Table of Contents
DELHI MAJDUR SAHAYATA YOJNA ऑनलाइन आवेदन
DELHI MAJDUR SAHAYATA YOJNA ऑनलाइन आवेदन: इस योजना को दिल्ली सरकार के द्वारा शुरू की गयी है! इस योजना के भीतर कंस्ट्रक्शन मजदूरों को 5000 रूपये तक का लाभ दिल्ली सरकार के द्वारा दिया जायेगा! इस पोस्ट के जरिये आपको हमारे द्वारा इस योजना के बारे में पूरी जानकारी दी जायेगी! इस योजना के जरिये कंस्ट्रक्शन मजदूरों का पूरा ख्याल रखा जाएगा! जैसा की आप सभी को ज्ञात ही है! दिल्ली में दोबारा से लॉक डाउन लगा दिया गया है! जोकि 3 May 2021 तक चलने वाला है! लॉक डाउन में सबसे ज्यादा प्रोब्लम मजदूरों को होती है! कोई भी काम न होने की वजह से उनके पास पैसे भी नहीं होते हैं! जिस से वह अपना और अपने परिवार का भरन पोषण कर सकें! उनकी इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए! दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के द्वारा DELHI MAJDUR SAHAYATA YOJNA की शुरुआत की गयी!
इस योजना के भीतर लगभग 2.11 लाख श्रमिकों को लाभ पहुचाने का उद्देश्य सरकार के द्वारा बनाया गया है! इसके अलावा इस योजना के भीतर श्रमिकों को भोजन भी दिया जायेगा! यह भोजन आपको जिला मुख्यालय से प्राप्त होगा!
Key Highlights DELHI MAJDUR SAHAYATA YOJNA
Scheme Name | DELHI MAJDUR SAHAYATA YOJNA |
Beneficiary | Workers Living In Delhi |
Purpose | Providing Financial Assistance To Workers |
Started By | Delhi Government |
Official Website | Click Here |
Purpose Of DELHI MAJDUR SAHAYATA YOJNA
इस योजना का मुख्य उद्देश्य दिल्ली में रहने वाले मजदूरों की आर्थिक रूप से सहायता करना है! क्योंकि जैसा की आप सभी को पता ही है! कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लॉक डाउन लगा दिया जाता है! इस स्थिति में सबसे ज्यादा समस्या मजदूरों को होती है! काम न होने की वजह से उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है! पैसे न होने की वजह से वह अपना और अपने परिवार का ख्याल नहीं रख पाते! मजदूरों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए! दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के द्वारा मजदूरों को 5000 रूपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी! जिससे यदि उन्हें लॉक डाउन की वजह से काम नहीं मिलता है! तो उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत या समस्या न हो! वह आसानी से अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें!
Benefits Of DELHI MAJDUR SAHAYATA YOJNA
इस योजना के भीतर दिल्ली के कंस्ट्रक्शन मजदूरों को 5000 रूपये तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी! दिल्ली के मुख्यमंत्री के द्वारा इस योजना के भीतर मजदूरों की मदद करने के लिए 100 करोंड़ रूपये का बजट बनाया गया है! इस योजना के भीतर लगभग 2.11 लाख मजदूरों को दिल्ली सरकार के द्वारा लाभ पहुँचाया जायेगा! Delhi Government के द्वारा इस योजना का लाभ मजदूरों के बैंक अकाउंट में सीधे भेज दिया जायेगा! तो इसके लिए आपका बैंक अकाउंट होना जरूरी है! और आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है!