Driving License Apply Online अब बिना RTO जाये ऐसे बनेगा New Driving License

//

Driving License Apply Online

Driving License Apply Online: दोस्तों अगर आपने अभी तक अपना ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवाया है! और अब आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते है! तो आप सभी के लिए बहुत ही अच्छी खबर है! आप अगर भारत के किसी भी राज्य से आते है! इस जानकारी के अनुसार अब आप अपना Driving License बिना RTO जाये बनवा सकते है! इसके लिए अब आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं होगी! आपको इसके लिए Online के माध्यम से आवेदन करना होगा! भारत सरकार के तरफ से इसके लिए एक Portal बनाया गया है! जिसके माध्यम से आप देश के किसी भी राज्य से आते है! तो आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते है!

Driving License Apply Online अब बिना RTO जाये ऐसे बनेगा New Driving License

Driving License Apply Online Without RTO

आप भी अगर अपना Driving License बनवाना चाहते है! तो आप अब Online के माध्यम से खुद से इसके लिए Apply कर सकते है! बिना RTO जाये आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए Online के माध्यम से आवेदन कर सकते है! इसके लिए एक New Portal जारी किया गया है!

इस New Portal के माध्यम से मिलने वाली अन्य सुविधाएँ

  • License Related Services
  • Manufacturer Related Services
  • Vehicle Related Services
  • Other Products & Services
  • Dashboard and Reports
  • Public Media
  • Informational Services 

यह भी देखें: https://cscdigitalseva.org/self-help-group-registration

Driving License Apply Online 2022

  • आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके Official Website पर जाना होगा!

Driving License Apply Online 2022

  • Official Website पर जाने के बाद आपको Drivers/Learners License का Option मिलेगा! जिस पर आपको Click करना होगा!
  • उस पर Click करने के बाद आपके सामने एक Page ओपन होगा!
  • जहाँ आपको अपना राज्य Select करना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने Driving License Apply Online Without RTO का Option पर Click करना होगा!
  • इसके बाद आपको कुछ और Option को Select करना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलकर आएगा!
  • अब इस Form को सही प्रकार से भरकर सभी जरूरी दस्तावेज की छायाप्रति Upload करना होगा!
  • फिर आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा!
  • इसके बाद आपको एक रसीद मिल जायेगा! जिसे आपको अपने पास सुरक्षित रखना होगा!

2 thoughts on “Driving License Apply Online अब बिना RTO जाये ऐसे बनेगा New Driving License”

Leave a Comment