CSC UCL Aadhaar Center Apply Online Consent Form Download

//

CSC UCL Aadhaar Center

CSC UCL Aadhaar Center Apply Online Consent Form Download, दोस्तों अगर आप CSC Aadhaar Center खोलना चाहते है! तो आपको UCL Consent Form भर के सबमिट करना अनिवार्य है! ताकि आपका Aadhaar Operator / Supervisor Credential बनाया जा सके! CSC UCL Consent Form Basically इसलिए लिया जाता है! ताकि ऑपरेटर अथवा सुपरवाइजर की बिना मर्जी उसका Sify Certificate किसी अन्य संस्था के साथ न मैप किया जाए! इस फॉर्म में Aadhaar Operator / Supervisor यह घोषणा करता है! की वह सम्बंधित कंपनी में आधार सुपरवाइजर व ऑपरेटर के रूप में कार्य करने व उसकी ऑपरेटर आईडी को सम्बंधित एजेंसी में मैप करने की अनुमति देता है!

Download UCL Consent Form: Click Here

Sample CSC UCL Consent Form: Click Here

यह भी पढ़े: CSC Aganwadi Data Entry Work

Important Link: How to Apply CSC Aadhaar Update Center

CSC Aadhaar UCl Consent Form Important Update

प्रिय vle, आपको सूचित किया जाता है की आधार ucl एक्टिवेशन की सर्विस लाइव की जा रही है अत यदि अपने अब तक ucl का रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर नहीं किया है तो निचे दिए लिंक को जल्द से जल्द भर दे यदि आप लिंक नहीं भरते है तो आपका फॉर्म अस्वीकार कर दिया जायेगा यदि अपने रजिस्ट्रेशन कर रखा है! तो

अटैचमेंट में दिए कंसेंट फॉर्म को जल्द से जल्द भर कर हमें भेज दे ध्यान दे कंसेंट फॉर्म दिए प्रारूप में ढंग भरा होना चाहिये यदि फॉर्म पूर्ण न पाये गया तो इस दशा में निरस्त कर दिया जायेगा सभी पन्ने पर सुपरवाइजर का हस्ताक्षर अनिवार्य है एव फोटो भी स्व हस्ताक्षरित होनी चाहिये(आधार कंसल्ट फॉर्म अपलोड link ईमेल के लास्ट में दिया है)

समस्त कंसेंट फॉर्म कल १२ बजे तक भेज दे

ucl रजिस्ट्रेशन लिंक-https://eseva.csccloud.in/ucl/Default.aspx

१-पुलिस वेरिफिकेशन ३ महीने से पूर्व का नहीं मान्य है यदि अभी नहीं है तो अप्लाई कर दे एव उसकी स्लिप संलग्न करे

2-सुपरवाइजर सर्टिफिकेट साथ में अत्ताचेमेंट होना चाहिये

३-E-आधार की सॉफ्ट कॉपी भी संलग्न करनी है

4-सैंपल फॉर्म मेल में attach है उसी प्रकार भरना है

५-समस्त दस्तावेज की एक पीडीऍफ़ फाइल बना कर अपलोड करे(Police verification,Consent form,supervisor Certificate,EAadhaar)

आवश्यक निर्देश

१-ब्रॉडबैंड कनेक्शन के साथ static Ip अनिवार्य है(यदि आपके पास नहीं है तो जल्द से जल्द कनेक्शन करवाले

2-हार्डवेयर में (सिंगल आईरिस एव सिंगल फिंगर डिवाइस)

३-सेण्टर पर कैमरा एव अन्य बताये गए उपकरण अनिवार्य है

४-कंसेंट फॉर्म vle का ही मान्य होगा

EA code-2906

EA Name- CSC Bank BC

Registrar Code-221

Registrar Name- CSC e Gov

कंसल्ट फॉर्म upload link-   shorturl.at/qINRS

Thanks & Regards

Anurag Singh

UCL Static IP For CSC Aadhaar UCL Center

दोस्तों अगर आप CSC CENTER खोलने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर रहे है! तो यह जरुर ध्यान रखे की आपके सेण्टर पर BSNL Brodband अथवा किसी अन्य सेवा प्रदाता के पास से Static Ip Address के लिए Apply करना आवश्यक है! तो आगे जानकारी देने से पहले हम आपको बता देते है! की आईपी एड्रेस दो प्रकार का होता है!

Dynamic IP:

सामान्यतः हम सब अपने मोबाइल अथवा ब्राड बैंड से जो इन्टरनेट यूज़ करते है! वह Dynamic Ip होता है! जो समय व लोकेशन के हिसाब से बदल सकता है! या बदलता रहता है! किन्तु इसके आलावा एक और तरह का आईपी एड्रेस होता है! जिसे स्टैटिक आईपी कहते है!

Static Ip

यह एक प्रकार का ऐसा IP Address होता है! जो सामन्यतः सरकारी दफ्तरों बैंक आदि में उपयोग किया जाता है! जिसके माध्यम से उस IP एड्रेस पर पर किये गए कामो की निगरानी की जा सकती है! व बहुत से वेबसाइट व सर्वर लिंक ऐसे भी होते है! जो किसी बिना पंजीकृत Ip एड्रेस के नहीं खोले जा सकते है! क्यूंकि उनका एक्सेस कुछ ख़ास आईपी एड्रेस पर ही खोलने का होता है!

CSC AAdhaar UCL में Static IP की क्या जरुरत है

दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है की 2017 में सी एस सी आधार केन्द्रों पर आधार में छेड़ छाड़ आदि के आरोपों के कारण सी एस सी से आधार का काम छीन गया था! जिसमें मुख्य वजह यह थी की Dynamic ID के कारण दोसियो को पकड़ना थोडा मुस्किल होता था! किन्तु नयी Static Ip Address का कांसेप्ट लाया गया है! क्यूंकि इससे जो भी आधार केन्द्र चला रहा है! उसका IP Address UIDAI के Database में स्टोर हो जायेगा! और सिर्फ उसी IP Address से ही डाटा अपलोड व एक्सेस किया जा सकता है! जिससे फर्जीवाड़े की सम्भावना कम होती है! और गड़बड़ी करने वाले को पकड़ना बहुत आसान हो जाता है!

Static IP से CSC Center पर क्या फरक पड़ेगा?

CSC Static IP क्यूंकि ब्राड बैंक कनेक्शन पर ही मिलता है! इसलिए अब CSC Aadhaar UCL Center केवल पंजीकृत सेण्टर पर ही चलाया जा सकता है!

क्या Static Ip लेने के लिए क्या कुछ अलग से पैसे देने पड़ते है

जी हा! Static Ip Address के लिए आपको अपने इन्टरनेट सेवा प्रदाता से बात करनि होती है! और अगर आपने अभी तक ब्राडबैनड कनेक्शन के साथ लगभाग 1500-2000 रूपये का शुल्क अलग से देना होता है!

Broadband Service with Static IP Provider In India

  • Airtel Broadband / Leased Line Connection: Apply Online Link
  • Excitel Broadband Plans
  • BSNL Broadband
  • Sikka Broadband
  • MTNL Broadband
  • SITI Cable Broadband
  • Spectra Broadband
  • Gigatel Broadband
  • ACT Fibernet Broadband Plans
  • Tikona Broadband
  • Bharat Net
  • BBNL
  • Wifi Chaupal

35 thoughts on “CSC UCL Aadhaar Center Apply Online Consent Form Download”

  1. Sir hm Aadhaar ka Exam nhi de paye hai …Date mila tha 15.07.2020 ko lekin Covid 19 ke वजह से Date 28.07.2020 ko mila hai sir ……इसमे हम कैसे भरें सर…..=

    Reply
    • सर मैं अपने सी,एस,सी आईडी से दूसरे का आधार आपरेटर सार्टीफिकेट लगा कर आधार सेन्टर के लिए लिए राजिस्टेशन किया हूं मैं अपना खुद का सार्टीफिकेट लगाना चाहते हैं राजिस्टेशन फार्म नहीं खुल रहा आल रेडी रजिस्ट्रेशन बता रहा करता करें

      Reply
  2. सर हमने 1महीने पहले ucl registration किया किया है अभी तक कोई मेल नही आया।

    Reply
  3. Whether operater/superviser certificate require for UCL application can we submit later after exam given because many CSC have not above certificate I had apply for above exam

    Reply
  4. Sir Mera Aadhar enrollment center hai to kya bsnl fiber net or static IP bhi hai Aadhar k data upload Nahi ho rahe ta kya Karna chyiye muje

    Reply
  5. WiFi chaupal wale vle ko adhar ka kaam milega ki nahi, Wifi chaupal team bol rahe isme static IP nahi milti hai Sir bataiye Please

    Reply
  6. सर हमने 2 महीने पहले ucl registration किया किया है अभी तक कोई मेल नही आया। सर ucl registration का STATUS कैसे चेक करे

    Reply
  7. Sir my UCL could not start due to static IP. I have contacted BSNL, Airtel and a local IP provider Raftaar. BSNL an airtel shows unavailable and Raftaar signal not found. What I can do now. Kindly guide me

    Reply
  8. Sir my UCL could not start due to static IP. I have contacted BSNL, Airtel and a local IP provider Raftaar. BSNL an airtel shows unavailable and Raftaar signal not found. What I can do now. My CSC is functional at rural in sonipat Ganaur Haryana. Kindly guide me

    Reply
  9. Bc ke liye apply kiya tha last 5 month se but abhi bhi application process me dikha raha h kya kare kya BC ke bina UCL apply ni kar sakte plz reply or email me.

    Reply
  10. सर मेरा कंसल्ट फॉर्म लखनऊ ऑफिस पहुंचे 2 महीने से ऊपर हो गया है लेकिन अभी तक credential नहीं बन पाया। मेरा ID NO – NO117431
    NAME – ARUN KUMAR
    MO NO – 7843998157
    VARANASI UP
    plz help me

    Reply
  11. SIR JI UCL RAGISTRATION KI APPLICATION DIYE GUYE 4 MOUNTH HO GAYA PAR ABHI BHI UCL CHALOO NAHI HO RAHA HAI ANURAG SIR BAAT HUI TO BOLE ABHI NAHI AAYA HAI AAP KA KAHAN SE HELP MIL SAKTI HAI KIYA PAISA DENA PADEGA TAB HOGA

    Reply
  12. UCL MERA START NAHI HO RAH STATIC IP BHEJE ONE MONTH SE JYADA HO GAYA HAI . LATTER BHI MAIL KIYA HAI >PLZ HELP ME
    अनुराग जी नमस्कार ,
    जैसा की आप को अवगत कराना है की मै दिनांक
    19/09/2020 को static ip आप और गौरव त्यागी जी को कंसेंट फॉर्म भर के भेज
    दिया है | लेकिन आज तक मेरी ucl machin ragistred नहीं हुआ है क्या कारण
    है यदि इप में कोई दिक्कत है तो कृपा mail या फ़ोन से अवगत कराये क्योकि
    broadband connection लेने में हम vle का काफी पैसा खर्च हो गया है
    ग्रामीण क्षेत्र है | एक महीने से ज्यादा हो गया बिना ucl work किये
    ब्रॉडबैंड का विल भी जमा करना पड़ रहा है | हम vle का कही सुनवाई भी नहीं
    हो रहा है |
    अतः आप से निवेदन है की हम vle का ucl machin ragistred जल्द से जल्द
    करने की कृपा करे |

    Reply
  13. मैंने ucl registration अप्लाई किये 6 माह से अधिक समय हो गया है अभी तक कोई रेस्पांस नही मिला ना। ही मेल आया।

    Reply

Leave a Comment