Domicile Certificate Kaise Banayen अब ऐसे बना पाएंगे आप अपना निवास प्रमाण पत्र

//

Domicile Certificate Kaise Banayen

Domicile Certificate Kaise Banayen: निवास प्रमाण पत्र ( Domicile Certificate )  : दोस्तों भारत सरकार और राज्य सरकार के द्वारा निवास प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है! जिससे कई तरह की योजनाओ का लाभ लिया जा सकता है! निवास प्रमाण पत्र बनवाने की अब ऑनलाइन व्यवस्था हो गई है! इससे पहले यह ऑनलाइन व्यवस्था नहीं थी! जिससे जनता को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता था! निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता प्रत्येक रोजगार के लिए और स्कूल कॉलेज में एडमिशन लेने में अधिक पड़ती है! दोस्तों आज हम आपको बतायेंगे कि निवास प्रमाण पत्र कैसे बनते है! और इसके लिए क्या डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है!

How to Make a Domicile Certificate

यह भी देंखे:https://cscdigitalseva.org/how-to-link-pan-with-aadhar

निवास प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • पहचान पत्र 
  • आधार कार्ड 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • स्वप्रमाणित घोषणा पत्र 
  • राशन कार्ड की फोटो कॉपी 
  • मतदाता पहचान पत्र 
  • ग्राम प्रधान द्वारा प्रमाणित पत्र 

निवास प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 

  • सबसे पहले अपने राज्य के Edistrict Portal की वेबसाइट पर जाएँ! Edistrict Portal पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें!
  • इसके बाद न्यू यूजर पंजीकरण के लिए ”नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण ”के विकल्प पर क्लिक करें!
  • नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे! आप के सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा!
  • आपको फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को भरना है! यहाँ पर आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड को जनरेट करना होगा! यह आपको मोबाइल फोन पर या ईमेल आईडी पर भेज दिया जाता है!
  • User Id और Password की सहायता से आप Login कर सकते है!
  • आप जैसे ही लॉग इन करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा! यहाँ पर आपको आवेदन करे पर क्लिक करना है!
  • अब आपके सामने आय,निवास या जाति का विकल्प दिखाई देगा! यहाँ पर आपको निवास पर क्लिक करना है! अब आपके सामने निवास प्रमाण पत्र का आवेदन फॉर्म ओपन हो जाएगा!
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को भरना है! और आवश्यक सभी दस्तावेज को अपलोड करना है! और निर्धारित शुल्क जमा करना है!
  • शुल्क जमा करने के बाद आप आवेदन का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें!
  • कुछ दिनों के बाद आप निवास प्रमाण पत्र लेखापाल की स्वीकृति के बाद बना कर भेज दिया जाएगा!
  • यह प्रमाण पत्र आप User Id और Password की सहायता से प्राप्त कर सकते है!

Mobile से Domicile Certificate कैसे बनाये 

दोस्तों यदि आप Mobile के माध्यम से निवास प्रमाण पत्र के लिए Apply करना चाहते है! तो आप ऊपर बताये गए तरीको से अपने मोबाइल के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है! Mobile और Computer दोनों का Application Process For Domicile Certificate एक ही है!

Leave a Comment