CSC Uti Pan Card Apply New Process 2021
|| csc uti pan card apply, CSC uti pan card apply 2021, csc pan card online apply in hindi, Pan Card, csc uti pan card apply full process 2021, uti pan card online apply ekyc csc, csc uti digital mode pan card apply online, csc uti portal new update, pan card apply online, pan card apply, uti pan card new application process, csc uti pan card, new process uti pan card apply||
Pan Card Number
दोस्तों Pan Card एक परमानेंट अकाउंट नंबर प्रत्येक व्यक्ति को मिलने वाला! 10 डिजिट का Alpha Numeric Unique Number होता है! जिसका उपयोग Financial Transactions, Income Tax Return Fillings, Bank Account Opening, और 50 हज़ार से ज्यादा की जमा और निकासी, Taxable Gallery पाने आदि के लिए होता है! पैन कार्ड आपके बैंक ATM Debit Card के साइज का होता है! और इसमें आपका Name, Photo, Date Of Birth, Father/Mother Name, Signature आदि लिखा होता है! और यह पूरे देश में एक Proof Of Identity के रूप में माना जाता है!
NSDL/UTI Pan Card Service 2021
भारत सरकार के Income Tax Department ने भारत के भीतर Pan Card Allot करने के लिए! सिर्फ दो कंपनियों को अधिकृत किया है!जिनके नाम NSDL Pan Services and UTI Pan Card Apply Online है! यह कंपनिया सामान्यतः कंपनी द्वारा स्थापित Pan Centers के माध्यम से ही लोगों को New Pan Card Application, Pan Card Correction, Duplicate Pan Card Printing आदि की सुविधा देती है!
यह भी देंखे: अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से कैसे लिंक करें!
CSC Pan Card Services
Pan Card की पहुँच देश के बहुत ही छोटे जिले लेवल तक ही है! देश के गाँव गाँव तक इस सेवा के विस्तार के लिए! भारत सरकार के Ministry Of Electronics and Information Technology के तहत काम करने वाले! CSC E-govenance Services India Limited के साथ एक समझौता किया है! जिसके बाद से देश के सभी 3.5 लाख CSC VLE अपने CSC Center के माध्यम से New Pan Card Services, Correction, Duplicate Print आदि सेवाओ को लोगो तक पहुंचा कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है!
CSC NSDL New Pan Card and Correction Services 2021
दोस्तों वर्तमान समय में CSC पोर्टल पर NSDL पैन कार्ड करेक्शन और पैन कार्ड सर्विस CSC Vle द्वारा NSDL के ऑफिस एड्रेस पर डाक्यूमेंट्स न भेजने के कारण कुछ समय के लिए बंद कर दी गई है! जिसके कारण आप मैजूदा समय में NSDL पैन कार्ड सर्विस CSC Digital Seva Portal पर उपलब्ध नहीं है! इसके लिए आप नीचे बताये गए वीडियो के तरीके को अपनाकर NSDL से नया पैन कार्ड एप्लीकेशन कर सकते है! या NSDL Tin Facilation Center लेने के लिए Apply कर सकते है! लेकिन इसमें लगभग 10 हज़ार रूपये का खर्चा होता है! और आपको किसी को पैसे भी देने से पहले जांच करनी होती है!
CSC Uti Pan Card Apply New Process 2021 Digital Seva
CSC Digital Seva Portal के माध्यम से पैन कार्ड सेंटर लेने के लिए आपको कोई भी चार्ज नहीं देना होता है! यह एक Free Portal है! जहाँ पर आप CSC में जितने Pan Card Application Submit करते हो! उसके हिसाब से आपको भुगतान करना होता है! CSC Pan Card Apply करने के लिए आपको एक CSC Vle होना अनिवार्य है! अन्यथा आप Digital Seva Portal से Pan Card Application नहीं कर पाएंगे!
Step by Step New Pan Card Application Process 2021
CSC Digital Seva Portal से Uti New Pan Card Application 2020 करने के लिए नीचे दिए गए Steps को फॉलो करें!
- सबसे पहले https://digitalseva.csc.gov.in/ पर जाएँ!
- अपने CSC Id and Password के साथ में Login करें!
- Search Box में Pan Card लिखकर Search करें! और UTI Pan Card का चयन करें!
- Click Here पर क्लिक करें! तो uti Pan Card Portal CSC Id के साथ लॉग इन हो जाएगा!
- इसके बाद ”Apply New Pan” पर जाएँ! और ”Application for New Pan 49A” पर क्लिक करें!
- Select Pan Card Type ( Individual/ Firm / Company/ Self Help Group etc)
- Pan Card Application Mode सेलेक्ट करें! ( Both Physical Pan and e-pan or only E-Pan soft copy only)
- Note Pan Card Application Reference Number (VA008821XXXXX) and Click on OK
- Online Pan Application Form भरें!
- Select ( Sri, kumari, Smt and Fill Name, Gender, Date Of Birth, etc)
- इसके बाद अपना नाम,पता और आधार नंबर दर्ज करें!
- फिर से आधार नंबर एप्लीकेशन फॉर्म में भरें!
- Select UIDAI Aadhaar As DOB, Adress and Identity Proof
- Make CSC Pan Card Application Fee Payment Using CSC Wallet
- After payment Complete Aadhaar Authentication
- Fill Mobile Number and Email Id With Country Code
- Fill One Of You Parent Name in Pan Application Form
- अपनी Address Detail दर्ज करें!
- Select Relevant Income Source In Pan Application Form
- Upload Aadhaar, Photo, and Signature in pan Application Form
दोस्तों इस प्रकार से आप पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है! इस प्रक्रिया को अपनाकर आप बहुत ही आसानी से पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है!
New e pan bana hai uske bad physical pan ka order hua hai uti se but abhi itr mai objection aa raha father name mistmatch ka kya kare
Addhar centre Lanahi
csc se pan card apply krne ke baad document office me send krna hota hai ya nahi?