Table of Contents
Download Aadhar Without Mobile Number/Download Aadhar By Face
Download Aadhar Without Mobile जी हाँ दोस्तों यदि आप अपना आधार कार्ड दोबारा से डाउनलोड करना चाहते है! वह कोई भी कारण हो सकता है! की आपका आधार कार्ड खो गया है! या आपका आधार कार्ड फट गया हो! तभी अपना आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते होंगे या कोई दूसरा कारण हो तो आप बिना रजिस्टर मोबाइल नंबर के अपना आधार कार्ड दोबारा से कैसे डाउनलोड कर पाएंगे! या आप बिना मोबाइल नम्बर के आधार कार्ड कैसे डाउनलोड कर पाएंगे Download Aadhar Without Mobile नंबर! तो दोस्तों आज हम आप लोगो को बताने वाले है! की आधार कार्ड डाउनलोड करने के कई तरीके हो सकते है! लेकिन मै आज बताने वाला हु आधार कार्ड डाउनलोड बिना मोबाइल नंबर डाउनलोड कैसे करे |
बिना रजिस्टर मोबाइल नंबर के आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे
दोस्तों जब आप ने अपना आधार कार्ड बनवाया था! हो सकता है! की आपके पास उस समय मोबइल नम्बर न हो! या दोस्तों मोबइल हो और आपको ज्यादा जानकारी न हो तो आपने आधार कार्ड में मोबइल नही लगवाया हो! और अगर आप अपना आधार कार्ड डुप्लीकेट डाउनलोड करना चाहते है लेकिन आपने मोबइल नम्बर रजिस्टर नही तो आप बिना मोबाइल नंबर से आधार कैसे डाउनलोड करेंगे! यह एक बड़ी समस्या है! लेकिन इस समस्या का निवारण आधार कार्ड एजेंसी ने अपने पोर्टल पर दिया है! इस समस्या का निवारण! आप अपना आधार कार्ड बिना मोबाइल नंबर के भी डाउनलोड कर सकते है! जिसका माध्यम होगा! आपके चेहरे को पहचान करके आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है |
DOWNLOAD AADHAR WITHOUT MOBILE NUMBER USING FACE/CHEHARA
दोस्तों आधार कार्ड एजेंसी यूआईडीएआई ने एक नई सेवा की शुरुआत की है! यदि आपने अपना आधार कार्ड बनाते समय कोई भी मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं करवाया था! तो अब आप अपने चेहरे को दिखाकर ( download aadhar by face ) आधार कार्ड बहुत ही आसानी से बिना मोबाइल नंबर के भी डाउनलोड करवा सकते हैं! इसमें यह आवश्यक नहीं है , आपके पास मोबाइल नंबर है या नहीं ! यूआईडीएआई की face recognition process सुविधा सभी आम नागरिकों को भी उपलब्ध है! यदि आप थोड़ा कंप्यूटर की नॉलेज रखते हैं! तो आप अपना आधार कार्ड खुद ही डाउनलोड कर सकते हैं !
आधार कार्ड में मोबइल नंबर लिंक है! या नही कैसे पता करे |
बैंक में आधार लिंक है या नही कैसे पता करे
PROCESS OF DOWNLOAD AADHAR USING FACE RECOGNITION PROCESS IN STEP BY STEP
यदि आप अपना आधार कार्ड चेहरे के माध्यम से डाउनलोड करना चाहते है ! तो आपको सर्वप्रथम इस वेबसाइट पर https://eaadhaar.uidai.gov.in.faadhaar/ पर जाना होगा |
अब आप अपना आधार कार्ड नंबर तथा कैप्चा कोड दिए गए face Auth ऑप्शन पर क्लिक करें तथा सहमति दर्ज करके आगे बढ़े !
अब आप अपना चेहरा दिखा करके और अपनी सहमति देकर अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं !
DOWNLOAD AADHAR WITHOUT MOBILE NUMBER IMPORTANT RULE
चेहरे के माध्यम से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए कुछ चीजों का आपको ध्यान रखना होगा जैसे कि
1. आपके लैपटॉप या मोबाइल का कैमरा चालू हो !
2. आपका फोटो साफ और क्लियर हो !
3. आपके चेहरे पर दाढ़ी या टोपी न हो !
जब तक आपका चेहरा वह सही से नहीं पहचानेगा आपका आधार कार्ड नहीं डाउनलोड हो पाएगा ! इसलिए आप चेहरा देते समय यह ध्यान रखना होगा ! कि आपका चेहरे का फोटो बहुत साफ और क्लियर हो !