Delhi Driver Sahayata Yojana Apply Online:इस योजना की शुरुआत 4 May 2021 को दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल के द्वारा की गयी! इस योजना के अंतर्गत दिल्ली के रिक्शा ऑटो टैक्सी ड्राइवर्स को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी! आर्थिक सहायता 5 हजार रूपये की होगी! श्री अरविन्द केजरीवाल जी के द्वारा बताया गया की पिछले लॉक डाउन में भी दिल्ली के ऑटो टैक्सी चालकों को 5 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी थी! तब लगभग 156000 ड्राइवर्स की मदद हुयी थी!
Driver Corona Support Scheme
इस योजना के भीतर सभी Public Service Vehicle चलाने वाले सभी ड्राइवर्स को गत वर्ष 13 April-27 April के बीच दिल्ली परिवहन विभाग की Official Website पर Online Registration कराया गया था! Successfull Registration के बाद ही लाभार्थियों का चयन कर उनके Bank account में आर्थिक सहायता के रूप में 5 हजार रूपये की Lump Sum वितरित की गयी थी!
श्रीमान ड्राइवर योजना की साइट नही खुल रही है my nam Vikram Singh iam dl and Bagh holder in dehli पिछले साल भी हमे वेटिंग में डाल दिया था