Delhi Widow Vidhwa Pension Online Yojana

//

Delhi Widow Vidhwa Pension Online Yojana दिल्ली विधवा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन पात्रता /गाइडलाइंस 

Delhi Widow Vidhwa Pension Online Yojana दिल्ली विधवा पेंशन के तहत सरकार ऑनलाइन आवेदन प्राप्त कर रही है! जी हाँ दोस्तों दिल्ली विधवा पेंशन के तहत तलाक शुदा या शादी के बाद छोड़ दी गई महिलाये 2500 रूपये मासिक पेंशन सरकार देने का फैसला किया है! इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन कराना होगा! जो महिलाये बहुत परेशानी से जीवन काट रही है! वो महिलाये इस योजना के माध्यम से अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकती है |

Delhi Vidhwa Pension Yojana इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा edistrict.delhi.gov.in पर उपलब्ध है! महिला एव बाल विकास विभाग की योजना के लिए Online आवेदन 12 दिसंबर 2018 से शुरू है |

इस योजना के अंतर्गत महिलायों की उम्र 18 वर्ष के ऊपर की सभी महिलाये जिनके पास जीवनयापन के लिए पर्याप्त साधन नहीं है! और बेहद ही गरीब में जीवन यापन कर कर रही है वे महिलाये! दिल्ली आधिकारिक पोर्टल! पर पेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन या रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते है |

दिल्ली विधवा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन / रजिस्ट्रेशन फॉर्म 

दोस्तों दिल्ली में विधवा पेंशन योजना वित्तीय सहायता के माध्यम से विधवाओ को और तलाकशुदा त्याग दी गई! महिलाये निर्जन या निराधार महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करेंगी! दिल्ली विधवा पेंशन योजना के लिए आप ऑनलाइन आवेदन भर सकते है |

  • आवेदन को सबसे पहले edistrict.delhigovt.nic.in पोर्टल पर जाना होगा
  • वेबसाइट के में पेज पर citizen s Corner नीचे New User लिंक पर क्लिक करना होगा या फिर आप इस डायरेक्ट लिंक 

पर क्लिक कर सकते है! जिसके बाद आपको दिल्ली विधवा पेंशन योजना रजिस्ट्रेशन पेज इस तरह का दिखाई देगा |

दिल्ली विधवा पेंशन योजना

नोट यह भी पढ़े नॅशनल पेंशन स्कीम योजना 

Delhi Widow Vidhwa Pension Online Yojana / विधवा पेंशन स्कीम दिल्ली जरुरी दस्तावेज 

दिल्ली में विधवा पेंशन योजना के तहत सहायता राशि 2500 रुपये प्रतिमाह है! जो RBI or PFMS के ECS के माध्यम से लाभार्थी के बैंक खाते में हर तीन महीने में ट्रांसफर की जाती है! दिल्ली विधवा पेंशन का लाभ लेने के लिए! सभी योग्य महिलायों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए |जैसे की

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आधार से जुड़ा हुआ बैंक खाता
  • रिहायसी /निवास प्रमाण पत्र (कम से कम 5 वर्ष दिल्ली का निवासी होना जरुरी है )
  • आय प्रमाण पत्र (सभी स्रतो से मिलाकर परिवार की आय 1 लाख सालाना से ऊपर होनी चाहिए
  • मरने वाले व्यक्ति के म्रत्यु प्रमाण पत्र

दिल्ली विधवा पेंशन योजना पात्रता 

इसके अंतर्गत  जो भी महिलाये विधवा पेंशन के लिए आवेदन करना चाहती है तो नीचे दी गई पात्रता एव शर्तो को पूरा करना होगा जैसे

  1. जिस महिला का आवेदन होना है! वह कम से कम 5 साल से दिल्ली की निवासी हो
  2. महिला की उम्र 18 वर्ष से ऊपर होना चाहिए
  3. और महिला विधवा होनी चाहिए और उसके पास अपने पति का म्रत्यु प्रमाण पत्र होना चाहिए
  4. महिला के पास आधार कार्ड से जुड़ा हुआ बैंक खाता होना चाहिए

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment