CSC Voter ID Card Service Start
Voter Id csc login link , NVSP CSC Login, CSC Voter Verification,voter id download, voter id online apply, ID card online application, CSC Voter ID Card Service: If you are a CSC Vle ! So it’s a big pleasure for you! Because now there is an agreement between CSC and Election Commission NVSP ! Under which all the common service centers are there! All the facilities related to Voter ID card will be available on everyone! Like – creating a new voter ID card, printing voter ID card, viewing voter list, etc. and also if you are a common citizen! And want to make voter id card of himself or any person in his family! So you can get it done from CSC (Comm on Service Center) !
But note that all leisure facilities to its Common Service Center (CSC Center) to convey through you the first time registration (CSC Voter card registration) Voter ID card for providing triggered CSC will make it through!
CSC Voter Id Card Services On Digital Seva Portal
दोस्तों अगर एक CSC Vle है! या आम नागरिक है! और आप अपना या अपने परिवार में किसी व्यक्ति का वोटर आईडी बनाना चाहते है! या फिर CSC के साथ मिलकर वोटर आईडी सर्विसेज में काम कर लोगों को उनके मतदाता पहचान पत्र में संसोधन, नया आवेदन आदि सुविधाएँ मुहैया करवाना चाहते है! तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर है! कि अब आप अपने CSC Digital Seva Portal से Election Services में काम कर लोगों को ये सभी सेवाओं उपलब्ध करवा सकते है! और अपने लिए एक रोजगार का अवसर प्राप्त कर सकते है!
Election Services Started in CSC
दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है! कि CSC Digital Seva पोर्टल पर इलेक्शन सर्विसेज लाइव कर दी गयी है! और इसका काम शुरू हो गया है! इसलिए आज की इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे! कि आप अपने डिजिटल सेवा पोर्टल से इलेक्शन सर्विसेज में कैसे लॉग इन करेंगे! और मतदाता पहचान पत्र के संसोधन और नए कार्ड हेतु कैसे आवेदन करें!
Digital Seva Portal पर उपलब्ध Election Services
CSC पोर्टल पर चार तरह की Services उपलब्ध है!
- New Voter Id Application (नया वोटर आईडी आवेदन)
- Voter Id Deletion (वोटर आईडी का विलोपन)
- Voter Id Correction (वोटर आईडी संसोधन)
- Verification Of Voter Id (वोटर आईडी सत्यापन)
CSC Election Login Process
- सबसे पहले cscelection.in पर जाएँ!
- फिर अपनी CSC Id और Password से Login करें!
- लॉग इन करने के बाद आप वोटर आईडी प्रिंट, नया वोटर आईडी एप्लीकेशन सर्विसेज शुरू कर सकते है!
- अगर आपकी आईडी स्वीकृत नहीं है! तो दिए गए निर्देशों का पालन करें!
CSC Vle Election Service Approval Within 7 Days कैसे होगा
दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है! और आपने CSC के माध्यम से ही Election Voter Id Printing के लिए PVC Printer खरीद लिया है! तो आपके बहुत बड़ी खुशी की बात है! कि आपको अन्य Vles की तुलना में बहुत जल्दी CSC Election Login Portal का Approval मिलने वाला होगा! अगर आप किसी कारण वश अभी तक आपको इसका अप्रूवल नहीं मिल पाया है! या आपने कहीं बाहर से अपना PVC प्रिंटर का खरीद रखा है! तो आप अपने CSC District Manager को अपने PVC Printer का सीरियल व इनवॉइस की कॉपी व अपनी CSC Id व Vle की डिटेल्स भेज कर अपना अप्रूवल जल्दी से करवा सकते है!
CSC Voter Id Card Service Highlights
योजना का नाम | CSC Voter Id Card Service |
लांच किया गया | सीएससी और निर्वाचन आयोग के द्वारा |
उद्देश्य | सभी को वोटर आईडी कार्ड से सम्बंधित हर प्रकार की सेवा CSC के माध्यम से उपलब्ध कराना |
राज्य | पूरे भारत में लागू |
अधिकारिक वेबसाइट | यहाँ क्लिक करे |
CSC VOTER CARD REGISTRATION PROCESS
सीएससी से निर्वाचन के तहत काम करने के लिए आपको CSC Voter Card Service एक्टिवेशन के लिए Registration करना होगा!
CSC Voter Card Registration Required Document
अगर आप भी Common Service Center (CSC) पर निर्वाचन आयोग (NVSP-Election Commission Of India) वोटर आईडी कार्ड (Voter Id Card) के सभी काम शुरू करना चाहते है! तो इसके लिए आपको सबसे पहले CSC Voter Id Card के तहत रजिस्टर्ड (CSC Voter Card Registration) कराना होगा! रजिस्टर्ड करने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए!
- पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र
- EPIC कार्ड प्रिंटर नाम
- NVSP EPIC Card Printer Model
- EPIC Card Printer Serial Number
- Voter Id Card Printer Image
- EPIC Card Printer Serial Number Image
नोट: जिन कॉमन सर्विस सेंटर संचालक (CSC Vle) के पास एपिक कार्ड प्रिंटर मशीन होगी उनको ही सीएससी वोटर आईडी कार्ड सर्विस देने में प्राथमिकता दी जाएगी !
यह भी देंखे: https://cscdigitalseva.org/csc-voter-card-print-online-apply
CSC Voter Id Card Print Service Registration Process / इलेक्शन सेवा में पंजीकरण की प्रक्रिया CSC के माध्यम से
- सबसे पहले https://cscelection.in की वेबसाइट पर जाएँ!
- CSC Digital Seva Portal User Id and Password के बदौलत लॉग इन करे !
- Election Service का उपयोग करने के लिए अपनी CSC Id को अधिकृत करें Yes के बटन पर क्लिक करें!
- इसके बाद अपना Mobile Number डालें और OTP जनरेट करे!
- Mobile Number पर आए OTP कोड दर्ज करें! फिर Submit के बटन पर क्लिक करे!
- अप आपके सामने CSC voter id card service registration form खुलकर आ जाएगा! जो इस प्रकार से होगा!
- CSC Voter Id Card Service Registration Form में पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें!
- Form भरने के दौरान आपसे पूछा जाएगा! कि आपके पास एपिक कार्ड प्रिंटर (Voter Id Card Printer) मौजूद है या नहीं
- अगर आपके पास एपिक मौजूद है! तो हाँ का चयन करे अगर नहीं है तो नहीं का चयन करें!
- अब यहाँ पर आपसे कुछ दस्तावेज की मांग की जाती है! दस्तावेज की आवश्यकता अनुसार दस्तावेज कि छवि को Jpg के रूप में अपलोड करे!
- दस्तावेज के रूप में आपको पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट अपलोड करना अनिवार्य है!
- Police Verification Certificate और अगर आपने Epic Card Printer का चयन किया था! तो इसके दस्तावेज को अपलोड करें! दिए गये डिक्लेरेशन को ठीक कर रजिस्टर्ड के बटन पर क्लिक करें!
- अब आपका रजिस्ट्रेशन CSC Voter Card Registration को शुरू कराने के लिए हो चुका है! अगर आपके द्वारा दी गयी जानकारी सही पाई जाती है! तो आपके सीएससी आईडी पर निर्वाचन आयोग की सभी सेवा शुरू (NVSP Services) कर दी जाएगी!
CSC Voter Id Card Print / Duplicate Voter Id Card Download
- सबसे पहले आपको CSC Election Service के ऑफिसियल वेबसाइट https://cscelection.in पर जाना होगा!
- वेबसाइट पर जाने के बाद अपनी CSC Id और Password डालकर आपको Login करें!
- Voter Id Card Download करने के लिए आपको EPIC FORM 001 का चयन करना होगा!
- अब यहाँ पर आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी! जिसे आपको भरना होगा! जैसा कि नीचे दिखाया गया है!
- फिर दिए Captcha Code को डालकर Submit के बटन पर क्लिक करना होगा!
- अपने द्वारा भरी गयी जानकारी को एक बार चेक कर लें! फिर आपको Final Submit के बटन पर क्लिक करना होगा!
- अब आपको Captcha Code डालना होगा! और Payment करने के लिए आगे बढ़ना होगा!
- CSC Duplicate Voter Id Card Print करने के लिए आपको रु1 का पेमेंट करना होगा!
- Payment आप अपने CSC वॉलेट के माध्यम से करें!
- Payment करते ही आपके सामने कुछ इस प्रकार की सिलिप आ जाएगी! जिसे आप प्रिंट कर रख लेंगे!
CSC vle ID registration karna hai
on my csc id election login process is not working please give my any idea so i can registration on my csc id
thanks
Haryana Epic Card csc login paroblm screen sow error lugut Rewari new vle