Delhi Rozgar Bazaar Portal Registration Online

//

दिल्ली रोजगार JOP पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन jobs.delhi.gov.in/Delhi Rozgar Bazaar Portal

Delhi Rozgar Bazaar Portal दिल्ली सरकार ने युवाओं के लियें रोजगार बाजार पोर्टल लंच कर दिया है! जिससे की उन्हें नौकरी कि तलास में भटकना न पडे इस जांब पोर्टल की शुरुवात! करने के साथ ही सरकार ने जांब सीकर और नियोक्ताओ के लिए बाजार पोर्टल jobs.delhi.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिए है! इसलिए जो भी जांब सीकर नौकरी की तलाश कर रहे है रोजगार बाजार जांब पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन! कर सकते है और अम्प्ल्यर भी जिनको आपनी कंपनी या फॉर्म के लिए कामगारों कि जरुरत है वो भी ऑनलाइन! भी एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते है

AAP सरकार के अनुसार जिन भी लोगो की लाकंडाउन के कारण नौकरी चली गई है तो उनके लिए इस रोजगार बाजार पोर्टल से नौकरी ढूढना बहुत ही आसान हो जायेगा इसलिए इस जांब पोर्टल को कुछ इस तरह से डिजाईन किया गया है! जो एप्लायर और नौकरी तलाशने वाले दोनों के बीच मध्यस्थ की तरह काम करेगा! इसी वजह से जांब सीकर रोजगार बाजार पोर्टल jobs.delhi.gov.in पर ऑनलाइन कर सकते है |

दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन / Delhi Rozgar Bazaar Portal

लॉकडाउन के कारण दिल्ली की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है इसलिए  कई प्रवासी मजदूर दिल्ली से बाहर जा चुके हैं और कई लोगों को नौकरी गंवानी पड़ी है। लॉकडाउन के बाद कई लोगों को नौकरी तलाशने में परेशानी हो रही है। ऐसे में यह पोर्टल उनके लिए काफी मददगार साबित होगा। लोगों को नौकरी के लिए कई जगहों पर अप्लाई करने की जरूरत नहीं होगी। बस एक ही जॉब पोर्टल यह सुनिश्चित करेगा की अधिक​तम संख्या में आवेदनकर्ताओं को रोजगार मिले।

लॉकडाउन महामारी के बाद राजधानी दिल्ली में बेरोजगारी की समस्या! से निपटने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम लोगों को बहुत हद तक राहत देगा। क्यूंकी अब कंपनियों को भी कर्मचारी नहीं मिल रहे हैं इसलिए कुशल कर्मचारी और नियोक्ता दोनों के लिए! ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करना है इसकी जानकारी! नीचे देने जा रहे हैं।

नोट यह भी पढ़े Bc Sakhi yojana online 

Employment Market Portal – Jobseeker Online Application Form Process/

लॉकडाउन के कारण दिल्ली की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है! क्यूंकि कई प्रवासी मजदूर दिल्ली से बाहर जा चुके हैं और कई लोगों को नौकरी गंवानी पड़ी है। लॉकडाउन के बाद कई लोगों को नौकरी तलाशने में परेशानी हो रही है! ऐसे में यह पोर्टल उनके लिए काफी मददगार साबित होगा! लोगों को नौकरी के लिए कई जगहों पर अप्लाई करने की जरूरत! नहीं होगी बस एक ही जॉब पोर्टल यह सुनिश्चित! करेगा की अधिक​तम संख्या में आवेदनकर्ताओं को रोजगार मिले।

Lockdown महामारी के बाद राजधानी में बेरोजगारी की समस्या से निपटने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम लोगो को बहुत हद तक रहत देगा और जबकि कंपनियों को भी और कर्मचारी नही मिल रहे है! इसलिए कुशल कर्मचारी और नियोक्ता दोनों के लिए ऑनलाइन पंजीयन कैसे करना है! इसकी जानकारी हम नीचे बताने वाले है |

रोगगार बाजार पोर्टल जांब सीकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म प्रक्रिया |

Employer और नौकरी तलाश रहे युवाओं को जांब के लिए आवेदन देने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फान्लो करना होगा |

रोजगार बाजार आधिकारिक वेबसाइट 

सबसे पहले रोजगार बाजार अधिकारिक पोर्टल https://jobs.delhi.gov.in पर जाये |

दोस्तों हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े और समझे |

Leave a Comment