Table of Contents
CSC UIDAI Aadhaar Print Online
दोस्तों (CSC UIDAI Aadhaar Print Using Fingerprint)अगर आप एक CSC VLE है या आप एक साइबर कैफे संचालक है! अथवा एक आम नागरिक है! जिन्होंने अपना आधार कार्ड बनवा रखा है! तो आपके लिए बहुत अच्छी खबर है! कि अब अगर आपका या आपके परिवार में किसी व्यक्ति का आधार कार्ड खो जाता है! तो आप उसे बिना कही भाग दौड़ किए आसानी से अपने नजदीकी CSC Center से डाउनलोड करवा सकते है!
How To Print Aadhaar Card From CSC Login
दोस्तों अगर आप CSC के माध्यम से आधार कार्ड प्रिंट करने के तरीके के बारे में जानना चाहते है! तो आप नीचे दिए गए वीडियो को वाच करें!
Step By Step Aadhaar Print From CSC
- सबसे पहले https://registration.csc.gov.in/eaadhaarprint/ पर जाएँ!
- इसके बाद Login With Digital Seva के विकल्प का चयन करें!
- और अपना CSC Id और पासवर्ड भरें व Sign in करें!
- जानकारी साझा करने की अनुमति प्रदान करने के लिए Yes करें!
- अथवा आधार डाउनलोड प्रोसेस के लिए यहाँ क्लिक करें!
- अब अगली स्क्रीन पर आपके सामने Buy PAC Code Window खुलेगी!
- जहाँ आपका UIDAI Portal का आईडी पासवर्ड लिखा रहेगा!
- वहां Buy Pack Code पर क्लिक कर अपने CSC Wallet से पेमेंट करें!
- और प्राप्त PAC Code के द्वारा अब UIDAI Portal को लॉग इन करने के लिए यहाँ क्लिक करें!
- पोर्टल को लॉग इन कर अपना आधार कार्ड डाउनलोड करें!
नोट: पोर्टल को लॉग इन करने हेतु पासवर्ड आप अपने आधार के जरिये OTP भी प्राप्त कर सकते है!
CSC UIDAI Aadhaar Print Using Fingerprint Online
CSC द्वारा उपरोक्त के संबंध में VLE को की गई वार्ता नीचे संलग्र है! जिसमे बहुत जल्द सभी Vles के माध्यम से आधार रीप्रिंट KYC PVC प्रिंट, डेमोग्राफिक अपडेट, व फिंगरप्रिंट के जरिये आधार प्रिंट को बहुत जल्द CSC के माध्यम से किए जाने के विषय में जानकारी दी गयी है! और Vle को CSC के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा आधार कार्ड का काम करने का अनुरोध किया गया है!
VLE GOOD NEWS, UNDER CSC AADHAAR PRINT, AND CORRECTION
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने CSC को आधार ई-आधार प्रिंटिंग की सुविधा अब कॉमन सर्विस सेंटर पर करने की अनुमति प्रदान की है! आप सभी VLE अब किसी भी निवासी का ई-आधार रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त कर सकते है! संभावना है! कि कुछ महीनों में आप और भी सरल माध्यम से ई-आधार प्रिंट कर पाएंगे! अतः आप सभी से अनुरोध है! कि आप अधिक ई-आधार प्रिंट करें! और सुविधा का लाभ खुद भी लें और अपने निवासी को भी दें!
यह भी देंखे: https://https://cscdigitalseva.org/uidai-aadhar-card
VLE को मिलेंगी बहुत जल्द ये सुविधाएँ
अगर आप ऐसा करते है! तो और भी आधार से सम्बंधित सेवा (जैसे आधार रीप्रिंट, KYC PVC प्रिंट, डेमोग्राफिक अपडेट, आधार संसोधन, फिंगर प्रिंट द्वारा आधार प्रिंट) भी जुड़ते जाने की संभावनाएं है!
Vle को क्या करना होगा
नोट: आपको रोजाना कम से कम 2 पैक कोड पोर्टल डाउनलोड करना है! पैक कोड डाउनलोड संख्या के आधार पर ही आपको आगे की सुविधा प्रदान की जाएगी! इन पैक कोड का उपयोग आधार डाउनलोड करने के लिए कभी भी कर सकते है! जब तक आप कोड का उपयोग आधार डाउनलोड के लिए नहीं करेंगे! तब तक इनकी बैधता खत्म नहीं होगी!
Vle Aadhaar Print का काम कैसे करें
अगर आप एक CSC VLE है! और आप CSC के माध्यम से आधार प्रिंट का काम करना चाहते है! तो आप नेचे दिए गए लिंक का प्रयोग कर लॉग इन कर सकते है! और अगर आपका आईडी पासवर्ड not registered बता रहा है! तो आप अपने राज्य के CSC UIDAI Aadhaar Team/ CSC DM से बात कर सकते है! ई-आधार प्रिंट करने के लिए नीचे दिए लिंक पर पंजीकरण करें!
नोट : ई-आधार प्रिंट करने से सम्बंधित किसी भी तरह की जानकारी आप नीचे दिए गए मोबाइल/ ईमेल पर संपर्क कर सकते है! या लिंक पर दर्ज करें!- https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLScQIQV4aS44tMfrCpw6FbLaaEB1-U5BmYNWxRdWr-Z7RHWOCA/viewform
अपने राज्य के CSC अधिकारी की जानकारी हेतु: https://bankmitra.csccloud.in/lead/fi-contacts.php
CSC UIDAI Aadhaar Download पोर्टल का Id Password
https://registration.csc.gov.in/eaadhaarprint/eAadhaarPACCodeUserManual.pdf
ई-आधार प्रिंट सेवा अब सक्रीय हो गई है! जिसके लिए यूजर आईडी-आपका आधार नंबर है और पासवर्ड admin है!
PAC Code खरीदने के लिए लिंक: https://registration.csc.gov.in/eaadhaarprint/
ई-आधार को डाउनलोड करने के लिए लिंक: https://eassisted.uidai.gov.in/
Gaurav Tyagi-9650747997-email-gaurav.tyagi19@nic.in
Anurag Singh-7054513111-email-anurag.singh@csc.gov.in(U.P. Only)