Table of Contents
CSC Tele law plv
CSC Tele Law plv and vle Registration ,salary and work process: दोस्तों अगर आप एक csc vle है ! तो आप सभी के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है !कि अब सभी एक्टिव csc vle -csc Tele law scheme के भीतर काम कर सकते है! या जिनका किसी प्रकार से शोषण किया जा रहा है! वे इस सेवा के जरिये निशुल्क या १ रूपये का भुगतान करके दिल्ली /राज्य स्तर पर बैठे ! वकील से बिना मोती रकम खर्च किये कानूनी सलाह ले सकते है !और सही सलाह पाकर अपनी समस्या का निवारण करवा सकते है!
CSC Tele Law Plv
मित्रो भारत सरकार द्वारा प्रत्येक Common sevice Center पर न्याय विभाग कि तरफ से एक paira Legal volnteer की नियुक्ति की गयी है ! जो गांवो में जाकर अथवा csc केंद्र पर बैठ कर !लोगो की समस्या सुनेगे व उनकी सिकायत अथवा वकील से कानूनी सलाह दिलाने के लिए !नजदीकी CSC VLE के सेण्टर पर ले जाकर उसका रजिस्ट्रेशन करवाएंगे !जिससे सम्बंधित अधिकारी -police आदि के सामने प्रार्थी की शिकायत आदि पंजीकृत करने में सहयोग कर सकते है ! जिसके लिए उन्हें सरकार की तरफ से हर माह एक निर्धारित मान देय भी दिया जायेगा !
अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये विडिओ को watch करे
Tele Law PLV Registration
इस योजना के शुरुआती में सभी चयनित vles के csc center पर एक -एक plv न्याय विभाग भारत सरकार की तरफ से नियुक्ति किये गये थे ! किन्तु अभी सभी csc vle को new plv registration का आप्शन दे दिया गया है ! जिसके माध्यम से वे अपने गांव में रहने वाले किसी समाज सेवी ! csc Operator अथवा plv को अपने यहाँ As A CSC Law PLV add कर सकते है !जिससे महिलाओ को वरीयता दिया जाना अनिवार्य है
What is CV in PLV Registration
प्रत्येक vle को plv का पंजीकरण करने के समय उनका CV जैसे कही जॉब के लिए आवेदन करने के समय अपना बायो डाटा बनवाते है! plv बनाये जा रहे व्यक्ति का बायो डाटा अपलोड करना होता है
CV Format for PLV Registration in Tele Law
यह भी देंखे: https://https://cscdigitalseva.org/csc-registration-online
Tele Law PLV Salary
इस समय में csc vle द्वारा पंजीकृत किये गये सभी PLV -Paira Legal Volunteer को csc /की तरफ से हर माह 1500 रूपये का मासिक मानदेय दिया जायेगा! यदि PLV CSC की तरफ से नियुक्त किया गया है! तो उसका पेमेंट CSC Vle के Digipay Wallet में आयेगा! और यदि SALSA की तरफ से नियुक्त किया गया है! न्याय विभाग द्वारा डायरेक्ट PLV के खाते में भुगतान किया जाता है!
ROLE OF PLV IN CSC TELE LAW
- गाँव -गाँव में भ्रमण कर परेशान लोगो तक सलाह दिलाना
- परेशानी को लिखना अथवा उनकी शिकायत कर व वकील से कानूनी सलाह दिलाना
- कानूनी सलाह मिलने के बाद आगे कि प्रक्रिया में आवेदन कि मद्दद करना
- यदि आवश्यक हो सम्बंधित अधिकारी के समक्ष उन्हें अपनी बात प्रस्तुत करने में सहायता या उनको मदद करना
इनको मिलेगी मुफ्त कानूनी सहायता
CSC Tele Law में वकील से पूछे जाने वाले सवाल
Role of CSC Vle in Tele Law
- plv द्वारा लाये गये cases को computer पर दर्ज करना
- PLV को सेण्टर पर बैठने कि जगह देना
- उन्हें वकील से बात करने में मदद करना
- वकील से बात चित के समय उन्हें अकेला छोड़ना ताकि वे बिना झिझक अपनी बात रख सके
- सेण्टर पर आने वाले लोगो को इस योजना के बारे में जानकारी देना
How To Registration For CSC Tele Law
- सबसे पहले https://www.tele-law.in/ पर जाएँ!
- इसके बाद CSC Id और Password से Login करें!
- Register New PLV/ Vle
- and Register New Case On Portal