Delhi Free Bijli Yojna 2021, 200 यूनिट तक बिजली सब्सिडी

//

DELHI FREE BIJLI YOJNA 2021, 200 यूनिट तक बिजली सब्सिडी

DELHI FREE BIJLI YOJNA 2021, 200 यूनिट तक बिजली सब्सिडी: इस योजना की शुरुआत दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी ने की है! इस योजना  के भीतर यदि दिल्ली के निवासी 200 Unit तक बिजली का उपयोग करते हैं! तो उन्हें बिजली का कोई भी भुगतान नहीं करना पड़ेगा! इसके अलावा अगर आप 201 से ले कर के 400 यूनिट तक  बिजली का उपयोग करते हैं! तो उसमें आपको 50% की सब्सिडी प्रदान की जायेगी! इस योजना की शुरुआत बढ़ते हुए बिजली के बिल की समस्या को कम करने के लिए किया गया है! 

Purpose Of Delhi Free Bijli Yojna 

इस योजना का मुख्य उद्देश्य दिल्ली में बढती बिजली बिल की समस्या को कम करना है! Delhi Free Bijli Yojna के माध्यम से दिल्ली के निवासियों को काफी राहत मिलेगी! इस योजना का लाभ दिल्ली के सभी निवासी उठा सकते हैं! 

Key Highlights Of Delhi Free Bijli Yojna 

योजना का नाम  दिल्ली फ्री बिजली योजना 
विभाग  दिल्ली बिजली विभाग 
योजना का प्रकार  राज्य सरकार योजना 
किसके द्वारा शुरू की गयी  दिल्ली सरकार 
लाभ  बिजली बिल सब्सिडी 
योजना शुरू करने की तिथि  शीघ्र चालू की जाएगी 
ऑफिसियल वेबसाइट  https://www.derc.gov.in/

Electricity Consumption Bill

दिल्ली के लोगों को पहले 200 Unit तक बिजली का उपयोग करने पर 622 रूपये बिजली के बिल का भुगतान करना पड़ता था! लेकिन अब दिल्ली सरकार के द्वारा 200 यूनिट का बिल बिल्कुल फ्री कर दिया गया है! इसी प्रकार 250 यूनिट पर 800 Rs देने होते थे! लेकिन अब मात्र 252 रूपये देने होंगे! 300 Unit बिजली खर्च करने पर 971 रूपये बिजली का भुगतान करना होता था! लेकिन अब मात्र 526 रूपये का भुगतान करना होगा! इस योजना के माध्यम से दिल्ली के निवासियों  को काफी राहत मिलेगी! लोग आसानी से बिजली के बिल का भुगतान आसानी से कर सकेंगे!

यह भी पढ़ें: covid-19 vaccination certificate correction online

Important Documents And Eligibility 

  • आवेदक दिल्ली का स्थायी निवासी होना चाहिए!
  • दिल्ली में रहने वाले सभी व्यक्ति इस योजना लाभ ले सकते हैं!
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • पुराना बिजल बिल की रसीद 
  • मोबाइल नंबर 
  • पहचान पत्र 
  • आधार कार्ड 

How to Apply of Delhi Free Electricity Scheme

यदि आप इस योजना के भीतर आवेदन करना चाहते हैं! तो इसके लिए आपको बिजली विभाग जाना होगा! वहां से आपको आवेदन फॉर्म प्राप्त होगा! फॉर्म में पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भरना होग! इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म के साथ आवश्यक डाक्यूमेंट्स अटैच करना होगा! आपने कितने यूनिट बिजली का उपयोग किया है! सत्यापन करने के बाद फॉर्म और डाक्यूमेंट्स डिपार्टमेंट में जमा करना होगा

Leave a Comment