Delhi Lawyer Welfare Scheme Form

//

DELHI LAWYER WELFARE SCHEME FORM

Delhi Lawyer Welfare Scheme Form: इस योजना की शुरुआत राज्य के वकीलों को लाभ पहुचने के लिए किया गया है! इस योजना के भीतर दिल्ली के वकीलों को 10 लाख रूपये तक का Life Insurance Coverage प्रदान किया जायेगा! इस योजना का लाभ दिल्ली के उन्ही वकीलों को दिया जायेगा! जो दिल्ली में प्रैक्टिस कर रहे हैं! आपको हमारे द्वारा इस पोस्ट के माध्यम से पूरी इनफार्मेशन प्रदान की जायेगी!

यदि आप इस योजना के भीतर लाभ उठाना चाहते हैं! तो इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा!  आवेदन करने के लिए Official Law Portal पर जाना होगा! CM अधिवक्ता कल्याण योजना के लिए Online Registration 21 से 31 March तक स्वीकार किया जायेगा!

Benefit will be provided to all lawyers registered with Bar Council of Delhi

इस योजना के भीतर दिल्ली के वकीलों को 10 लाख रूपये तक का Life Insurance Coverage प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है! इसके अलावा इस योजना का लाभ उन वकीलों को भी दिया जायेगा! जो दिल्ली में प्रैक्टिस कर रहे हैं! रह NCR इलाकों में हैं! 

Key Highlights 

Scheme Name  Delhi Lawyer Welfare Scheme
Beneficiary Lawyer Of Delhi 
Department Farewell to Law, Justice, and Legistative Matters  
Started By  By Chief Minister Arvind Kejriwal 
Application Start Date  21 Mar 2021 
Official Website  https://law.delhigovt.nic.in/
यह भी पढ़ें: MP Berojgari Bhatta Online Apply 2021
 

Elegibility And Documents Of Delhi Lawyer Welfare Scheme

  • आवेदक दिल्ली का स्थायी निवासी होना चाहिए! 
  • वोटर आईडी 
  • आधार कार्ड 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • मोबाइल नंबर

How to apply for Delhi Lawyers Welfare Scheme 2021?

  • सबसे पहले आपको Official Law Portal पर जाना होगा! 
  • इसके बाद आपके सामने Home Page खुल कर के आएगा! 
  • Home Page पर आपको रजिस्ट्रेशन अंडर चीफ मिनिस्टर एडवोकेट्स वेलफेयर स्कीम के विकल्प पर क्लिक करना होगा! 
  • इसके बाद आपके सामने एक दूसरा पेज खुल कर के आएगा! 
  • इस पेज पर आपको योजना से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी मिल जायेगी! 
  • फिर आपको Click Here To Fill Application Form के Option को Click करना होगा! 
  • इसके बाद आपके सामने दूसरे पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो कर के आएगा! 
  • इस फॉर्म में पूछी गयी आपको सम्पूर्ण जानकरी ध्यानपूर्वक भरना होगा! 
  • सम्पूर्ण जानकारी भरने के बाद आपको प्रीव्यू दिखाई देगा!
  • अब आपको सभी जानकारी चेक करने के बाद Submit के विकल्प को Click करना होगा!

Leave a Comment