DigiLocker kya Hai और Digilocker को कैसे इस्तेमाल करते है?
दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते है! की Digilocker kya hai और Digilocker को कैसे इस्तेमाल करते है! तो सबसे पहले आप को बता दूं! कि आजकल Internet के बढ़ते उपयोग के कारण भारत सरकार ने हर काम को Digital करने का लक्ष्य बनाया है! खासतौर पर हमारे देश के प्रधानमंत्री जी ने हमारे देश में Digital India की एक क्रांति लायी! जिसमे हर चीज चाहे वो कोई सरकारी योजना हो या फिर किसी प्रकार के Payment हो सब कुछ Digital बनाया है! और क्रांति के तहत कुछ दिनों पहले एक Website और एक App लांच किया गया है! जिसका नाम Digilocker है! इसको आप Online इस्तेमाल कर सकते है!
Useful Devices for CSC Center
What Is DigiLocker
Digilocker भारत सरकार की Digital India की एक पहल है! Digilocker वह सुविधा है! जिसके माध्यम से हम अपने किसी भी Documents की सॉफ्ट कॉपी यानी कि उसकी Scan Copy हम इसमें Save करके ऑनलाइन रख सकते है! और इस Documents को आप अपने जरूरत के अनुसार जहाँ चाहे वह इस्तेमाल कर सकते है!
अब तो भारत ने सभी Documents के सॉफ्ट कॉपी को उसकी हार्ड कॉपी के बराबर ही मान्यता दे दिया है! यानी की आपके Orignal Documents आपके पास रखने की कोई जरूरत नहीं है! आप इसके सॉफ्ट कॉपी को जहां चाहे वह इस्तेमाल कर सकते है! अब आपका documents आपके जेब में रहे या आपके फोन दोनों एक समान काम करेंगे! यानी अगर आपका Driving Licence आपके पास नहीं है! और आपके फोन में उसका सॉफ्ट कॉपी है! तो आप ट्रैफिक पुलिश को आप फोन में अपना driving licence दिखा सकते है!
यह भी देंखे: https://cscdigitalseva.org/csc-icici-bank-csp
How To Use Digilocker
अगर आप Digilocker को Use करना चाहते है! तो यह बहुत ही सरल है! इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको इसके Website https://digilocker.gov.in/ पर आपको अपना अकाउंट बनाना होता है! या आपको google play store से आपको एक App Install करना होता है! इस App को आप इस लिंक से Install कर सकते है! Digi Locker App इस App को Install करने के बाद आप चाहे तो इसमें भी अपना Account बना सकते है! Website या App दोनों में एक ही Account काम करेंगे!
Digilocker में अपना Account कैसे बनाये?
जैसे ही आप इसके Website को open करते है! तो आपके सामने कुछ इस तरह के विकल्प मिलते है! इसमें आपको Sign up पर Click करना होता है! जिसके बाद आपके सामने आपका Account बनाने के लिए एक फॉर्म आता है! जिसमे आपको अपनी जानकारी भरना होता है! जिसके बाद आपका Account बन जाता है! आप चाहे तो सिर्फ आधार कार्ड से या सिर्फ मोबाइल नंबर से भी अपना Account बना सकते है! जिसके बाद आपको documents Upload करने के ऑप्शन मिलते है!
Digilocker App में अपना Account कैसे बनाये?
दोस्तों Digilocker App में Account बनाना उतना ही आसान होता है! जितना की वेबसाइट पर जब आप App को Install करने के बाद एप्लीकेशन को Open करते है! तो आपके सामने कुछ विकल्प मिलते है!
इसमें सबसे पहले अगर पहले से Account है! तो आप Sign in कर सकते है! या नहीं है! तो Sign up पर Click करके अपना Account बना सकते है! और वही तीसरे Picture में आप देख सकते है! की आपके जो documents आपके आधार कार्ड के द्वारा जारी किया गया होगा! वो automatic यहाँ पर मिल जाता है! आप चाहे तो Upload के Option पर Click करके अपना documents Upload भी कर सकते है!