Delhi Laadli Yojna 2021 Online रजिस्ट्रेशन

//

Delhi Laadli Yojna 2021 Online रजिस्ट्रेशन

Delhi Laadli Yojna 2021 Online रजिस्ट्रेशन, दिल्ली लाडली योजना Application Status, एप्लीकेशन फॉर्म! इस योजना को प्रदेश की बेटियों को शसक्त बनाने और बेटियों के प्रति होने वाले लड़का लड़की में भेदभाव को दूर करने के लिए दिल्ली सरकार के द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है! इस योजना की शुरुआत दिल्ली सरकार के द्वारा 1 January 2008 को आरम्भ किया गया है! Delhi Laadli Yojna 2021 में बेटियों के जन्म से लेकर उनकी पढायी तक दिल्ली सरकार आर्थिक स सहायता प्रदान की जायेगी!

इस आर्थिक लाभ के जरिये बेटियां सशक्त होंगी और उच्च शिक्षा प्राप्त कर पाएंगी! इस योजना के जरिये शिक्षा के लिए प्राप्त राशि से ड्रापआउट में कमी आएगी! बेटियों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा! अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है! तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है!  इस योजना के जरिये लिंग अनुपात में सुधार आएगा! इस योजना का कार्यान्वयन शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जायेगा!

Delhi ladli yojna online registration

Delhi Laadli Yojna 2021 में प्राप्त होने वाली आर्थिक  सहायता

क्र ० सं ० आर्थिक साहायता के चरण आर्थिक साहायता
1 संस्थागत डिलीवरी के टाइम 11000Rs
2 घर में डिलीवरी के टाइम 10000Rs
3 पहली कक्षा में प्रवेश लेने पर 5000Rs
4 छठवीं कक्षा में प्रवेश लेने पर 5000Rs
5 नवीं कक्षा में प्रवेश लेने पर 5000Rs
6 दसवीं कक्षा में प्रवेश लेने पर 5000Rs
7 बारहवीं कक्षा में प्रवेश लेने पर 5000Rs

दिल्ली लाडली योजना की Highlights

योजना का नाम दिल्ली लाडली योजना
लाभार्थी दिल्ली में जन्म लेने वाली बेटियां
उद्देश्य बालिकाओं को ले के नेगेटिव सोच में सुधार
साल 2021
आरम्भ होने की तारीख 1 January 2018
आवेदन का प्रकार Online/offline
आधिकारिक वेबसाइट Click Here 
किसने लांच की Delhi Goverment
आर्थिक लाभ 5000-11000 तक

Budget of laadli Yojna Delhi 2021

इस योजना के अंतर्गत बेटी को जन्म से लेकर 12 वीं कक्षा तक आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है! हर साल दिल्ली सरकार के द्वारा बजट में Delhi Laadli Yojna 2021 के  लिए अलग से प्रावधान किया जाता है! यह योजना 2008 से संचालित की जा रही है! 2 March 2021 को इस योजना के कार्यान्वयन के किये दिल्ली सरकार के द्वारा 100 करोड़ रूपये की मंजूरी दी गयी है!

Aim Of Laadli Yojna Delhi 2021

इस योजना का  मुख्य उद्देश्य बेटियों को लेकर होने वाली Negative Thinking में सुधार लाना है! Laadli Yojna Delhi 2021 के माध्यम से सरकार द्वारा बेटी के जन्म से लेकर उसकी 12 वी कक्षा में प्रवेश लेने तक आर्थिक लाभ प्रदान करना है! इस योजना के जरिये भ्रूण हत्या को रोकने में काफी मदद मिलेगी!

The implementation Of Laadli Yojna Delhi 2021

Laadli Yojna Delhi 2021 के अंतर्गत कार्यान्वयन के लिय आर्थिक सहायता SBI लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड और भारतीय स्टेट बैंक के माध्यम से की जायेगी! इस योजना के माध्यम से प्राप्त होने वाली राशि को बालिका के नाम से स्वीक्रत किया जायेगा! तथा SBI लाइफ इंश्योरेंस में इस राशि को तब तक रखी जायेगी! जब तक बालिका की आयु 18 साल नहीं हो जाती और वह 10 वीं कक्षा को पास क्कर  12 वी कक्षा में प्रवेश नहीं ले लेती! इस योजना के अंतर्गत प्राप्त की गयी राशि को फिक्स डिपाजिट के रूप में जमा होगी! यह राशि ब्याज सहित बालिका के परिपक्व होने पर प्राप्त हो जायेगी!

Maturity claim process

  1. दिल्ली लाडली योजना के अंतर्गत अगर बालिका की आयु  10 वी पास करने पर 18 साल हो जाती है! तो वह परिपक्वता राशि का दावा कर सकती है!
  2. अगर बालिका की आयु 10 वीं पास करने पर 10 साल नहीं होती है! तो वह 12वीं पास करने पर परिपक्वता  राशि का दावा कर सकती है!
  3. परिपक्वता राशि का दावा करने के लिए बालिका के पास SBIL से मिली पावती पत्र होना जरूरी है! पावती पत्र के साथ अन्य डाक्यूमेंट्स होना भी जरूरी है!
  4. बालिका को पवित्र पत्र के साथ आवेदन जमा करना होगा!
  5. बालिका का भारतीय स्टेट बैंक में एक जीरो बैलेंस खाता होना जरूरी है!
  6. खाता पावती पत्र दिखा कर खुलवाया जा सकता है!
  7. सम्पूर्ण प्रक्रिया पूरी होने के बाद लाभ की राशि बालिका के यूनिक ID नंबर पर ट्रान्सफर कर दिया जायेगा! यह यूनिक कोड State Bank Of India के द्वारा अलाट किया गया होगा!

Eligibility Of  Laadli Yojna Delhi 2021

  1. आवेदनकर्ता के माता-पिता दिल्ली के स्थायी निवासी होना जरूरी है!
  2. बालिका का जन्म दिल्ली में ही होना चाहिए!
  3. इस योजना का लाभ लेने के लिए बालिका का मान्यता प्राप्त स्कूल में पंजीक्रत होना जरूरी है!
  4. इस योजना का लाभ परिवार की मात्र 2 बेटियाँ ही उठा सकती है!
  5. बालिका के परिवार की वार्षिक आय 100000 Rs या उससे कम होनी चाहिए!

Important Documents For Laadli Yojna Delhi 2021

  1. माता पिता और बालिका के आधार कार्ड की प्रति
  2. बालिका का जन्म प्रमाण पत्र
  3. पासपोर्ट साइज फोटो
  4. माता पिता बालिका के साथ फोटो
  5. पिछले 3 साल का निवास प्रमाण पत्र
  6. मोबाइल नंबर
  7. बैंक अकाउंट पास बुक
  8. आय प्रमाण पत्र
  9. जाति प्रमाण पत्र

Procedure for applying under Delhi Ladli Scheme 2021

सबसे पहले आपको महिला एवं बाल विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा!

aawedn kaise karen

  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा!
  • इस होम पेज पर आपको दिल्ली लाडली योजना के विकल्प पर क्लिक करना होगा!

Delhi Laadli Yojna 2021

delhi laadli yojna

  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा!
  • अब आपको इस पेज पर नीचे स्क्राल करना होगा!
  • सबसे नीचे आपको Application Form का ऑप्शन दिखायी देगा!

Application Form

  • आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा !
  • अब आपके सामने Application Form खुल कर आएगा!
  • आपको इस Application Form को डाउनलोड कर के उसका प्रिंट निकालना होगा!
  • इसके बाद आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण महत्वपूर्ण जानकारी भरनी होगी!
  • सम्पूर्ण जानकारी भरने के बाद Application Form में सभी इम्पोर्टेन्ट दस्तावेज अटैच करने होंगे!
  • अटैच करने के बाद आपको आवेदन पत्र अपने जिला कार्यालय में जमा करना होगा!
  • वहां आपके आवेदन पत्र की जाँच की जाएगी!
  • अगर आपके आवेदन पत्र में कोई भी गलती होती है! उसे सही करना होगा!
  • सही करने के बाद आवेदन पत्र को SBIL में भेजा जाएगा!
  • इस तरह से आप आवेदन पूरा कर पायेंगे!

The process to apply in schools

  • सबसे पहले दिल्ली लाडली प्रभारी इस योजना से सम्बंधित सारी जानकारी देगा!
  • इसके बाद लाडली प्रभारी द्वारा सभी लाभार्थियों को आवेदन पत्र दिए जायेंगे!
  • लाभार्थियों को आवेदन पत्र को भरकर सभी इम्पोर्टेन्ट डाक्यूमेंट्स को अटैच कर के प्रभारी को देना होगा!
  • इसके बाद आपको लाडली प्रभारी के द्वारा School के Principal से फॉर्म अप्रूव करवाना होगा!
  • इसके बाद फॉर्म को जिला कार्यालय में जमा करना होगा!
  • वहाँ पर आवेदन फॉर्म का सत्यापन किया जायेगा!
  • इसके बाद अगर आवेदन पत्र में कोई गलती है! उनको सही किया जायेगा!
  • सही करने के बाद आवेदन पत्र को SBIL में भेज दिया जायेगा!
  • इस तरह से पंजीकरण पूरा होगा!

Procedure for renewing the Ladli scheme through the school

  • इस योजना के प्रभारी द्वारा योजना से रिलेटेड सारी जानकारी प्रदान की जाएगी!
  • इसके बाद प्रभारी के माध्यम से रेनुअल फॉर्म एकत्र किये जायेंगे!
  • रिनुअल फॉर्म इकठ्ठा करने के बाद स्कूल के प्रिन्सिपल के पास जमा करना होगा!
  • प्रिंसिपल के द्वारा इन आवेदन पत्रों की जाँच की जाएगी
  • जांच करने के बाद आवेदन पत्र जिला कार्यालय में जमा किये जायेंगे!
  • जमा करने के बाद आवेदन पत्रों का जिला कार्यालय में सत्यापन किया जायेगा!
  • इस प्रकार रिनुअल कराया जा सकता है!

स्थिति कैसे जाने

delhi laadli scheme

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा!
  • इस पेज पे आपको Policy Number, ID, DOB, Group Member और कैप्चर कोड दर्ज करना होगा!
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा!
  • इस प्रकार आवेदन की स्थिति जाँच पायेंगे!

 

 

Leave a Comment