dELHI rOJGAR bAZAR pORTAL ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

//

DELHI ROJGAR BAZAR PORTAL ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Delhi Rojgar Bajar Portal ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: कोरोना वायरस की वजह से सम्पूर्ण देश में काफी सारे लोग बेरोजगार हो गए हैं! जैसा की आप सभी को पता है! कोरोना वायरस Lockdown की वजह से अर्थव्यवस्था पर काफी बुरा असर पड़ा है! चीजें बेहतर करने के लिए दिल्ली सरकार ने delhi-rojgar-bazar-portal की शुरुआत की है! आज आपको हमारे द्वारा इस पोस्ट के माध्यम से सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की जाएगी!  

What is Delhi Rojgar Bazar Job Portal?

इस पोर्टल के माध्यम से लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान कराए जायेंगे! DELHI ROJGAR BAZAR PORTAL की अनाउंसमेंट दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के द्वारा की गयी है! इस योजना के माध्यम से सभी बेरोजगार शिक्षित युवाओं को रोजगार प्रदान करवाया जायेगा! इस पोर्टल के माध्यम से सभी को बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त हो जायेगा! योजना के भीतर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं! पोर्टल पर नियोक्ता और कर्मचारी दोनों आवेदन कर सकते हैं! 

dilli rozgar portal

Objective of job market Delhi

इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त करवाना है! इस पोर्टल के माध्यम से दिल्ली की अर्थव्यवस्था में सुधार करवाना है! बहुत सारे लोग लॉक डाउन की वजह से अपने अपने घरों को लौट गए हैं! जिस की वजह से कंपनियों में काम करने के लिए कर्मचारियों की कमी है! इस पोर्टल के माध्यम से कम्पनियाँ आवेदन कर के कर्मचारी हायर कर सकती हैं!

PM Raj Kaushal Yojna Online Apply

Key Highlights 

Scheme Name 

Delhi Rojgar Bajar

Beneficiary  Delhi’s Citizen 
Purpose  Providing Employment To Unemployed People 
Year  2021 
Started By  Delhi Government 
Official Website  Click Here 

Job Types on Delhi Employment Portal

  • बैक ऑफिस/ डाटा एंट्री 
  • क्रषि क्षेत्र एवं पशुपालन 
  • अकाउंटेंट 
  • वस्तुकार/इंटीरियर डिज़ाइनर 
  • ब्यूटिशियन / स्पा / वेलनेस 
  • चपरासी 
  • फिटनेस ट्रेनर 
  • ग्राफिक वेब डिज़ाइनर 
  • डिलीवरी 
  •  रेशेप्श्निस्ट 
  • सुरक्षा कर्मी 
  • नर्स 
  • विनिर्माण 
  • सफाई कर्मी 
  • कानूनी 
  • शिक्षा 
  • चालक
  • वेटर 
  • दर्जी 
  • रसद 
  • रसोई 

Benefits and Features of Delhi Rozgar Bazaar

  • इस पोर्टल के जरिये बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे! 
  • Delhi Rojgar Bajar Portal Employment Exchange की तरह काम करेगा!
  • इस पोर्टल के माध्यम से दिल्ली की अर्थव्यवस्था में सुधार आएगा! 
  • Delhi Rojgar Bajar Portal के जरिये कर्मचारी और नेताओं को एक मंच पर आमंत्रित करना Delhi Government का लक्ष्य है!
  • इस पोर्टल के जरिये नियोक्ता अपनी जरूरत के अनुसार कर्मचारी प्राप्त कर सकते हैं!

Benefits of job market portal

जिन कम्पनियों को कर्मचारियों की जरूरत है, उनको आसानी से स्टाफ मिल जायेगा! और जो लोग बेरोजगार हैं! उन्हें रोजगार प्राप्त हो जायेगा! जिन कर्मचारयों को रोजगार की जरूरत है! उन्हें इधर उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी! उन्हें भी आसानी से रोजगार प्राप्त हो जायेगा! इसके अलावा कोरोना वायरस लॉक डाउन की वजह से Delhi की अर्थव्यवस्था की वजह से जो प्रभाव पड़ा है! उसे सही करने के लिए यह पोर्टल महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा!

यह भी पढ़ें: Ayushman Bharat Yojana List 2021 Health Card Scheme

Employment market delhi job portal eligibility

  • लाभार्थी का स्थायी निवासी होना चाहिए!
  • आधार कार्ड 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • राशन कार्ड 
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र 

What information will be required while applying to the Delhi job market?

  • नाम 
  • लिंग 
  • पता 
  • आपकी उच्च शिक्षा का विवरण 
  • आपके जॉब एक्सपीरियंस का विवरण
  • आप अंग्रेजी के साथ शहद हैं या नहीं! 

Procedure to apply in Delhi Rojgar Bazar Job Portal

  • सबसे पहले आपको दिल्ली रोजगार बाज़ार की Official Website पर जाना होगा! 
  • इसके बाद आपके सामने Home Page ओपन हो कर के आएगा!
  • इस Home Page पर आपको मुझे नौकरी चाहिए के लिंक पर Click करना होगा! 
  • जैसे ही इस लिंक पर click करेंगे आपके सामने एक दूसरा पेज ओपन हो कर के आएगा! 
  • इस पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा! इसके बाद Next के ऑप्शन को क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने एक और पेज ओपन हो कर के आएगा! जिसमें आपको आपके मोबाइल पर भेजा हुआ OTP डालना होगा!
  • फिर एक लिस्ट खुल कर के आएगी जिसमे आपको जो नौकरी करनी है, उसे चुनना होगा! 
  • इसके बाद नेक्स्ट के बटन को Click करना होगा!
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर के आएगा! जिसमें पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भरनी होगी! 
  • इसके बाद Submit के ऑप्शन को Click करना होगा! 

for employers

  • सबसे पहले आपको योजना की Official Website पर जाना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने Home Page ओपन हो कर के आएगा!
  • Home Page पर आपको मुझे स्टाफ चाहिए की लिंक पर क्लिक करना होगा! 
  • Link पर Click करने के  बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो कर के आएगा! 
  • इस Page में आपको आपका मोबाइल नंबर दर्ज कर के Next बटन पर क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने एक और Page Open हो कर के आएगा! जिसमें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया OTP दर्ज करना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने एक और पेज ओपन हो कर के आएगा! 
  • इस पेज में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भरनी होगी!
  • इसके बाद आपको Submit के ऑप्शन को क्लिक करना होगा!

 

Leave a Comment