CSC UP Majdoor Labour Shramik Card Apply Online Process
CSC UP Majdoor Labour Shramik Card Apply Online Process:यदि आप UP से एक CSC Vle है! और आप अपने आस पास रहने वाले मजदूर, श्रमिक, लेबर को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए! सरकार द्वारा आवश्यक UP Shramik Majdoor Labour Registrationकरवाना होता है! ऐसे में उन मजदूरों की सहायता करने के लिए आपके पास बहुत अच्छा मौका है!आप उनका लेबर कार्ड बनवा कर उनकीं मदद कर सकते है! इस Post में आपको CSC Digital Seva Portalके माध्यम से UP Labour Card Registrationकैसे कर सकते है! इस बारे में बताया जायेगा!
For more information, watch the video below and continue reading
CSC के जरिये UP Majdoor Labour Shramik Card Registration Process
सर्वप्रथम CSC Digital Seva Portalपर लॉग इन करे!
Search Box में Labour Search करें!
UP Labour Contribution / UP Building and Other Construction Worker Registration पर क्लिक करें!
UPLMIS Portel पर जाने के बाद CSC Login पर का चयन करें!
Loginहोने के बाद श्रमिक पंजियन का चयन करें!
श्रमिक का मोबाइल नंबर डालकर OTP Verification प्रकिया चालू करें!
क्या करें जब CSC से Labour Registration के बाद आवेदन का प्रिंट आउट नही निकलता
कभी कभी Slow Serverहोने के कारण आवेदक का Registration Form Submit होने में दिक्कत आती है! या किसी अन्य वजह से Form की Print आउट नहीं निकल पाती! तोआपको परेशान होने की आवश्यकता नही है! इसके लिए आपको श्रमिक के Mobile Number पर प्राप्त रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से नीचे दिए गए लिंक पर जाकर श्रमिक का पंजीकरण स्थित चेक कर सकते है! इसके अलावा अगर आपको श्रमिक का Registration Numberभी पता नहीं है! तो आप अपने CSCPortel से जाकर पंजीयन History के माध्यम से अपने द्वारा Onlineकिये गए सभी श्रमिक रजिस्ट्रेशन का विवरण देख सकते है!
फिर अपनी आवेदन संख्या व श्रमिक का मोबाइल नंबर दर्ज करें!
दिए गए Search Button पर क्लिक करें!
अगर आवश्यक हो तो आवेदन फॉर्म को प्रिंट करे!
CSC Vle कैसे देखें Shramik Labour Registration History
कभी कभी Labour Card के लिए आवेदन करवाने वाले मजदूरों से उनका Application Form Number/Shramik Registration Number गुम हो जाता है! या New आवेदन करते समय श्रमिक के Mobile Number तथा आपकी Computer Screen पर Registration Number नहीं दिखता है!तो आप नीचे बताये गए तरीके से अपने द्वारा रजिस्टर किये गए सभी मजदूरों के Registration Number, Name व Mobile Number, Photo आदि का विवरण देख सकते है!
Step By Step Vle Procedure for viewing Mazdoor Panjian Report
CSC Digital Sewa Portal को Login कर UPLMIS के portel पर जाएँ व CSC Login का चुनाव करें!