CSC Wallet Recharge Kaise Kare
CSC Wallet Recharge Kaise Kare: दोस्तों अगर आप एक New CSC Vle है! तो आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है! कि CSC Wallet Recharge कैसे करते है! आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है! कि CSC Wallet में हम Debit Card, Credit Card UPI तथा Digipay के माध्यम से पैसा कैसे Add कर सकते है!
Useful Devices for CSC Center
CSC Wallet minimum balance
जैसा कि आपको बता दें! कि सभी CSC Vles को CSC Wallet में एक minimum balance रखना होता है! क्या आपको पता है! CSC Wallet में minimum balance कितना होना चाहिए! शुरुआत में CSC Wallet में 1000 रूपये रखना पड़ता था! लेकिन 26 अगस्त 2018 से दिनेश त्यागी सर ने यह Minimum Balance घटाके 100 रूपये कर दिए है! तो अब सभी CSC Vle के CSC Wallet में 100 रूपये Minimum Balance होना चाहिए!
CSC Wallet Recharge कैसे करें
आप Debit Card का इस्तेमाल करके बड़ी आसानी से CSC Wallet Recharge कर सकते है! Wallet में पैसा Add करने के नीचे बताएं गए स्टेप्स को फॉलो करें!
- सबसे पहले आप अपने Digital Seva Portal में Login करें!
- Login करने के बाद आप Wallet Option पर जाएँ!
- Wallet Option पर जाने के बाद Add money पर Click करें!
- अब आपको इस प्रकार Option दिखाई देगा! आप Add Money to Wallet के ऊपर Click कीजिए!
- अब आपको इस तरह का Page दिखाई देगा!
- Add Money फील्ड में आपको जितना पैसा Add करना है डालें!
- इसके बाद PayUmoney पर Tick करें! क्योंकि CSAvenue तथा Citrus Payment gateway पर हमे Extra Charge लगेगा! इसलिए हर बार PayUmoney सेलेक्ट करना न भूले!
- फिर Remarks Field में Wallet Top Up लिखें और Submit पर Click करें!
- इसके बाद एक New Page इस तरह आपको दिखाई देगा! यहाँ पर आपको कहीं भुगतान विधियाँ जैसे Debit Card, UPI, Net Banking दिखाई देगा!
- आप Debit Card पर Click करें!
- अब इस तरह Page आपको दिखाई देगा! आप अपना Debit Card Number, Expiry Date, CVV तथा Card पर लिखा गया नाम डालें! और Proceed पर Click करें!
- इसके बाद एक Page खुल जाएगा! और OTP डालने के लिए बोलेगा! आपका Mobile पर एक SMS में OTP आया होगा! उसे डालिए और Payment करें!
- इस प्रकार से आपका CSC Wallet Recharge हो जाएगा!
UPI से CSC Wallet top-up कैसे करें
दोस्तों UPI से CSC Wallet Recharge करना बहुत ही आसान है! आप बिना कोई Extra Charges के CSC Wallet में पैसा add कर अकते है! UPI से पेमेंट करने के लिए आपके पास UPI Id होना जरूरी है! आजकल हर कोई UPI Apps जैसे- Phonepay, Gpay etc. इस्तेमाल कर रही है! आप सभी ये सब Apps की मदद से आपका UPI Id बना कर CSC Wallet Recharge कर सकते है!
UPI से CSC Wallet Recharge
- सबसे पहले आपको Digital Seva Portal में Login करना है!
- इसके बाद आप Wallet Option पर जाएँ और add money के ऊपर Click करें!
- अब आपको इस प्रकार Option दिखाई देगा! आप add money to wallet के ऊपर Click करें!
- अब इस तरह का Page दिखाई देगा!
- add money फील्ड में आपको जितना पैसा add करना है डालिए!
- फिर PayUmoney पर Tick करें! फिर Remarks Field में Wallet top up लिखें और Submit पर Click करें!
- इसके बाद एक New Page इस तरह आपको दिखाई देगा! यहाँ पर आपको कई भुगतान विधियाँ (Payment Method) जैसे Debit Card, UPI, Net Banking दिखाई देगा! आप UPI पर Click कर CSC Wallet Recharge करें!