Table of Contents
CSC Vle Society ke Member Kaise bane
||CSC Vle Society Registration Process, District Vle Society, Vle Society Registration Form, Vle Society, Vle Society Logo, Vle Society Information, CSC Vle Society जुड़कर काम कैसे करें, CSC Vle Society ke Member Kaise bane, CSC Vle Society ke Member Kaise bane||
CSC Vle Society
मेरे प्रिय CSC जन सेवा केंद्र संचालक हम आपको बता दें! कि CSC के अंदर काम कर रहे सभी CSC केंद्र संचालकों को अपने जन सेवा केंद्र के माध्यम से कोई भी प्रोडक्ट बेचने के लिए अपनी CSC Vle Society का मेम्बर होना अनिवार्य है! तभी वह अपने CSC पोर्टल से किसी भी प्रोडक्ट को आर्डर कर सकता है! CSC Vle Society का काम अपने डिस्ट्रिक्ट के अंदर आए हुए सभी प्रोडक्ट को अपने CSC VLE के एड्रेस पर पहुँचाना होता है! और साथ में किस CSC सेंटर से कौन -सा प्रोडक्ट मंगाया गया है! उसका हिसाब किताब रखा जाता है! और अगर कोई भी प्रोडक्ट खराब निकलता है! या उसे रिप्लेस कराना है! तो इसकी जिम्मेदारी CSC Vle Society की होती है! इसीलिए सभी जिले में एक CSC Vle Society बनाई जाती है!
CSC Vle Society का मेम्बर बनने के लिए आपको कुछ राशि देनी होती है! यह राशि आपकी CSC Vle Society आपसे लेती है! और यह पैसा आपके प्रोडक्ट को आप तक पहुँचाना आपकी सारी जिम्मेदारी संभालना के रखरखाव के हिसाब से लिया जाता है! यह पैसा सभी CSC Vle को नहीं देना होता है! केवल वही CSC VLE को देना होता है! जो CSC VLE Society के मेम्बर होते है! या फिर CSC Vle Society के मेम्बर बनना चाहते है!
CSC VLE SOCIETY के मेम्बर बनने के फायदे
CSC VLE Society के सदस्य बनकर आप CSC सेंटर के अंदर से किसी भी प्रोडक्ट को खरीद कर अपने एड्रेस पर या अपने CSC सेंटर पर मंगवा सकते है! क्योंकि यह सुविधा उन्ही CSC जन सेवा केंद्र संचालकों को दी जाती है! जो अपने डिस्ट्रिक्ट लेवल पर अपने CSC VLE Society के सदस्य और वह CSC VLE इस सुविधा का फयदा नहीं उठा सकते है! ना ही किसी प्रोडक्ट को अपने यहाँ सेल कर सकते है! जो CSC VLE Society के मेम्बर नहीं है! तो अगर आप भी CSC की स्टोर से कोई भी प्रोडक्ट अपने यहाँ मंगा कर उसे बेचना चाहते है! तो आपको CSC Vle Society का मेम्बर होना अनिवार्य है!
यह भी देंखे: https://https://cscdigitalseva.org/how-to-add-new-member-name-in-ration-card
How to Become a Member of CSC VLE Society /CSC Vle Society ke Member Kaise bane
दोस्तों अगर आप भी CSC Vle Society के मेम्बर बनना चाहते है! तो आपको इसके लिए सबसे पहले अपने जिले की CSC Vle Society का पता करना होगा! यह पता करने के लिए आप अपने डिस्ट्रिक्ट मेनेजर से इसकी जानकारी ले सकते है! डिस्ट्रिक्ट मेनेजर आपको बता देंगे! कि आपके यहाँ CSC VLE Society का काम कौन संभाल रहा है! जैसे ही आप यह जानकारी कर लेते है! अब आपको CSC VLE Society का मेम्बर बनने के लिए कुछ राशि देनी होती है! जो कि सालाना आप से ली जाती है! यह राशि देने के बाद आप CSC VLE Society के अंदर जुड़ जाते है! और जब भी आप अपने CSC पोर्टल से किसी भी सामान को मंगाते है! तो वे सीधे CSC VLE Society के पास आता है! और CSC VLE Society इसे आप तक पहुंचा देती है!
List Of Vle Society Offered Help Desk Executives
CSC VLE कॉमन सर्विस सेंटर संचालक को बहुत खुशखबरी की एक बड़ी जानकारी देने वाले है! CSC कॉमन सर्विस सेंटर ने अपने सभी जिलों में CSC VLE हेल्प डेस्क Society की स्थापना शुरू कर दी है! और अब से सभी राज्य के सभी जिलों में CSC VLE Society Help Desk टीम बनाई जाएगी! जिसकी मदद से उस राज्य में काम करने वाले सभी CSC VLE को सहायता दी जाएगी! जैसा कि सुनने में आया है! कि कॉमन सर्विस सेंटर का जो Help Desk टोल फ्री नंबर है! वह कभी कभी नहीं लगता है!
जिससे CSC VLE को कोई भी जानकारी नहीं मिल पाती है! Vle कॉमन सर्विस सेंटर पर कार्य नहीं कर पाता है! या फिर उसे कार्य करने में परेशानी होती है! ऐसे में CSC ने अपने कॉमन सर्विस सेंटर संचालक की समस्या को देखते हुए उनके District लेवल पर CSC VLE Society टीम गठित की हैं! जो कि उनके जिले में रहकर उनको सभी प्रकार की जानकारी मुहैया करवाएगी! और जो भी समस्या CSC VLE को आ रही है! वह उस समस्या का समाधान भी करेगी! लगभग सभी प्रकार की सेवाएं आपको CSC VLE HELP DESK Society के यहाँ से सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान मिल जाएगा! और CSC VLE ग्राहकों को अच्छी सेवाएं प्रदान कर पायेगा! देश के लगभग 350000 CSC कार्य कर रहे है!
CSC Vle Society कौन-सी समस्याओं के समाधान करवा सकते है
- CSC VLE Society टीम द्वारा आप CSC में आने वाली नई-नई सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है!
- सीएससी वीएलई हेल्प डेस्क सोसाइटी टीम द्वारा अपने लैपटॉप में CSC से सम्बंधित किसी भी सॉफ्टवेयर का समाधान करवा सकते है!
- CSC Vle Society टीम द्वारा आप CSC VLE Society के बारे में जान सकते है!
- CSC Vle Society टीम द्वारा आपको सभी प्रकार की टेक्निकल जानकारी दी जाएगी!
I want make csc vle society member.
But please clear fees
I feel proud when i will become a active in apna csc
CD ko leave kashe
csc le keshe
apply online
Vle csc banna chahta hu sar 10thpass hu sar gujrat kachchh tel.bhachau.villaij.kalyanpar.mo…9979658
apply online
I am interested to become a member of CSC VLE Society