CSC Vle Panchayat Shifting Common Service Center 2021, CSC jan seva kendra panchayat bhawan: सी एस सी के नए नियमो के अनुसार जो भी VLE अपने सेंटर को पंचायत भवन से जोड़ना चाहते है! तो वे VLE CSC VLE Panchayat Shifting 2021 का लाभ उठा कर अपना CSC jan seva kendra panchayat bhawan me shift कर सकते है!
Table of Contents
How To Open Jan Seva Kendra In Gram Panchayat Bhavan
CSC jan seva kendra in Panchayat bhavan आम नागरिको वा देश के ग्रामीण छेत्र में रहने वाले लोगो को शहरो की तरह तहसील व ब्लाक मुख्यालय पर मिलने वाली सेवाये जैसे खसरा खतोनी , जन्म मृतु प्रमाण पत्र , निवास प्रमाण पत्र , बिजली बिल , जैसी सुविधावो का लाभ ले पाएंगे ओर इस प्रकार से पंचायत भवन और जन सेवा केंद्र की आमदनी (Income) को भी बढ़ने में मदत मिल पायेगी ! इसके लिए राज्य सरकार 5 लाख रुपये प्रति केंद्र के हिसाब से खर्च करेगी !
प्रति ग्राम पंचायत CSC जन सेवा केंद्र खोलने के लिए 5 लाख खर्च करेगी राज्य सरकार
अब राज्य सरकार ने ब्लाक स्तर पे ग्राम पंचायत भवन में (Comman Service Center ) को खोलने का कार्य जरी कर दिया है!अब इनकी मरम्मत करने में जो भी खर्चा आएगा वह State Goverment खुद उठाएगी ! इसके अलावा State Goverment के द्वारा CSC VLE को कार्य करने के लिए एक VLE कक्ष भी उपलब्ध करवाएगी !
अब मिलेगी प्राथमिकता CSC VLE को /CSC Vle Panchayat Shifting Common Service Center
बनवारी सिंह डी. पी .आर . ओं . ने बताया कि शाशन स्तर द्वारा District की पंचायतो में बने पंचायत भवनों में जन सेवा केन्द्रों को स्थापिट किये जाने के सम्बन्ध में निर्देश मिले है !इसके पश्चात राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना व पंचायतो की क्षमता को बढाने में मदद मिल पायेगी ! और उनके द्वारा बताया गया कि शासन से निर्देश प्राप्त हुए है कि , शाशन CSC VLE को कार्य करने के लिए Light ,Internet ,Toilet ,one Room भी उपलब्ध कराएगी ! इन केन्द्रों में CSC VLE को Priority दी जाएगी !
इन ग्राम पंचायतो में जन सेवा केंद्र का कार्य पहले चरण में शुरू होगा
विभागीय स्तर से सुसज्जित और अच्छी स्थित वाले पंचायत भवनों को चिन्हित करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है ! इसमें हर जिले से अच्छी स्थित वाले केन्द्रों की पहचान कर के सम्बंधित ब्लाक के BDO डाटा डाटा provide करवाने के लिए कहा गया है ! इन पंचायतो में Public Service Center ki स्थापना के पश्चत दुसरे पंचायत में यह केंद्र स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी !
पंचायत जन सेवा केंद्र में VLE को मिलेंगी ये सुविधाएँ
ग्राम पंचायत भवन में public service center के सञ्चालन करने वाले CSC VLE को निम्न सुविधाएँ दी जाएँगी
शौचालय और पानी की व्येवस्था पंचायत स्तर से उपलब्ध करवाई जाएगी
जन सेवा केंद्र सञ्चालन हेतु बिजली ग्राम पंचायत भवन में
पंचायत भवन में जन सेवा केंद्र सञ्चालन हेतु light की व्यस्था की जाएगी ! जिसका बिल CSC VLE द्वारा जमा किया जायेगा !
केंद्र के सञ्चालन हेतु भवन में Internet की व्यस्था होगी
Light की तरह पंचायत भवन में जन सेवा केंद्र सञ्चालन के लिय Internet की भी व्यस्था की जाएगी ! परन्तु अपने खर्च के हिसाब से सम्बंधित CSC VLE को बिल का भुगतान करना होगा !
पंचायत भवन में जन सेवा केंद्र खोलने के लिए VLE किससे संपर्क करें
सबसे पहले VLE अपने District Manager से इस योजना के बारे में पता करे ! यदि उनके पास इसके बारे में जानकारीहै ! तो अच्छी बात है , और अगर नहीं है तो अपने ब्लाक मुख्यालय पर जाकर BDO/ DPRO से संपर्क करे ! उनको इस बारे में जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी! यदि नहीं , तो उत्तर प्रदेश शाशनादेश की वेबसाएट पर जाकर पंचायत RESORSH PERSON का OFFICIAL LETTER दिखा सकते है !
ग्राम पंचायत में खुलने वाले केन्द्रों की मानिटरिंग करेंगे DPRO
एक ही छत के नीचे ग्रामीणों को तमाम सुविधाएँ पहुचाने के उद्देश्य से ! ग्राम पंचायत भवन में OPEN होने वाली सभी जन सेवा केन्द्रों की निगरानी का कार्य सम्बंधित जिले के DPRO को दिया गया है !ताकि सुचारू रूप से इस योगना का लाभ तमाम जनता को मिलता रहे !
CSC RURAL BPO खुलेगा हर ग्राम पंचायत में
GYS इसके अलावा CSC के CEO श्री दिनेश त्यागी जी ने इस समझोते के साथ में ये भी बताया !कि यह समझोता हमें देश की हर ग्राम पंचायत में CSC Rural BPO खोलने में सहायता करेगा ! और इस प्रकार हम देश के हर कोने में रोजगार को बढ़ाने का कार्य करेंगे !
CSC का Common Service Center क्या है ?
दोस्तों अगर आप CSC VLE नहीं है और आप अपने गाँव में रहते हुए ग्राम पंचायत भवन में कार्य करना चाहते है ! तो आप के लिए बहुत ही अच्छी APPORCHUNITY है आपके ग्राम पंचायत में अगर पहले से कोई CSC VLE नहीं है ! तो एक VLE के बनकर प्रत्येक माह 15-20 हजार रूपये कमा सकते है ! और अपने गांव के निवासियों को STATE GOVERMENT की योजनाओ का गांव के निवासियों और सरकार की सहायता भी कर सकते है !
कौन -कौन से कार्य होते है CSC में
अगर काम की की जाये तो इसमे बहुत सारा कार्य है ! इसमें लगभग 400 से ज्यादा सर्विसेस प्रदान की जाती है ! और इसके माध्यम से भारत सरकार की लगभग सारी योजनाये ग्रामीण लोगो तक पहुचाया जाता है ! जैसे – प्रधान मंत्री डिजिटल साक्षरता योजना , आर्थिक जनगणना ,स्वच्छ भारत मिशन , और आयुष्मान भारत जन अरोग्य योजना ,और इसके अलावा बहुत सारे प्रोजेक्ट !
यह भी देखें: https://https://cscdigitalseva.org/jan-seva-kendra-online
आपके ग्राम सभा में CSC सेंटर है या नहीं कैसे पता करें
अगर आप अपने ग्राम से CSC Center का आवेदन करने से पहले , आपको यह जानना है की आपके ग्राम में पहले से ही कोई CSC सेंटर है या नहीं तो इसके लिय आपको नीचे दिए गए Link पर क्लिक करना होगा!
CSC Center Locator: https://locator.csccloud.in/
CSC Center अपने गांव में खोलने के लिए आवेदन कैसे करें
अगर आप अपने गांव में नया CSC Center खोलते है , और अपने गांव के लोगो को सरकारी योजनावो का लाभ पहुचना चाहते है !तो आपका यह निर्णय बहुत सही है ! इससे आप अपनी और अपने परिवार की ही मदद नहीं करेंगे! बल्कि अपने गांव की भी सरकारी योजनावो का लाभ दिलाने में पूरी मदद करेंगे !
How To Apply For a Common Service Center Clik Here