Table of Contents
DBT Agriculture Bihar Govt New Registration
DBT Agriculture Bihar Govt New Registration: अगर आप किसान है तो सरकार के द्वारा dbt agriculture department, dbt agriculture bihar के तहत किसानो को लाभ पहुचाने के लिए डीबीटी एग्रीकल्चर पोर्टल विकसित किया गया है! जिसके तहत किसानो को बहुत सारे लाभ दिए जाते है! और यहाँ से किसान पंजीकरण ( farmer Registration ) भी किया जाता है! आज के इस पोस्ट में हम आपको DBT Agriculture department के द्वारा शुरू किये गये dbt agriculture scheme से सम्बंधित सभी जानकारी देंगे!
How to apply Farmer Registration
भारत सरकार के द्वारा किसनो को लाभ देने के लिए बहुत सारी योजनाये चलायी जा रही है! और इन योजनाओ का संचालन DBT Agriculture department में किया जाता है! dbt agriculture department का मुख्य तौर पर किसानो को पैसा भेजने का ही काम होता है! dbt agriculture department के तहत dbt agriculture portal बनाये गये है! जहाँ से किसनो का ब्यौरा इकठ्ठा किया जाता है! और उन्हें पैसे का स्थानांतरण डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से किया जाता है!
Kisan Registration Bihar
dbt agriculture India यह केंद्र सरकार की योजना है! लेकिन dbt agriculture के तहत हर राज्य के लिए अलग- अलग dbt agriculture portal बनाये गये है! अलग -अलग राज्य के द्वारा dbt agriculture portal पर उन राज्य के किसानो का रजिस्ट्रेशन ( Farmer Registration ) कराया जाता है! और उनको राज्य सरकार के द्वारा चलायी जाने वाली योजनाओ की लाभ दी जाती है!
DBT Agriculture Bihar
DBT AGRICULTURE के तहत बहुत सारे किसान काम कर सकते है! डीबीटी Agriculture portal हर राज्य के लिए अलग होता है ! तो आपको यह जरूर ध्यान रखना है कि राज्य सरकार के द्वारा कौन सी योजना चलाई जा रही है ! और अपने राज्य के DBT PORTAL पर आप किन योजनाओ के लिए आवेदन कर सकते है ! वैसे बात कि जाये FARMER REGITRATION कि तो हर राज्य के लिए DBT AGRICULTURE के द्वारा FARMER REGISTRATION किये जा सकते है !
DBT Agriculture Bihar Farmer Registration
बिहार के किसानो को राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा चलायी जाने वाली योजनाओ का लाभ देने के लिए डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार की शुरुआत की गयी है और इसके तहत dbt agriculture portal bihar,dbtagriculture.bihar.gov.in को विकसित किया गया है !
एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट बिहार पटना
DBT BIHAR OFFICIAL WEBSITE CLICK HERE
DBT AGRICULTURE .BIHAR .GOV.IN से किसान बहुत सारे काम कर सकते है
जिनमे कुछ प्रमुख है !
- Farmer Registration DBT Agriculture
- राज्य सरकार के द्वारा चलयी जाने वाली योजनाओ के लिए किसान आवेदन कर सकते है! बिहार सरकार के द्वारा किसानो के लिए ऑनलाइन चलाई जाने वाली सब्सिडी योजना निम्न्लिखित है!
- 1 कृषि इनपुट अनुदान योजन ( Krishi input subsidy scheme )
- 2 प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजन ( pm kisan scheme )
- 3 पुनर्विचार हेतु आवेदन प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
- 4 सूखाग्रस्त प्रखंडो के लिए कृषि इनपुट सब्सिडी योजना
- 5 पुनर्विचार सूखाग्रस्त प्रखंडो के लिए कृषि इनपुट सब्सिडी योजना
- 6 डीजल अनुदान खरीफ
- 7 प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना
- 8कृषि यंत्रीकरण योजना
- 9 बीज अनुज्ञापित राज्य सरकार हेतु आवेदन
- 10 बीज अनुदान योजना आवेदन
Note : ऊपर हमने आपको लगभग 10 योजना की जानकारी दी है! इन योजनाओ के तहत बिहार के किसान dbt agriculture bihar के माध्यम से आवेदन कर सकते है !
इस बात का अवश्य ध्यान दे
हमने आपको ऊपर DBT BIHAR की जानकारी दी है ! आपके राज्य के हिसाब से योजना थोड़ी बहुत अलग भी हो सकती है आप अपने राज्य के डीबीटी एग्रीकल्चर पोर्टल पर जाकर चेक कर ले कि राज्य सरकार के द्वरा आपके लिए कौन कौन सी योजना चलाई गयी है !
- Application status and application print
- विवरण संशोधन
- डैशबोर्ड
- उपयोग पुस्तिका
- संपर्क करे
- विभागीय लॉगइन (जो डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार के अधिकारिक के लिए बनाई गयी है )
अब हम विस्तार में जानेंगे DBT Agriculture Bihar gov in पर मौजूदा हर एक आप्शन और उसके प्रयोग के बारे में हम यह भी जानेंगे कि आप डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार के तहत किस प्रकार से farmer registration कर सकते है !
बिहार कृषि पंजीकरण / Farmer Registration / Kisan Registration Bihar
बिहार के किसान अपना Farmar registration dbt agriculture के तहत ऑनलाइन कर सकते है जिसकी प्रक्रिया हम आपको यहाँ बता रहे है !
यह भी देंखे: बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन करें
किसान रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज / Required Document For Farmer Registration
जब भी किसान अपना किसान रजिस्ट्रेशन (Farmer Registration ) करवाने जांए अपने पास निम्न्लिखित दस्तावेज जरूर रख ले !
- आधार कार्ड
- आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर (पंजीकरण के वक्त रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओ टी पी भेजा जाता है )
- बैंक खाता विवरण खाता संख्या आईएफ एस सी कोड इत्यादि !( बैंक खाता पासबुक ले जाना ज्यादा सही रहेगा )
Kisan Registration in Bihar /किसान पंजीकरण बिहार
डीबीटी एग्रीकल्चर के तहत किसान पंजीकरण करने के लिए उपरोक्त दस्तावेज आपके पास होना जरूरी है !अगर दस्तावेज आपके पास मौजूदा होता है तो आप ऑनलाइन खुद से किसान पंजीकरण कर सकते है ! (खुद से रजिस्टर करने के लिए आपके पास बायोमेट्रिक डिवाइस भी होना जरूरी है )! पर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो ऐसी स्थिति में किसान पंजीकरण आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेण्टर के माध्यम से करवा सकते है !
ONLINE FARMER REGISTRATION DBT AGRICULTURE / बिहार किसान पंजीकरण ऑनलाइन
- सबसे पहले डीबीटी एग्रीकल्चर बिहार के आधिकारिक वेबसाइट |dbtagriculture.bihar.gov.in पर जांए जाने के लिए यहाँ क्लिक करे |
- वेबसाइट पर जाते ही आपके सामने ऐसा इंटरफ़ेस खुलकर आ जायेगा जो नीचे दिखाया गया है !मेनू बार के तहत आपको पंजीकरण का एक आप्शन देखने को मिलेगा !
- पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ और आप्शन खुल कर आ जायेंगे पंजीकरण करे ,पंजीकरण जाने ,प्रिंट करें !
- पंजीकरण करे के आप्शन पर क्लिक करना होगा !
- विकल्प को चुनते ही आपके सामने तीन और विकल्प खुल कर आ जायेगा ! ध्यान दे अगर आप खुद से पंजीकरण करना चाहते है! तो आपके पास एक बायोमेट्रिक डिवाइस होना जरूरी है ! ( बायोमेट्रिक डिवाइस नहीं होने की स्थिति में नजदीकी कॉमन सर्विस सेण्टर से आवेदन कर सकते है !)
-
अभी आपके सामने तीन आप्शन मौजूदा है जो इस प्रकार है !
- 1 DEMOGRAPHIC +OTP
- 2 DEMOGRAPHIC +BIO-AUTH
- 3 IRIS ( Working)
NOTE: यहाँ पर आप पहले आप्शन का चयन करे ! क्योंकि यह सबसे आसान है इस आप्शन के तहत आपको फिंगरप्रिंट लगाना है और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आये ओ टी पी दर्ज करे !
- पहले आप्शन का चयन करते ही आपके सामने एक नया आप्शन खुलकर आ जायेगा जिसमे आपको आधार ऑर्थटीकेशन करना होगा ! आधार कार्ड संख्या दर्ज करना होगा और आधार कार्ड में मौजूदा नाम भी आपको दर्ज करना होगा !
- Authentication बटन पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपकी आधार कार्ड में मौजूदा मोबाइल नंबर पर एक ओ टी पी भेजा जायेंगा ! और ओटीपी दर्ज करने के लिए आपके सामने एक बॉक्स खुल कर आ जाएँगी उस बॉक्स में ओटीपी दर्ज करना होंगा ! और वैलिडेट ओटीपी पर क्लिक करना होंगा ! जैसा नीचे दिखाया गया है
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आयेंगा जिसमे आपको किसान पंजीकरण ( Farmer registration ) के आप्शन का चयन करना होगा ! जैसा नीचे दिखाया गया है !
- जैसे ही आप किसान पंजीकरण के आप्शन का चयन करते है आपके सामने किसान पंजीकरण रजिस्ट्रेशन पेज खुल कर आ जाता है ! जहाँ पर आपको अपनी सम्पूर्ण जानकारी सही -सही भरनी होंगी ! यह फॉर्म कुछ इस प्रकार का होगा ! जो हम आपको नीचे दिखा रहे है
- इस फॉर्म में आपको अपनी संपूर्ण जानकारी सही भरनी है और फॉर्म को सबमिट करना है ! फॉर्म को सबमिट करने से पहले आप एक बार जरूर जाँच ले कि आपके द्वारा दी गयी सभी जानकारी सही है या नहीं !
- जैसे ही आप इस फॉर्म को सबमिट करते है आपके सामने किसान रजिस्ट्रेशन नंबर (farmer registration number ) आ जाता है ! इस किसान रजिस्ट्रेशन नंबर को आप कही पर लिखकर सुरक्षित रख ले ! क्योकि यही आपका किसान संख्या (farmer
- Id ) या किसान रजिस्ट्रेशन संख्या ( farmer registration number ) है !
NOTE: अब आपका आवेदन Agriculture department india के तहत dbt agriculture bihar में हो चूका है और आप राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा किसानो के लिए चलायी जाने वाली योजनाओ का लाभ ले सकेंगे !
डीबीटी एग्रीकल्चर के तहत सामान्य कुछ प्रश्न और उनके उत्तर
क्या आवेदन के लिए कोई और दूसरा आप्शन मौजूद है ?
नहीं किसान अगर डीबीटी एग्रीकल्चर के तहत आवेदन करना चाहते है !तो उनके पास केवल एक ही आप्शन मौजूद है!जो कि ऑनलाइन पंजीकरण का किसान ऑनलाइन पंजीकरण डीबीटी एग्रीकल्चर ( Farmer registration dbt agriculture ) के अधिकारिक वेबसाइट से कर सकते है ! बस ऑनलाइन पंजीकरण के माध्यम अलग हो सकते है ,जो खुद से ऑनलाइन पंजीकरण या फिर सहज य कॉमन सर्विस सेण्टर के माध्यम से हो सकता है !
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन कैसे करे?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेण्टर के माध्यम से कर सकते है या फिर पीएम किसान रजिस्ट्रेशन आप ऑनलाइन इसके अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी कर सकते है ! प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जानने के लिए यहाँ क्लिक करे
क्या प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आधार कार्ड जरूरी है ?
”हाँ ” , प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए आपका आधार कार्ड बहुत जरूरी है !प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभार्थी की सत्यापन के लिए भी जरूरी होता है ! साथ ही लाभार्थी के खाते में पैसे डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर के माध्यम से भेजे जाते है ! जिसके लिए आधार कार्ड बहुत महत्त्वपूर्ण होता है !
NOTE : हमने इस आर्टिकल में आपको DBT agriculture schemeसे सम्बंधित लगभग संपूर्ण जानकारी दे दी है ! हमने आपको dbt agriculture scheme department ,dbt agriculture portal ,dbt agriculture india , dbt agriculture bihar के साथDBT agriculture farmer registration की भी जानकारी दी है !
इस आर्टिकल को अंत तक पढने के लिए धन्यवाद् …
Excellent Info…. Very Nice