते है! क्योंकि मतदान करना हर व्यक्ति का अधिकार है! Voter Id Card की मदद से आप वोट डाल सकते है! इसका प्रयोग सभी सरकारी या निजी कामों हेतु कर सकते है! यह Id Card एक पहचान पत्र के रूप में कार्य करता है!
Documents For Duplicate Voter Id Card
- Proof of Identity
- Proof of address,
- EPIC number of original voter id card
- EPIC 002 Form (For Offline Process)
- Passport size photograph of the applicant
- Address proof
यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/bihar-ration-card-online-apply
EPIC Number Se Duplicate Voter Id Card Kaise Download Kare
- सबसे पहले आपको NVSP की Official Website पर जाना होगा!
- Official Website पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा!
- Home Page पर आपको Search By EPIC Number पर क्लिक कर देना है!
- Click करते ही आपकी स्क्रीन पर एक New Form खुल जाएगा! जिसमे आपको अपना epic number तथा राज्य का चयन कर देना है! इसके बाद आपको कैप्चा कोड डाल देना है!
- कैप्चा कोड डालकर खोजें /Search बटन पर Click कर देना है!
- अब New Page पर आपको View Deatils पर Click करके आपको अपने Voter Card Id से जुडी सभी जानकारी मिल जाएगी!
- जानकारी मिल जाने पर आपको मतदान सूची के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है!
- इस प्रकार से आप Duplicate Voter Id Card Download कर सकते है!