Table of Contents
Delhi Rozgar Bazaar Portal ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
Delhi Rozgar Bazaar Portal ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन:इस पोर्टल की शुरुआत दिल्ली सरकार के द्वारा बेरोजगार लोगों को रोजगार देने के लिए किया गाया है! क्योंकि आज के टाइम में काफी सारे लोग लॉक डाउन की वजह से बेरोजगार हो गए हैं! कोरोना वायरस के चलते लोगों की अर्थव्यवस्था पर काफी बिगड़ चुकी है! दिल्ली सरकार के द्वारा Delhi Rozgar Bazaar Portel के माध्यम से लोगों को रोजगार देके उनकी अर्थव्यवस्था को सुधारने का प्रयास किया जायेगा
Delhi Rozgar Bazaar Portal के उद्देश्य
Delhi Rozgar Bazaar Portel का मुख्य उद्देश्य दिल्ली के बेरोजगार लोगों को रोजगार दिलाना है! इस पोर्टल के जरिये लोग ऑनलाइन काम करेंगे! कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ने के कारण लोग जॉब के लिए नहीं जा प् रहे है! जिसके कर्ण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा ही! इस पोर्टल के जरिये लोगों को काफी सहायता मिलेगी!
यह भी पढ़ें: https://https://cscdigitalseva.org/rajasthan-jan-soochna-portal
Key Highlights
Scheme Name | Delhi Rozgar Bazaar Portal |
Beneficiary | Citizen Of Delhi |
Official Website | Click Here |
Type of Job on Delhi Rozgar Bazaar Portal
- बैंक ऑफिस
- डाटा एंट्री
- ग्राहक सहायता
- गोदाम
- शिक्षा
- रिसेप्शनिस्ट
- सुरक्षा कर्मी
- सफाई कर्मी
- विनिर्माण
- क़ानूनी
- आदि
Eligibility Of Delhi Rozgar Bazaar Portal
- आवेदक दिल्ली का स्थायी निवासी होना चाहिए!
- Delhi Rozgar Bazaar Portal पर Registration करना बिल्कुल फ्री है!
- India का इच्छुक नागरिक जो दिल्ली में काम करना चाहते है! वह इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है
- सभी बेरोजगार लोग पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं!
- रजिस्ट्रेशन करते वक्त Job से Related जानकारी देनी होंगी
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो