Digital Life Certificate Online Apply अब यहाँ से ऐसे बनायें अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट

//

Digital Life Certificate Online Apply

Digital Life Certificate Online Apply,digital life certificate,life certificate for pensioners online,life certificate,life certificate online,digital life certificate for pensioners,pension life certificate online,jeevan pramaan life certificate,sparsh life certificate online,submit pensioners life certificate online,jeevan pramaan life certificate for pensioners online,digital life certificate online,life certificate for pensioners online kaise kare,how to submit life certificate: जैसा कि आप सभी को बता दें कि सभी पेंशनरों के लिए बहुत ही अच्छी जानकारी है! इस नई जानकारी के अनुसार अगर आप किसी भी प्रकार का पेंशन लेते हैं! तो आपको वर्ष में एक बार अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा बनाकर देना होता है इसे देखते हुए डाक विभाग के तरफ से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की सुविधा दी गई है!

Digital Life Certificate Online Apply अब यहाँ से ऐसे बनायें अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट

अब इसके तहत आप घर बैठे लाइफ सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकते हैं आपको इसके लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं होगी! या सर्टिफिकेट स्वत ही संबंधित विभाग को ऑनलाइन पहुंच जाएगा इससे आपको पेंशन मिलने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी! तो अगर आप इसके तहत लाभ लेना चाहते हैं तो आज के इस पोस्ट में हम आप सभी को बताने वाले हैं कि आप सभी लोग अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैसे बनवा सकते हैं!

Digital life certificate

डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट अब आप घर बैठे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं आपको इसके लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं होगी जानकारी के अनुसार डाक विभाग के तरफ से इसे लेकर सुविधा शुरू की गई इसके तहत दूर दराज इलाकों के पेंशनरों को बैंक या अन्य विभागों में जाने की जरूरत नहीं होगी इसके तहत डाक विभाग के तरफ से पेंशनरों को घर बैठे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट प्रदान करने की सुविधा प्रदान की जाएगी डाक विभाग की इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आवेदन कैसे करना है हम आप सभी को यहां पर इसकी जानकारी देने वाले हैं

डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट एप्लीकेशन फीस

इसके तहत डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट मिलने वाली सुविधा का लाभ लेने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा! और इसके लिए आपसे केवल ₹70 शुल्क के रूप में लिए जाएंगे! इसके तहत या सर्टिफिकेट स्वत ही संबंधित विभाग को ऑनलाइन पहुंच जाएगा! जिससे कि आपको पेंशन मिलने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी!

Digital life certificate kaise Banega

ऐसे व्यक्ति को किसी प्रकार का पेंशन का लाभ ले रहे हैं! उन्हें अपने लाइफ सर्टिफिकेट बनवाना होता है! इसके तहत पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आपको समय-समय पर लाइफ सर्टिफिकेट बनवाना होता है! डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जिससे कि आपको आगे पेंशन दिया जा सके!

Digital life certificate online kaise Banega

डाक विभाग की इस सुविधा का लाभ लेने के लिए पेंशनर को! आधार नंबर, बैंक या पोस्ट ऑफिस अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर और पीपीओ नंबर जैसी जानकारी पोस्टमैन को देनी होगी! आपको इसके लिए केवल 70 रूपये का शुल्क (GST सहित) देना होगा! Digital Life Certificate का लाभ लेने के लिए पेंशनर को अपने क्षेत्र के पोस्टमैन के साथ-साथ! पोस्ट इन्फो मोबाइल एप्प द्वारा ऑनलाइन इसके लिए अनुरोध कर सकते है!

यह भी देखें: https://https://cscdigitalseva.org/life-certificate-download-pdf

Leave a Comment