Delhi Ration Coupon Online Apply 2021

//

Delhi Ration Coupon Online Apply 2021

Delhi Ration Coupon Online Apply 2021: इस योजना की शुरुआत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी के माध्यम से की गयी है! इस योजना की शुरुआत दिल्ली के भीतर गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को राशन की सुविधायें देने के लिए किया गया है! इस टाइम भारत में बहुत सारे लोग कोरोना महामारी की वजह से बहुत सारे लोग परेशान हैं! जो लोग मजदूरी करते हैं! उनको लॉक डाउन में काफी समस्याओं को झेलना पड रहा है! इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए, इस योजना की शुरुआत की गयी!

Temporary Ration Coupon

Temporary Ration Coupon के जरिये दिल्ली की आर्थिक रूप से कमजोर लोग राशन की दूकान से राशन प्राप्त कर सकते हैं! Delhi Government के आदेश द्वारा आपको राशन दिया जायेगा! यदि आपके पास राशनकार्ड नहीं है, तो भी आप राशन प्राप्त कर सकते हैं! इसका लाभ प्राप्त करने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा! तो इसके लिए आपको Delhi Government की Official Website पर जाना होगा!

यह भी पढ़ें: https://https://cscdigitalseva.org/haryana-ration-card-online

Purpose of Delhi Ration Coupons

इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब जनता का पेट भरना है! जैसा की आप सभी लोगों को पता है! Covid 19 महामारी के कारण लॉक डाउन लगा दिया जाता है! जिस की वजह से बहुत सारे गरीब लोग काम पर नहीं जा पाते हैं! और कम न मिलने की वजह से उनकी आर्थिक स्थिति बहुत बिगड़ गयी है! बहुत सारे गरीब लोग ऐसे हैं, जो जब काम पर जाते हैं, उसके बाद उन्हें जो पैसा मिलता है! उन रुपयों से अनाज खरीदते हैं! वही खाने को होता है! इतनी ज्यादा आर्थिक स्थिति खराब है! इन सब को देखते हुए दिल्ली सरकार ने इस योजना को शुरू किया है! इसका लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा! और इस के माध्यम से आप राशन की दुकान से राशन प्राप्त कर सकते हैं!

यह भी पढ़ें: https://https://cscdigitalseva.org/delhi-driver-sahayata-yojana

Key Highlights 

Scheme Name  Delhi Ration Coupon
Beneficiary People Of State
Started By Delhi Government
Official Website www.nfs.delhi.gov.in,www.ration.jantasamvad.org

Important Documents Of Delhi Ration Coupon Yojna (Eligibility)

  • आवेदक दिल्ली का स्थायी निवासी होना चाहिए!
  • आवेदक और उसके परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पते का सबूत
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

यह भी पढ़ें: https://https://cscdigitalseva.org/free-ration-card-apply

How to apply online for Delhi Ration Coupon?

  • सबसे पहले आपको Official Website पर जाना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने Home Page खुल कर आएगा!

  • Home Page पर आपको अप्लाई फॉर टेम्पररी राशन कूपन का विकल्प दिखाई देगा!
  • इस विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा!
  • फिर आपके सामने एक दूसरा पेज खुल कर के आएगा!
  • इस पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर भर के सबमिट के ऑप्शन को क्लिक करना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने एक और पेज खुल कर के आएगा!
  • यहाँ पर आपको मोबाइल नंबर पर आये OTP को OTP बॉक्स में डाल के मोबाइल नंबर वेरीफाई  करना होगा!
  • इसके बाद सबमिट के विकल्प को क्लिक करना होगा!
  • फिर आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एक पेज ओपन होगा, जहाँ पर आपको Submit New Application पर Clickकरना होगा!
  • फिर Delhi Ration Card फॉर्म खुल जायेगा!

  • इस फॉर्म में आपको पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी सही से भरनी होगी!
  • फिर आपको मुखिया का फोटो और आधार कार्ड अपलोड करना होगा!
  • इसके बाद आपको प्रोसीड के ऑप्शन को क्लिक करना होगा!
  • फिर एक पंजीकरण फोन नंबर पर अद्वतीय संख्या प्राप्त करें!
  • इसके बाद आप अपने मूल आधार कार्ड के साथ राशन केंद्र पर जायें और वहां से राशन प्राप्त करें!

Citizen Charter Viewing Process

  • सबसे पहले आपको Delhi Government Portal की Official Website पर जाना होगा!
  • इसके बाद आपके सामने Home Page खुल कर के आएगा!

  • इस Home Page पर आपको Citizen Charter के ऑप्शन को Click करना होगा!
  • फिर आपके सामने Citizen Charter की पूरी लिस्ट खुल के  आएगी!
  • आपको अपनी जरूरत के अनुसार Option को Click करना होगा!
  • फिर एक दूसरा पेज खुल कर के आएगा!
  • यहाँ पर Citizen Charter Show होगा, और आप चेक कर सकते हैं!

Leave a Comment