CSC Se Kisan Credit Card Kaise Banayen अब ऐसे बनाएं CSC से किसान क्रेडिट कार्ड

//

CSC Se Kisan Credit Card Kaise Banayen

CSC Se Kisan Credit Card Kaise Banayen: दोस्तों अगर अब कोई किसान किसान कार्ड KCC और Loan के लिए आवेदन करना चाहता है! तो अब बैंक से साथ साथ अपने नजदीकी के CSC से भी आवेदन कर सकता है! क्योंकि Kisan Credit Card (KCC) Registration सीएससी के लिए Online कर दिया गया है! भारत सरकार ने किसानों को आसानी से ऋण उपलब्ध हो सकें! इसके लिए Pm Kisan के सभी लाभार्थियों को किसान क्रेडिट (KCC) देने की योजना की शुरुआत की है! इस किसान क्रेडिट कार्ड से किसानों को समय पर ऋण उपलब्ध हो जाता है!

अब ऐसे बनाएं CSC से किसान क्रेडिट कार्ड

Kisan Credit Card

Kisan Credit Card से 3 लाख तक वह लोन ले सकता है! जिस पर 7% की दर से ब्याज लगता है! लेकिन अगर किसान समय से पुनर्भुगतान करता है! तो सरकार द्वारा इस पर 3% की सब्सिडी दी जाती है! जिसे किसान को अधिकतम 4 प्रतिशत ही ब्याज लगता है! साथ ही अब पशुपालन और मत्स्य पालन करने वाले किसानों के लिए भी किसान क्रेडिट कार्ड और लोन दिया जाता है! जिससे किसान बीज, खेती पशुपालन, मत्स्य पालन और अपनी जरूरत से सम्बन्धित कार्य कर सकता है! इस योजना के तहत अगर किसान अधिक मात्रा में ऋण लेता है! तो किसानों को अपनी जमीन बैंकों के पास गिरवी रखनी होती है!

Kisan Credit Card Kya Hai

एक बार किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बन जाने के बाद 5 साल तक वैध माना जाता है! इस नए किसान क्रेडिट कार्ड योजना में Pm Kisan लाभार्थियों तथा पात्र किसानों को उनकी सहमति प्राप्त करने के बाद सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के लिए भी सहमति दे सकते है!

Documents Required for Kisan Credit Card

  • विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र
  • पहचान का प्रमाण पत्र- मतदाता पहचान पत्र/ पैन कार्ड/ पासपोर्ट/आधार कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस आदि!
  • पता का प्रमाण-आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र आदि!
  • LPC Certificate या जमीन का नया रसीद
  • एफिडेविट-बैंक में मांगने पर
  • अगर पहले की लोन लिया है तो उसका रिकॉर्ड

केसीसी योजना का उदेश्य

भारत के किसानों का जीवन स्तर ऊपर उठाने और उनकी किसानों को गरीबी दूर करने के लिए इस KCC Yojana को लाया गया है! Kisan Credit Card पाने वाले किसान को व्यक्तिगत बीमा भी दिया जाता है! जिससे अगर किसी कारण बस एक्सीडेंट हो जाता है! और ऐसे में उसकी मृत्यु हो जाती है! तो परिवार को 50 हजार रूपये और चोट आने से विकलांग होने पर 25 हजार रूपये दिया जाता है!

Benefits of Kisan Credit Card

  • कटाई उपरांत खर्च का वहन
  • बाजार ऋण की अदायगी
  • कृषि संबंधी अन्य कार्यों में आवश्यक खर्चे का वहन
  • कृषक दुर्घटना बीमा योजना से आच्छादन
  • 3 लाख रु तक के ऋण राशि के लिए 2 % प्रति वर्ष की दर से ब्याज छूट उपलब्ध है!
  • कृषि ऋण के समय से अदायगी पर प्रदेश / भारत सरकार द्वारा घोषित ब्याज दरों में कटौती का लाभ!
  • किसान क्रेडिट कार्ड से फसल बीमा योजनाओं, प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना एवं पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा के अंतर्गत अधिसूचित फसलों के लिए, लिए गए फसली ऋण अनिवार्य आधार पर कवर!

यह भी देखें: https://https://cscdigitalseva.org/bihar-ration-card-new-update

Kisan Credit Card Online Application From CSC

  • CSC से किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन करने के लिए सबसे पहले https://eseva.csccloud.in/kcc/Default.aspx पर जाना होगा!

Kisan Credit Card Online Application From CSC

  • Official Website पर जाने के बाद आपको Apply New KCC का Option दिखेगा! जिस पर आपको क्लिक करना है!
  • Apply New KCC पर क्लिक करने के बाद CSC Id से Login करने के लिए कहा जायेगा!
  • Login हो जाने के बाद आधार नंबर मांगा जाता है! जिस भी किसान का आवेदन करना चाहते है! उस पर किसान का आधार कार्ड नंबर दे कर Submit करना होता है!
  • जिसके बाद एक फॉर्म खुलेगा! जिसमे सभी जानकारी भरना होगा! और अंत में Submit Details पर क्लिक करना होगा!
  • अगले पेज में CSC Wallet से Payment करने के कहा जायेगा! साथ ही 35.40 आवेदन चार्ज भी बताया जायेगा!
  • CSC को अपने वॉलेट से 12.60 पैसा करना होगा! बाकि पैसा CSC अपने सर्विस के रूप में रख सकते है!

Leave a Comment