Driving License Renew Kaise Kare अब घर बैठे अपने DL को Re-New करें

//

Driving License Renew Kaise Kare

Driving License Renew Kaise Kare,how to renew driving licence online,driving license renewal,driving licence renewal online,driving licence renewal kaise kare,driving licence renewal kaise karen,renew driving licence online,driving licence expired renewal,driving licence renewal,driving licence renew kaise karaye,how to renew driving license,driving licence ko renew kaise karwaye,renewal of driving licence,driving license renewal online,renewal driving licence,driving license renewal test: दोस्तों जैसा कि आप सभी को बता दें! कि अगर आप Driving License Renew इस समस्या से परेशान है! DL Renewal Kaise Kare या फिर खुद से Driving License Renewal Online Kaise Kare तो हम आप सभी को यहाँ पर बताने वाले है!

Driving License Renew Kaise Kare अब घर बैठे अपने DL को Re-New करें

Useful Devices for CSC Center

कि Driving License Renew करने के लिए आपको ऑनलाइन कुल 450 रूपये का Online Payment करना होगा! जिसकी संपूर्ण जानकारी हम आपको यहाँ पर प्रदान करेंगे! जिससे आप आसानी से अपने-अपने Driving License को Renew कर सकें! और इसका लाभ प्राप्त कर सकें!

घर बैठे अपने DL को Re-New कैसे करें

आप सभी को अब ड्राइविंग लाइसेंस धारक बिना किसी RTO Office के चक्कर काटे भी अपने-अपने Driving License को Renew कर सकते है! साथ ही आपको बता दें! कि Driving License Renew करने के लिए आपको Online Process को अपनाना होगा! जिसमे आपको कोई समस्या न हो! इसके लिए हम आपको इसकी संपूर्ण जानकारी देंगे! जिससे आप आसानी से अपने-अपने Driving License को रिन्यू कर सकें!

यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/pm-kisan-ekyc-link-close

Driving License

अगर आपने अभी तक अपना ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवाया है! और अब आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते है! तो आप सभी के लिए बहुत ही अच्छी खबर है! आप अगर भारत के किसी भी राज्य से आते है! इस जानकारी के अनुसार अब आप अपना Driving License बिना RTO जाये बनवा सकते है! आप देश के किसी भी राज्य से आते है! तो आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते है!

Driving Licence Expired Renewal 

Driving License की वैधता खत्म होने पर उसका रिन्यूवल बहुत जरूरी है! ऐसा करने से न केवल आप कानूनी तौर पर सुरक्षित रहते है! बल्कि किसी दुर्घटना की स्थिति में भी आप बीमा की राशि को क्लेम कर सकते है! इस प्रकार से License आप के लिए बहुत उपयोगी है! इससे आप प्रमाणित वाहन चालक के रूप में जानें जाएंगे! Driving License से संबंधित सभी सेवाओं को पाने के लिए आप सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है!

जैसा कि आप सभी को बता दें! कि परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार जिस दिन आप का ड्राइविंग लाइसेंस जारी होता है! उसके अगले 20 वर्ष या फिर आप के 40 वर्ष के होने तक यह लाइसेंस वैध होता है! 40 वर्ष पूरे होने के बाद आपके DL अगले 10 वर्ष और फिर उसके 5 वर्षों के लिए Renew किया जा सकता है! अगर आप लाइसेंस की वैधता समाप्त होने के 30 दिनों के भीतर ही इसके Renewal हेतु आवेदन करते है! तो आपका DL इसकी समाप्ति की तारीख से रिन्यू होता है! वहीँ अगर लाइसेंस की समाप्ति के 30 दिन के बाद आप रिन्यू के लिए आवेदन करते है! तो DL को आवेदन प्राप्त होने की तारिख से रिन्यू किया जाएगा!

DL Renwwal के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • पुराना ड्राइविंग लाइसेंस
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • अगर आपकी आयु 40 वर्ष से अधिक है! तो आपको IA Online Form की प्रति आदि

Step By Step Online Process Of Driving License Renew

  • सबसे पहले आप सभी को इस Official Website पर जाना होगा!
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने इसका होम पेज खुलकर आ जाएगा! जो कुछ इस प्रकार से होगा!

Step By Step Online Process Of Driving License Renew

  • Home Page पर आने के बाद आपको अपने राज्य के नाम का चयन करना होगा!
  • राज्य के नाम का चयन करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलकर आ जाएगा!
  • इस पेज पर आने के बाद आपको Online Services का Tab मिलेगा! जिसमे आपको Driving License Related Services का Option मिलेगा! जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
  • Click करने के बाद आपके सामने इसका एक New Page खुलकर आ जाएगा!
  • अब इस पेज पर आपको Apply For DL Renewal का Option मिलेगा! जिस पर आपको क्लिक करना होगा!
  • Click करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलकर आ जाएगा!
  • इस पेज पर अब आपको सभी दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा! और Proceed के Option पर क्लिक करना होगा!
  • Click करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलकर आ जाएगा!
  • अब आपको यहाँ पर अपना Driving License Number एवं अन्य जानकारियों को दर्ज करना होगा! और Submit के Option पर क्लिक करना होगा!
  • Click करने के बाद आपके सामने DL Renewal Application Form खुलकर आ जाएगा! जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा!
  • इसके बाद मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को Scan करके Upload करना होगा!
  • अब इसके बाद आपको Submit के Option पर क्लिक करना होगा! जिसके बाद आपको आपके Renewal Application का Slip मिल जाएगा! जिसे आपको Download करके Print कर लेना होगा!
  • इस प्रकार से आप सभी बड़ी ही आसानी से अपने-अपने ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू कर सकते है!

Leave a Comment